The Lallantop
Advertisement

'पतली कमरिया' गाने के मामले में कहीं आपने भी तो ये गलती नहीं कर दी?

'पतली कमरिया' गाने को आप जो समझ रहे थे, वो वो है नहीं. जानिए इस गाने की असली कहानी.

Advertisement
chhamiya song patli kamariya mori haye haye instagram
'पतली कमरिया' को बनाने में एक शख्स ने सबसे ज़्यादा योगदान दिया, उनके बारे में बताते हैं.
pic
यमन
14 फ़रवरी 2023 (Updated: 15 फ़रवरी 2023, 01:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंस्टाग्राम. भयंकर लत वाली जगह है. एक बार खोलो. रील पर अंगूठा पड़ा और छू मंतर से घंटों गायब. फ्रेडेरिक नीत्शे की किसी कोट वाली रील से शुरू होने वाला सफर ज़्यादातर वक्त किसी गाने पर जाकर खत्म होता है. आजकल वो गाना ‘पतली कमरिया मोरी’ है. कॉलेज के बच्चे ग्रुप में खड़े होकर दमादम इस गाने पर रील बनाए जा रहे हैं. लड़कियों के एक ग्रुप ने इस पर रील्स बनाई थी. उसके बाद ये गाना फट सा पड़ा. इतना कि सेलेब्रिटीज़ भी ट्रेंड में कूद पड़े. लेकिन ये गाना आया कहां से? भोजपुरी लगने वाले बोल हैं. फिर भी ये गाना भारतीय नहीं है. 

17 दिसम्बर, 2019 की तारीख को Rkc Digital नाम के एक यूट्यूब चैनल पर गाना अपलोड हुआ. नाम था ‘छमिया’. टाइटल से ही आपको लगे कि इसके बोल तो प्रगतिशील नहीं होने वाले. ऐसा केस है भी. टिपिकल आइटम नंबर था ये गाना. इस चैनल पर सिर्फ यही एक डांस नंबर नहीं है. 2011 में शुरू हुए इस चैनल पर बहुतायत में आइटम नंबर्स हैं. उन सभी गानों में और ‘छमिया’ में एक बात कॉमन है. एक चेहरा. एक नाम. जो है राज कुसमी का. जैसे सलमान खान ‘रेस 3’ के लिए थे, वैसे ही राज ‘छमिया’ गाने के लिए थे. मतलब गाड़ी आज तुम्हारा भाई चलाएगा. सॉरी, नो जोक्स. 

राज ने गाने के बोल लिखे. फिर गणेश चौधरी के साथ मिलकर उसके लिए म्यूज़िक तैयार किया. अंजू कुसमी के साथ गाने को रिकॉर्ड किया. उसके बाद सुशीला कार्की नाम की आर्टिस्ट के साथ वीडियो में परफॉर्म किया. उन्होंने गाने का वीडियो भी खुद ही बनाया. बहुत कम लोगों ने मिल जुलकर इस गाने को यूट्यूब तक पहुंचाने का काम किया. जैसे आपको क्रेडिट्स में प्रदीप थारु का नाम मिलेगा. उन्होंने गाने को कोरियोग्राफ किया. साथ ही डायरेक्शन डिपार्टमेंट में असिस्ट भी किया. ऐसा ही एक दूसरा नाम है रामू चौधरी का. उन्होंने कैमरा का काम संभाला. जब वीडियो शूट हो गया, तो उसे एडिट भी रामू ने ही किया. 

जब ‘छमिया’ गाना पहली बार अपलोड हुआ था, तब इतना बड़ा हिट नहीं बना. ये वायरल कब हुआ, इसकी एक तय डेट ट्रैक कर पाना मुश्किल है. हालांकि 24 नवंबर, 2022 को कुछ स्टूडेंट्स ने इंस्टाग्राम पर एक रील डाली. जहां वो लोग इस गाने पर डांस कर रहे हैं. बताया जाता है कि इस रील के बाद से ये गाना हाइलाइट हुआ. बस फिर दन-दनादन करेंगे गोल के सूत्र का पालन करते हुए इंटरनेट ने इस गाने पर बमबारी करनी शुरू की. किसी ने डांस मूव्स दिखाए, तो किसी ने उसे पैरडी किया. इस गाने का जो हिस्सा वायरल हुआ, दरअसल वो इसका मुखड़ा नहीं है. बल्कि अंतरे का एक अंश है. 

अगर आप पूरा गाना सुनने जाएंगे तो पाएंगे कि अधिकतर बोल भोजपुरी हैं. जबकि ये गाना नेपाली कलाकारों ने बनाया. शूट वहीं हुआ. Rkc डिजिटल भी नेपाली चैनल ही है. नेपाल में भोजपुरी गाने का क्या पेच है. इसकी छोटी सी कहानी है. वो बताते हैं, उसके बाद आप इंस्टाग्राम स्क्रॉलिंग जारी रख सकते हैं. ‘छमिया’ गाने के वीडियो डिस्क्रिप्शन में जाएंगे तो लिखा पाएंगे, ‘ये एक थारु आइटम सॉन्ग है’. थारु एक समुदाय है. नेपाल में इस समुदाय के लोग रहते हैं. भारत में भी मौजूद हैं. भारत में उनकी अधिकांश आबादी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में पाई जाती है. 

थारु भाषा हिंदी, उर्दू और अवधि के अलग-अलग रूपों से मिलकर बनी है. सेंट्रल नेपाल में रहने वाले थारु लोग भोजपुरी बोलते हैं. वहीं पूर्वी नेपाल में रहने वाले मैथिली का इस्तेमाल करते हैं. कुछ समय पहले हमने ‘कहानी सुनो 2.0’ गाने का ज़िक्र किया था. पाकिस्तान से आया गाना कैसे सरहद पार कर इंडिया में गदर मचा गया. वैसा ही इस गाने ने भी किया है.  
 

वीडियो: क़िस्सागोई : कैफ़ी आज़मी के ग़ज़ल लिखने की ये खूबसूरत वजह थी

Advertisement