The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Vicky Kaushal to be part of yrf spy universe after Shahrukh, salman, alia

600 करोड़ी 'छावा' के बाद स्पाय यूनिवर्स की धमाकेदार फिल्म में विकी!

विकी कौशल के साथ एक बड़े स्केल की थ्रिलर फिल्म प्लान हो रही है.

Advertisement
vicky kaushal in spy universe
विकी कौशल जल्द ही आलिया, रणबीर के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में नज़र आएंगे.
pic
मेघना
11 जून 2025 (Updated: 11 जून 2025, 01:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

YRF की Spy Universe को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि Alia Bhatt के बाद अब इस यूनिवर्स से Vicky Kaushal जुड़ने जा रहे हैं. विकी के साथ आदित्य चोपड़ा एक हाई-ऑक्टेन थ्रिलर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल तक ये फिल्म फ्लोर पर भी जा सकती है.

स्पाय यूनिवर्स से अब तक कई बड़े सितारों के नाम जुड़ चुके हैं. शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन के बाद अब आलिया भट्ट और जूनियर NTR भी इस यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं. शाहरुख खान की 'पठान', सलमान खान की 'टाइगर' फ्रैंचाइज़ और ऋतिक रोशन की 'वॉर' सीरीज़ स्पाय यूनिवर्स की सबसे पॉपुलर फिल्में हैं. अब 'वॉर 2' से जूनियर NTR और 'अल्फा' से आलिया भट्ट, स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा बन जाएंगी.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक अब आदित्य चोपड़ा, विकी कौशल से बातचीत कर रहे हैं. वो अपनी अगली स्पाय थ्रिलर फिल्म में विकी को कास्ट करना चाहते हैं. मिड डे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

''प्रोड्यूसर और एक्टर के बीच लंबे समय से बात चल रही है, और विकी इस यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहते हैं. हालांकि अभी बातें बहुत शुरुआती स्टेज में हैं मगर आइडिया ये है कि विकी के किरदार को नए तरीके से स्पाय यूनिवर्स में इंट्रोड्यूस किया जाए. मेकर्स का मानना है कि विकी कौशल अब एक बड़ी और स्टैंडअलोन फिल्म को लीड कर सकते हैं.''

हालांकि अभी तक मेकर्स या विकी कौशल की तरफ से इन खबरों पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता.

वैसे ' छावा' की सक्सेस के बाद विकी कौशल के पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स आ रहे हैं. ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी. विकी ने किसी प्रोजेक्ट के लिए अभी हां नहीं कहा है. इन दिनों वो संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर उनके को-स्टार्स हैं. ये फिल्म अगले साल रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड हैं. मगर खबरें हैं कि इस फिल्म के बनने में हो रही देरी की वजह से इसकी रिलीज़ आगे खिसकाई जा सकती है.

वीडियो: विकी कौशल की 'छावा' ने बनाया ये नया रिकॉर्ड

Advertisement