The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • SIkandar New Poster Out, Disappointed Salman Khan fans say they deserved better

'सिकंदर' का नया पोस्टर आया, लोग बोले - "आपसे बेटर उम्मीद किए थे"

Sikandar का पोस्टर देखकर Salman Khan के कट्टर फैन्स भी खुश नहीं हैं. वो लिख रहे हैं कि अब बस 27 फरवरी का इंतज़ार है. 27 फरवरी को क्या होने वाला है?

Advertisement
sikandar new poster, salman khan
साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर 'सिकंदर' का नया पोस्टर आया है.
pic
यमन
18 फ़रवरी 2025 (Published: 04:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan के फैन्स लंबे समय से सोशल मीडिया पर एक ही बात लिख रहे थे, कि Sikandar का कोई अपडेट क्यों नहीं आ रहा. कोई पोस्टर, टीज़र या ट्रेलर क्यों नहीं आ रहा है. फैन्स की इस बात को मेकर्स ने नोटिस किया. मगर इसमें जो जल्दबाज़ी की, उससे कोई भी पार्टी खुश नहीं है. दरअसल 18 फरवरी को ‘सिकंदर’ के प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala का जन्मदिन होता है. सोशल मीडिया पर अनाउंस किया गया कि 18 फरवरी की दोपहर 03 बजकर 33 मिनट पर अनाउंसमेंट किया जाएगा. तारीख और समय आया, और साथ ही आया ‘सिकंदर’ का नया पोस्टर. उस पोस्टर ने सभी को एक कर दिया. सब मिलकर बस यही शिकायत कर रहे हैं कि ऐसा पोस्टर उतारने की क्या ज़रूरत थी. मेकर्स इस फिल्म को हल्के में क्यों ले रहे हैं. 

‘सिकंदर’ के पोस्टर में सलमान का चेहरा नज़र आ रहा है. उनके चेहरे पर हरी और लाल लाइट पड़ रही है. उन्होंने अपने हाथ में धारधार चाकू पकड़ा हुआ है. आमतौर पर जब बड़ी फिल्मों के पोस्टर आते हैं तो ये देखने लायक होता है कि मेकर्स ने कौन-सी डिटेल्स छुपाकर रखी हैं. कुछ देर में पूरा सोशल मीडिया थ्योरीज़ से लबालब भर जाता है. लोग हर हिस्से को तोड़कर कहानी से जोड़ने की कोशिश करते हैं. मगर ‘सिकंदर’ का नया पोस्टर उनकी सोच को चैलेंज करने का काम नहीं करता. ना ही फिल्म की कहानी के स्तर पर कोई नई जानकारी देता है. आपको इस पोस्टर से ये आइडिया नहीं लगेगा कि सलमान का किरदार क्या है, वो कहां से आता है. कुछ मामलों में मेकर्स जानबूझकर भी चीज़ें छुपाते हैं, मगर देखकर लग नहीं रहा कि ‘सिकंदर’ के मेकर्स के दिमाग में ऐसा कुछ था. 

sikandar poster
‘सिकंदर’ के पोस्टर पर किया गया कॉमेंट. 

बाकी सोशल मीडिया पर भी जनता मेकर्स पर बिगड़ी हुई है. एक यूज़र ने ‘मिर्ज़ापुर’ का वो सीन चिपका दिया जिस पर बहुतायत में मीम बनते हैं. ये वही सीन है जहां पंकज त्रिपाठी का किरदार कहता है,“आपसे बेटर उम्मीद किए थे”. एक यूज़र ने लिखा,

ये देखकर बहुत निराशा हुई. लंबे वक्त से इसका इंतज़ार था. ये बड़ी आम-सी तस्वीर लग रही है.

एक शख्स ने लिखा,

इससे तो अच्छा होता कि पोस्टर रीवील ही नहीं करते. कम-से-कम उम्मीद के सहारे ही हम लोग खुश थे.

गौरव नाम के एक यूज़र ने लिखा, 

भाई ये तो फैन मेड पोस्टर जैसा है. टीज़र से कट कर के फैन्स पहले ही ऐसे पोस्टर बना चुके हैं. 

कुलमिलाकर सलमान के कट्टर फैन्स भी नए पोस्टर से खुश नहीं हैं. हालांकि बहुत सारे निराशा व्यक्त करते कॉमेंट्स के बीच एक अलग तरह के कॉमेंट भी दिख रहे हैं. लोग लिख रहे हैं कि अब बस 27 फरवरी का इंतज़ार है. किसी ने लिखा कि भले ही पोस्टर देखकर बुरा लगा लेकिन 27 फरवरी को सब बदल जाएगा. मुमकिन है कि 27 फरवरी को या तो ‘सिकंदर’ का नया टीज़र आएगा, वरना ट्रेलर रिलीज़ किया जाए. फिल्म मार्च में रिलीज़ होने वाली है. उसे ध्यान में रखते हुए लग रहा है कि मेकर्स 27 फरवरी को ट्रेलर उतार सकते हैं. बाकी मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है.                                    
 

वीडियो: संतोष नारायणन ने बताया,सलमान खान की सिकंदर में काम करने का उन्हें क्या फायदा हुआ?

Advertisement