The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Yeh Fitoor Mera Fitoor first song released featuring Aditya Roy Kapoor, Katrina Kaif singer Arijit Singh music Amit Trivedi

बर्फ में लिपटे 'फितूर' का पहला गाना रिलीज

गाना लिखा है स्वानंद किरकिरे ने. गाया है अरिजीत सिंह ने

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशीष मिश्रा
7 जनवरी 2016 (Updated: 7 जनवरी 2016, 11:26 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
डायरेक्टर अभिषेक कपूर की बर्फ में लिपटी नई फिल्म आ रही है 'फितूर'. ट्रेलर देखकर हम बमबम हो चुके थे. कहो कैटरीना किसे नहीं सुहाती? साथ में हैं आदित्य राय कपूर. आशिकी-2 वाले. जिनको देख थर्ड इयर में कई बालक इश्क में डूब के मरने टाइप्स बातें करने लग गए थे. तो फितूर का एक गाना आज आया है. गाए हैं वही. जो आजकल अपने बॉलीवुड का हर दूसरा गाना गाते हैं. अरिजीत सिंह. म्यूजिक दिए हैं अमित त्रिवेदी. गाना लिखे हैं भिया स्वानंद किरकिरे. आप तो देखो-सुनो गाना. https://www.youtube.com/watch?v=Iqu_W5W4YO4&feature=youtu.बे
जिंदगी ने की है कैसी साजिशें पूरी हुई दिल की वो फरमाइशें मांगी दुआ इक तुझ तक जा पहुंची परवरदिगाराकैसे सुनी तूने इतनी खामोशी ओ परवरदिगारा ये फितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब ये फितूर मेरा रहमत तेरी ओ परवरदिगाराधीमे-धीमे जल रही थीं ख्वाहिशें दिल में दबी घुट रही फरमाइशें बनके धुआं वो तुझ तक जा पहुंची परवरदिगारादीवानगी की हद मैंने नोची ओ परवरदिगारा ये फितूर मेरा लाया मुझको है तेरे करीब ये फितूर मेरा चाहत तेरी परवरदिगारा

Advertisement