The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • SS Rajamouli Mahesh Babu Globetrotter first look poster released, netizens compare it with Salman Khan Bajrangi Bhaijaan

राजामौली-महेश बाबू की फिल्म का पोस्टर आया, लोग बोले - सलमान से कॉपी कर लिया

सलमान की जिस फिल्म को लोग राजामौली और महेश बाबू की फिल्म से जोड़ रहे हैं, उन दोनों को एक ही आदमी ने लिखा है.

Advertisement
salman khan, ssmb29, ss rajamouli, mahesh babu
महेश बाबू जे जन्मदिन पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च किया गया.
pic
यमन
9 अगस्त 2025 (Published: 09:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

09 अगस्त को Mahesh Babu का जन्मदिन होता है. अक्सर साउथ इंडस्ट्री में एक कल्चर रहा है, कि स्टार्स के जन्मदिन पर उनकी फिल्म से जुड़ा कोई कंटेंट रिलीज़ किया जाता है. इस साल महेश बाबू के जन्मदिन पर SS Rajamouli की फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च किया गया. इस पोस्टर में महेश बाबू का किरदार दिख रहा है. हालांकि उनका चेहरा नज़र नहीं आता. दिखता है कि उनके गले में एक लॉकेट है जिसमें शिव का त्रिशूल और नंदी बैल बना है. इस झलक से मेकर्स ने फिल्म का मायथोलॉजी वाला कनेक्शन भी स्थापित कर दिया. राजामौली की पिछली कुछ फिल्मों में ये एलिमेंट रहा है.

खैर इस फिल्म का पोस्टर आने के बाद लोगों को लगा कि ऐसा पहले भी कुछ देखा हुआ है. कुछ इंटरनेटजीवियों ने खोज निकाला कि ये Salman Khan की Bajrangi Bhaijaan के फर्स्ट लुक पोस्टर से हूबहू मेल खाता है. उस पोस्टर में सलमान के किरदार की गर्दन नज़र आती है, और उसके गले में हनुमान की गदा वाला लॉकेट था. इस समानता के बाद लोग लिखने लगे कि महेश बाबू की फिल्म के मेकर्स ने सलमान का पोस्टर उठाया है. इस तरह के ट्वीट्स दौड़ने लगे. हालांकि इन दोनों फिल्मों में एक कनेक्शन है. ‘बजरंगी भाईजान’ और महेश बाबू वाली फिल्म को के.वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है. वो एसएस राजामौली के पिता भी हैं. मुमकिन है कि उसी वजह से ‘बजरंगी भाईजान’ वाले पोस्टर को रीक्रिएट किया गया हो.

बहरहाल राजामौली-महेश बाबू वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो पहले इसे SSMB29 बुलाया जा रहा था. लेकिन अब PeepingMoon की एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो इसका टाइटल Gen 63 होगा. ये नाम महेश बाबू के किरदार से लिया गया है. फिल्म में उनका किरदार एक महान वंश की 63वीं पीढ़ी का हिस्सा होगा, जो किसी दुर्लभ और शक्तिशाली चीज़ की तलाश में निकलेगा. फिल्म की कहानी रामायण से प्रेरित होगी. साथ ही इसमें साइंस फिक्शन के एलिमेंट भी पिरोए गए हैं. ये सब कुछ काशी में घटेगा.

फिल्म का शूट शुरू होने से पहले मेकर्स महेश बाबू के लुक को लेकर ज़्यादा डिटेल्स बाहर नहीं आने दे रहे थे. हालांकि अब बताया जा रहा है कि फिल्म में उनके मल्टीपल लुक्स होंगे, जो उनके किरदार में होते बदलाव को दर्शाएंगे. प्रियंका चोपड़ा एक एक्सप्लोरर का रोल करेंगी. वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म के मेन विलेन होंगे. इन तीनों एक्टर्स के अलावा देश की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज़ के एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा होंगे. मेकर्स का प्लान है कि 2026 के मध्य तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाए, और ‘जेन 63’ को 2027 की गर्मियों में रिलीज़ किया जाएगा.  

वीडियो: राजामौली की SSMB29 में महेश बाबू के रोल के बारे में सब पता चल गया

Advertisement