बर्फ में लिपटे 'फितूर' का पहला गाना रिलीज
गाना लिखा है स्वानंद किरकिरे ने. गाया है अरिजीत सिंह ने
Advertisement

फोटो - thelallantop
जिंदगी ने की है कैसी साजिशें पूरी हुई दिल की वो फरमाइशें मांगी दुआ इक तुझ तक जा पहुंची परवरदिगाराकैसे सुनी तूने इतनी खामोशी ओ परवरदिगारा ये फितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब ये फितूर मेरा रहमत तेरी ओ परवरदिगाराधीमे-धीमे जल रही थीं ख्वाहिशें दिल में दबी घुट रही फरमाइशें बनके धुआं वो तुझ तक जा पहुंची परवरदिगारादीवानगी की हद मैंने नोची ओ परवरदिगारा ये फितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब ये फितूर मेरा चाहत तेरी परवरदिगारा