कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. कुछ महीने पहले फिल्म से एकक्लिप रिलीज़ की गई थी. जहां हम देखते हैं कि कपिल का किरदार एक फूड डिलीवरी बॉय काहै. घर चलाने के लिए ऐसा कर रहा है. उसकी पत्नी भी मदद करने के लिए काम करना चाहतीहै. लेकिन वो मना करता है. शायद पत्नी का काम करना उसके अहंकार को चुभ रहा है. खैरट्रेलर में हम मानस की पूरी दुनिया देखते हैं. मानस कपिल के किरदार का नाम है.देखिए वीडियो.