The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Vijay Deverakonda used to make fun of Hindi language and then worked in Liger- Malobika Bannerjee

विजय देवरकोंडा के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस ने बताया- 'विजय हिंदी का मज़ाक उड़ाते थे, फिर 'लाइगर' की'

'अर्जुन रेड्डी' की रिलीज़ के बाद मलोबिका ने विजय देवरकोंडा के साथ एक गाना किया था. वहीं हुई थी ये घटना.

Advertisement
vijay deverakonda, malobika bannerjee
एक फोटोशूट के दौरान विजय देवरकोंडा. दूसरी तरफ 'नी वेंकले नदीची' गाने के एक सीन में मलोबिका और विजय.
pic
श्वेतांक
27 अक्तूबर 2022 (Updated: 27 अक्तूबर 2022, 02:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बंगाली एक्ट्रेस हैं मलोबिका बैनर्जी. उन्होंने विजय देवरकोंडा के साथ भी एक म्यूज़िक वीडियो में काम किया हुआ. हालिया इंटरव्यू में मलोबिका ने कहा है कि विजय देवरकोंडा हिंदी भाषा का मज़ाक उड़ाते थे. फिर उन्होंने खुद 'लाइगर' में काम किया. इसे विजय का बॉलीवुड डेब्यू बताया गया था. जब इस फिल्म का प्रोमो आया, मलोबिका ने विजय को मैसेज भी किया था. 'लाइगर' बड़े तामझाम के साथ रिलीज़ की गई थी. मगर बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटी.

मलोबिका और विजय ने 'नी वेंकले नदीची' (Nee Venakale Nadichi) नाम के म्यूज़िक वीडियो में साथ काम किया था. ये गाना 19 नवंबर, 2018 को रिलीज़ किया गया था. इस गाने की शूटिंग के दौरान विजय के साथ अपने अनुभवों पर बात करते हुए मलोबिका ने न्यूज़ 18 से कहा-

''जब हम इस गाने की शूटिंग कर रहे थे, तब विजय को हिंदी नहीं आती थी. मगर मैं हिंदी में ही बात करना पसंद करती हूं. मैं विजय के साथ हिंदी में बात करने की कोशिश कर रही थी. मगर वो उस पर हंस रहे थे. उन्होंने हिंदी का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि उन्हें ये भाषा समझ नहीं आती. ये उनके लिए हिब्रू जैसा है. उन्होंने मेरे साथ तेलुगु में बात करना शुरू कर दिया. फिर मैंने लाइगर का टीज़र देखा. मैं इस बात पर हैरान थी कि वो उस लैंग्वेज का मज़ाक उड़ाने के बाद हिंदी फिल्म में काम कर रहे हैं. हालांकि इस सबके बावजूद मैं ये बताना चाहती हूं कि वो अच्छे इंसान हैं. और प्रोफेशनल भी.''

इस बातचीत में मलोबिका से आगे पूछा गया कि ये बात उन्होंने तब क्यों नहीं बताई, जब विजय की 'लाइगर' आने वाली थी. इसके जवाब में उन्होंने कहा-

''जब फिल्म (लाइगर) का प्रमोशन चल रहा था, तब मैं ये बात लोगों को बताना चाहती थी. मैं लोगों से कहना चाहती थी कि कैसे विजय हिंदी भाषा का मज़ाक उड़ाते थे और अब खुद हिंदी फिल्म में काम कर रहे हैं. मगर मुझे लगा कि वो मेरे अच्छे दोस्त हैं. इसलिए मैंने कुछ नहीं कहा. हालांकि मैंने उन्हें मैसेज करके कहा था 'वेलकम टु बॉलीवुड'. साथ ही मैंने उनकी फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया था. फिर मुझे पता लगा कि फिल्म में उनके ज़्यादा हिंदी डायलॉग्स नहीं हैं.'' 

'लाइगर' में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे, राम्या कृष्णन और मकरंद देशपांडे जैसे एक्टर्स ने काम किया था. इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया था. 'लाइगर' को करण जौहर की कंपनी धर्मा ने प्रोड्यूस किया था. 80 से 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म के हिंदी वर्ज़न की कमाई 22 करोड़ रुपए के आसपास रही. जबकि देशभर से फिल्म ने 60 से 70 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसे साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में गिना गया.

वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- लाइगर

Advertisement