Ajay Devgn इस साल धड़ा-धड़ फिल्में ला रहे हैं. इस साल अभी तक उनकी तीन फिल्मेंरिलीज़ हो चुकी हैं. Shaitaan, Maidaan और Auron Mein Kahan Dum Tha. उनकी आगामीफिल्मों की लिस्ट भी लंबी-चौड़ी है. जिसमें सीक्वल्स भी भर-भर कर शामिल हैं. फिरचाहे वो Singham Again हो, De De Pyaar De 2 या Son of Sardaar 2. ताज़ा जानकारी येहै कि 'सन ऑफ सरदार 2' मल्टी स्टारर फिल्म होने वाली है. जिसमें एक नहीं, दो नहींबल्कि 11 एक्टर्स होंगे. वो कौन हैं, जानने के लिए देखें वीडियो-