The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sunny Deol misquotes Lagaan box office collection while comparing it with Gadar Ek Prem Katha

सनी देओल ने 'लगान' की कमाई को 'गदर' का 2 परसेंट बताया और बुरी तरह ट्रोल कर दिए गए

'गदर 2' की कमाई के बाद से पब्लिक सनी देओल का ऐटिट्यूड देखकर हैरत में पड़ गई है. वो कुछ भी कर रहे हैं, कुछ भी बोल रहे हैं.

Advertisement
sunny deol, gadar, lagaan,
'सीधी बात' में सनी देओल. दूसरी तरफ 'गदर' और 'लगान' के पोस्टर्स.
pic
श्वेतांक
18 अगस्त 2023 (Updated: 18 अगस्त 2023, 04:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol की Gadar 2 थिएटर्स में बाजा फाड़ कमाई कर रही है. इस खबर के लिखे जाने तक फिल्म ने 283 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया था. मगर 'गदर 2' की रिलीज़ के बाद से सनी देओल के बर्ताव में कुछ बदलाव देखा जा रहा है. कभी वो सेल्फी लेने की कोशिश करने वाले फैन्स पर चिल्ला देते हैं. कभी वो मीडिया के सामने मुंह पर उंगली रखकर आ जाते हैं. इस आधार पर लोग कह रहे हैं कि सनी ने पिछले 15 सालों में पहली हिट फिल्म दी. इस बात पर उन्हें अचानक से इतना ऐटिट्यूड आ गया! अभी ये सब मैटर चल रहा था कि सनी देओल के इंटरव्यू की एक क्लिप वायरल हो गई. इसमें वो बता रहे हैं कि Aamir Khan की Lagaan ने 'गदर' की कमाई का 2-5 परसेंट भी नहीं कमाया था. जो कि फर्जी आंकड़ा है.

सनी देओल, आज तक के प्रोग्राम सीधी बात में बतौर मेहमान पहुंचे थे. यहां फिल्मों के टकराव की बात चल रही थी. 2001 में 'गदर- एक प्रेम कथा' के साथ 'लगान' रिलीज़ हुई थी. 'गदर 2' के साथ OMG 2 सिनेमाघरों में लगी. सनी ने इस मसले पर बात करते हुए कहा-

"कम्पटीशन उस वक्त भी था, जब हमने 'गदर' लगाई थी. 'लगान' भी आई थी और लोग 'लगान-लगान' कर रहे थे. मैंने इस बारे में सोचा ही नहीं. मैंने बोला मेरी 'गदर' लगी है, जो होगा सो होगा. हमारे कितने एक्टरों को शौक है, कैसे लोगों को पकड़ना और हवा बनाना. मैं उनमें से हूं नहीं. तो हवा बहुत बनी हुई थी. लेकिन जब दोनों पिक्चरें लगीं, 'लगान' मैंने देखी नहीं है. मगर वो बहुत अच्छी फिल्म है. मगर 'गदर' ने जो धंधा किया, 'लगान' ने उसका 2 परसेंट या 5 परसेंट धंधा किया होगा. इसलिए जब लोग दोनों फिल्मों को इस तरह से कंपेयर करते हैं, तो मुझे लगता है कि उनकी कोई तुलना ही नहीं है. मगर वाकई वो अच्छी फिल्म थी."   

ये तो वो बात हो गई, जो सनी देओल कह रहे हैं. आंकड़ें क्या कहते हैं?

'गदर- एक प्रेम कथा' ने देशभर से 76.88 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 111 करोड़ रुपए रही थी. जो कि 2001 के लिहाज से बहुत बड़ा नंबर था. इसलिए 'गदर' को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर माना गया.

वहीं 'लगान' ने देशभर से 34.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी. और फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन रहा था 58.05 करोड़ रुपए. 'गदर' के साथ क्लैश के बावजूद 'लगान' सफल फिल्म मानी गई.

अब परसेंटेज की बात. 'लगान' ने डोमेस्टिक कलेक्शन के मामले में 'गदर' की तुलना में तकरीबन 45 परसेंट का बिज़नेस किया था. और वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 'लगान' ने 'गदर' के कंपैरिज़न में 52 परसेंट की कमाई की थी.

यानी सनी देओल जो बता रहे हैं, वो बिल्कुल गलत आंकड़े हैं. इस पूरी कॉन्वर्सेशन से अपने को ये बात समझ आती है कि खुद को बड़ा बताने के लिए दूसरे को छोटा साबित की ज़रूरत नहीं है. ये जगज़ाहिर है कि 'गदर' ने 'लगान' से ज़्यादा पैसे कमाए थे.

'गदर 2' की सफलता के बाद सनी देओल का बदला हुआ ऐटिट्यूड पब्लिक को भी खटकने लगा है. लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि इस इंडस्ट्री में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जो पिछले 30 सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. उन्होंने तो 15 सालों में एक हिट पिक्चर देने के बाद ऐसा रुआब नहीं झाड़ा. सबसे रिसेंट उदाहरण तो खुद शाहरुख खान हैं. शाहरुख ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' के 9 साल 'पठान' दी. 'पठान' हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई. उस आदमी ने फिल्म की सफलता के बाद मीडिया के साथ बैठकर बात की. फिल्म पर काम करने वाले लोगों और दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. जबकि उन्हें ये भी पता है कि उनकी आने वाली फिल्म 'जवान' भी भयंकर कमाई करने वाली है. सनी देओल तो अपनी अगली फिल्म के बारे में ये दावा भी नहीं कर सकते. जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि सनी की अगली फिल्म का नाम है ‘बाप’. इसमें वो जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती और संजय दत्त के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं.

वीडियो: मूवी रिव्यू: गदर 2

Advertisement