'स्त्री 2' का पोस्टर आया, लोग इसे 'स्ट्रेंजर थिंग्स 2' की कॉपी बताने लगे
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' ने एडवांस बुकिंग में सलमान खान की 'टाइगर 3' और रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' को पीछे छोड़ दिया है.

Mahesh Bhatt और Vikram Bhatt ने चार फिल्में लॉन्च की, Stree 2 के पोस्टर को लोग Stranger things 2 से क्यों कंपेयर करने लगे, Devdas के राइट्स को लेकर Shah Rukh Khan ने क्या कहा. सिनेमा की दुनिया से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
1. थियो जेम्स की 'द मंकी' का टीज़र आयाथियो जेम्स की फिल्म 'द मंकी' का टीज़र आ गया है. इसमें जेम्स डबल रोल में नज़र आएंगे. फिल्म को ओसगुड पर्किन्स ने डायरेक्ट किया है. ये 1980 में आई स्टीफन किंग की 'द मंकी' नाम की शॉर्ट स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म 21 फ़रवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
2. 'क्रिएचर फ्रॉम द ब्लैक लगून' का रीमेक बनाएंगे जेम्स वैनद हॉलीवुड रिपोर्टर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 'द कॉनजुरिंग' के डायरेक्टर जेम्स वैन 'क्रिएचर फ्रॉम द ब्लैक लगून' का रीमेक डायरेक्ट कर सकते हैं. ये मॉन्स्टर क्लासिक फिल्म 1954 में रिलीज़ हुई थी. वैन ही इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.
3. विक्रम भट्ट और महेश भट्ट ने चार फिल्में लॉन्च कीविक्रम भट्ट और महेश भट्ट ने मुंबई में हुए एक इवेंट में चार फिल्में लॉन्च की. पहली फिल्म जो इस इवेंट के दौरान लॉन्च की गई वो है 'रन'. इस फिल्म को विक्रम भट्ट डायरेक्ट करेंगे. दूसरी फिल्म है 'विराट', जो 1911 में सेट होगी. तीसरी फिल्म है 'तू मेरी पूरी कहानी'. ये एक रोमांटिक फिल्म है, जिसे महेश भट्ट ने लिखा है. चारों में से ये इकलौती फिल्म है जिसे विक्रम भट्ट नहीं डायरेक्ट करेंगे. चौथी फिल्म है 'तुमको मेरी कसम'. इस फिल्म की कहानी डॉ अजय मुर्दिया की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म में अनुपम खेर और ईशा देओल जैसे कलाकार काम कर रहे हैं.
4. टीवी-डिजिटल स्पेस में नाडियाडवाला ग्रैंडसन की एंट्रीइकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला की कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन और बानीजे एशिया साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट करने वाले हैं. ये सिर्फ फिल्में नहीं होंगी, इसमें ओटीटी और टीवी शोज़ भी शामिल होंगे. दोनों कम्पनी मिलकर 100 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करने वाली हैं. ये पहला मौका होगा जब नाडियाडवाला ग्रैंडसन ओटीटी और टीवी स्पेस के लिए कॉन्टेंट बनाएंगे.
5."मुझे गर्व है कि 'देवदास' के राइट्स हमारे पास हैं"हाल ही में हुए लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान ने मीडिया से बात की. अपनी फिल्म 'देवदास' के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि 2002 में आई इस फिल्म के राइट्स उनकी कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के पास हैं. शाहरुख ने कहा, "हमारी प्रोडक्शन कंपनी ने फिल्म के राइट्स खरीदे और मुझे बहुत गर्व है कि 'देवदास' जैसी फिल्म अब हमारी कंपनी के पास है."
6. ' स्त्री 2' का पोस्टर आया, लोग इसे कॉपी बताने लगेराजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. रिलीज़ से पहले फिल्म के पोस्टर ने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि फिल्म का पोस्टर नेटफ्लिक्स के शो 'स्ट्रेंजर थिंग्स 2' से कॉपी किया गया है. रेडिट पर एक यूज़र ने लिखा, "मामा मासी का फर्क है." एक और यूज़र ने लिखा, " बेहतर तरह से कॉपी किया जा सकता था. चेहरे बहुत खराब क्वालिटी के लग रहे हैं . अगर कॉपी करना ही है तो सही से तो करो." एक यूज़र का कहना था, "मैं फिल्म के भी ओरिजिनल होने की उम्मीद नहीं कर रहा हूं." तो किसी ने लिखा, " बड़े बजट की ज़्यादातर फिल्मों के पोस्टर्स ऐसे ही होते हैं."
वीडियो: एडवांस बुकिंग में अक्षय और जॉन की फिल्मों से भी आगे है 'स्त्री 2'