The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sumona Chakraborty speaks about not being part of The Great Indian Kapil Show on Netflix

कपिल के नेटफ्लिक्स शो से बाहर होने पर बोलीं सुमोना चक्रवर्ती- "मेरे पास इसका जवाब नहीं"

Sumona Chakraborty बोलीं, Kapil Sharma उनके कलीग हैं. उन्होंने कपिल के साथ काम करने को अपनी ज़िंदगी के बेहतरीन 10 साल बताए.

Advertisement
Sumona Chakraborty, Kapil Sharma
कपिल शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती 'कॉमेडी सर्कस' से टाइम से साथ काम कर रहे थे.
pic
शशांक
30 मई 2024 (Published: 02:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sumona Chakravarti पिछले 10 सालों से Kapil Sharma के कॉमेडी शो का हिस्सा रही हैं. इन शोज़ में वो कपिल की पत्नी या प्रेमिका के किरदार में नज़र आती थीं. इन दिनों कपिल शर्मा शो बंद चल रहा है. उनका नया शो The Great India Kapil Show नेटफ्लिक्स पर आया है. सुमोना इस शो का हिस्सा नहीं हैं. हालिया इंटरव्यू में सुमोना ने कपिल और उनकी टीम के साथ काम करने के अनुभवों और नए शो का हिस्सा नहीं होने पर बात की है. सुमोना का कहना है कि वो अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखती हैं. कपिल और उनकी टीम को अपना कलीग बताती हैं, इसलिए उन्हें उनकी याद नहीं आती. कपिल के नेटफ्लिक्स शो का हिस्सा नहीं होने के सवाल पर सुमोना ने कहा कि इसका जवाब उनके पास नहीं है. 

सुमोना ने नवभारत टाइम्स से बातचीत की. इसमें उनसे पूछा गया कि क्या वो कपिल और उनकी टीम को याद करती हैं. इसके जवाब में सुमोना ने कहा, 

"वो मेरी ज़िंदगी के बेहतरीन 10 साल थे. एक प्रोजेक्ट खत्म हआ, तो उन्होंने (कपिल) एक दूसरा प्रोजेक्ट शुरू कर दिया. बस इतनी सी बात है. रही बात मिस करने की, तो वो मेरे कलीग्स हैं. मैं अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच एक लाइन खींचकर रखती हूं."

सुमोना, कपिल के नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का हिस्सा नहीं हैं. जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने न्यूज़ एजेंसी PTI को बताया, 

"मेरे पास इसका जवाब नहीं है. जिस शो मैं का हिस्सा थी, वो किसी दूसरे चैनल का था. वो पिछले साल जुलाई में बंद हो गया. इसके बाद मैं अपनी जर्नी में हूं. अपना काम कर रही हूं. नेटवर्क बना रही हूं और नए लोगों से मिल रही हूं. मुझे मालूम है कि शो में फैंस मुझे मिस करेंगे. मैंने उनके मैसेज भी देखे हैं. जब भी मैं घर से बाहर निकलती हूं, तो मैं कई लोगों से मिलती हूं. मेरे पड़ोसी कहते हैं कि वो शो में मुझे मिस कर रहे हैं. यही चीज़ मुझे मोटिवेट करती है."

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुमोना चक्रवर्ती ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का हिस्सा बनने जा रही हैं. संभवत: इसीलिए वो कपिल के नेटफ्लिक्स शो में नज़र नहीं आ रहीं. सुमोना पहली बार कॉमेडी शो ‘कहानी कॉमेडी सर्कस की’ में कपिल के साथ नज़र आईं थी. ‘कॉमेडी सर्कस’ में हर हफ्ते नए एक्टर्स के साथ परफॉर्म करना होता था. फिर उनके बीच कॉम्पटीशन होता था. कपिल ने ‘कॉमेडी सर्कस’ के कई सीज़न जीते थे. सुमोना को कलर्स टीवी के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कपिल की पत्नी के किरदार में देखा गया. इसके बाद वह 2016 में ‘द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा बनीं. वो 2023 में इस शो के खत्म होने तक इसके साथ बनी रहीं. अब देखना ये है कि कपिल अपनी टीम के साथ जब टीवी पर वापसी करते हैं, तो उस शो में सुमोना चक्रवर्ती दिखती हैं या नहीं. 

वीडियो: कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स वाले शो की व्यूअरशिप में भारी गिरावट!

Advertisement