The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • When Shah Rukh Khan and Leonardo Di Caprio were about to work in Martin Scorsese film

जब शाहरुख हॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर और सबसे बड़े स्टार के साथ फिल्म बनाने वाले थे

"शाहरुख को लगा कि इस फिल्म में कंट्रोल पूरी तरह से उनके हाथ में नहीं होगा. मुझे लगता है कि वो आइडिया से सहज नहीं थे".

Advertisement
shah rukh khan martin scorsese movie leonardo di caprio
फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि कहानी तैयार थी लेकिन दोनों एक्टर्स ने अपने हाथ पीछे खींच लिए.
pic
यमन
27 जुलाई 2023 (Updated: 27 जुलाई 2023, 07:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2011. खबर आई कि Shah Rukh Khan अपना हॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. इंटरनेशनल सिनेमा के कद्दावर Martin Scorsese और Leonardo DiCaprio इसका हिस्सा होने वाले थे. फिल्म का नाम था Xtreme City. शाहरुख यहां डॉन बनने वाले थे. शाहरुख, मार्टिन स्कॉरसेज़ी और पॉल श्रेडर की एक फोटो सोशल मीडिया पर घूमती रहती है. NDTV की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक ये लोग फिल्म पर चर्चा के लिए मिले थे. उसी दौरान ये फोटो खींची गई.    

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पॉल के साथ मिलकर मुश्ताक शेख भी ये फिल्म लिख रहे थे. उन्होंने NDTV को दिए इंटरव्यू में बताया,

हम सभी काफी उत्साहित हैं. मार्टिन को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई और ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है. इंशाल्लाह, यहां से सब सही जाए. 

मुश्ताक ने PTI को दिए इंटरव्यू में बताया था कि ये क्रॉस-कल्चरल थ्रिलर फिल्म होने वाली है. कहानी में इंडियन और अमेरिकन प्रोटैगनिस्ट को पूरी तरह से बैलेंस किया गया है. मुश्ताक शेख ने आगे जोड़ा कि ये एक कॉम्प्लेक्स फिल्म होने वाली है. शाहरुख और मार्टिन मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले थे. सब कुछ फुल फ्लो पर चल रहा था. लेकिन फिर अचानक से गाड़ी के चक्के जम गए. Xtreme City की पहली खबर बाहर आने के दो साल बाद क्लियर होता है कि ये फिल्म नहीं बनने वाली.    

इस फिल्म को बनाने वाले थे पॉल श्रेडर. उन्होंने मार्टिन स्कॉरसेज़ी के लिए ‘टैक्सी ड्राइवर’ जैसी कल्ट फिल्म लिखी थी. खुद आगे चलकर First Reformed नाम की फिल्म डायरेक्ट की. पॉल ने साल 2013 में Xtreme City न बन पाने की वजह बताई. उन्होंने ओपन मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में कहा कि शाहरुख पूरा कंट्रोल चाहते थे. वो न मिलने पर उन्होंने फिल्म से हाथ खींचना बेहतर समझा. उनका पूरा जवाब था,  

मुझे नहीं लगता कि शाहरुख उस फिल्म को बनाना चाहते थे. वो पूरी तरह से उन पर निर्भर करती थी. मुझे लगा था कि वो ऐसी इंटरनेशनल फिल्म करने में सहज नहीं होंगे जिसे वो कंट्रोल नहीं कर सकते. शाहरुख जो कुछ भी करते हैं, उस पर पूरा कंट्रोल रखते हैं. और अगर वो इंटरनेशनल लेवल पर कुछ करते, तो उनके पास वैसा कंट्रोल नहीं होता. हमारे पास एक स्क्रिप्ट है. हमने उसके लिए पूरा पैसा भी भर दिया था. हमारी शाहरुख और लियो से मीटिंग भी हुई. लेकिन उन दोनों में से किसी ने भी कोई कमिटमेंट नहीं की. हम सभी इंतज़ार करते रह गए. लेकिन वो फिल्म कभी बन ही नहीं पाई. 

बताया जाता है कि शाहरुख के बाहर हो जाने के बाद पॉल ने सलमान खान को अप्रोच किया. उनसे शुरुआती बातचीत छिड़ी. बस वो किसी प्रोडक्टिव दिशा में आगे नहीं बढ़ पाई. Xtreme City हमेशा के लिए डिब्बाबंद पड़ गई.   

वीडियो: जवान में शाहरुख खान के किरदारों की कहानी क्या होगी, इसका पूरा कच्चा-चिट्ठा बाहर आ गया

Advertisement