The Lallantop
Advertisement

क्या शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' भारत-कनाडा इमिग्रेशन मुद्दे पर आधारित है?

सोशल मीडिया पर ये हवा भी है कि शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' मलयालम फिल्म 'सीआईए' का रीमेक है. इसी के साथ रिलीज होने वाली फिल्म 'सलार' को 'उग्रम' का रीमेक बताया जा रहा है.

Advertisement
shahrukh khan dunki
डंकी 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है
pic
अनुभव बाजपेयी
3 अक्तूबर 2023 (Published: 07:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस समय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी खबर 'डंकी-सलार' क्लैश है. दोनों फ़िल्में 22 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं. ज़ाहिर है इससे दोनों को नुकसान होगा. अभी कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक नैरेटिव चला कि 'डंकी' मलयालम फिल्म 'सीआईए' का रीमेक है. साथ ही 'सलार' प्रशांत नील की डेब्यू फिल्म 'उग्रम' का रीमेक है. बहरहाल, आप इस पर विस्तार से यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. अब एक और खबर उड़ी है कि 'डंकी' कनाडा-इंडिया के इमिग्रेशन के मुद्दे पर आधारित है. ऐसी हवा उड़ने का कारण रहा, हाल ही में भारत-कनाडा सम्बंधो में तनाव.

इंडिया टुडे ने इस मसले पर एक रिपोर्ट छापी गई. इसमें इस अफवाह का खंडन किया गया कि 'डंकी' भारत-कनाडा के इमिग्रेशन मुद्दे पर बेस्ड है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर ये अफवाह उड़ी कि 'डंकी' उन अप्रवासी भारतियों की कहानी है, जो अवैध रूप से कनाडा जाते हैं.

इंडिया टुडे को एक सोर्स ने बताया कि फिल्म का कनाडा से कोई लेना-देना नहीं है. रिपोर्ट में लिखा गया:

हालांकि फिल्म इमिग्रेशन के मुद्दे से निपटती है, लेकिन ये कनाडा पर आधारित नहीं है. इसका कनाडा में रहने वाले भारतीयों से कोई लेना-देना नहीं है. ये एक बहुत ही संवेदनशील तरीके से बनाई गई फिल्म है, जो एक आदमी के जीने का बेहतर तरीका खोजने की यात्रा है. ऐसा करते समय वो जिन अलग-अलग भावनाओं से गुजरता है, फिल्म उससे जुड़ी हुई है.

फिल्म की कहानी के बारे में बहुत जानकारी नहीं है. अभी जितना पता है उसके अनुसार ‘डंकी’ अवैध रूप से किसी दूसरे देश जाने के प्लॉट पर बेस्ड है. इसमें कई देश शामिल होंगे. एक बार 'द डेडलाइन' से बात करते हुए शाहरुख ने कहा था:

इंग्लिश में मेरी फिल्म को लोग 'डॉन्की' बुलाएंगे. मगर इंडिया में इसे 'डंकी' के नाम से बुलाया जा रहा है. ये 'डंकी' ही है. मैं इस फिल्म के बारे में आपको क्या बताऊं. इसे हमारे देश के सबसे ब्रिलिएंट फिल्ममेकर मिस्टर राजू हिरानी बना रहे हैं. ये उन लोगों की कहानी है, जो बाहर के देश से अपने देश वापिस जाते हैं. ये एक कॉमिक फिल्म है. राजू की फिल्म में कॉमेडी और बाकी इमोशन्स भी होते हैं. तो मेरे लिए और इस फिल्म के लिए ये बहुत बड़ी जर्नी है. पूरी दुनिया में घूमने के बाद हम अपने देश इंडिया वापस लौटेंगे.

शाहरुख इस समय अपने पीक पर हैं. वो दो बड़ी हिट फ़िल्में देकर 'डंकी' ला रहे हैं. इसके उलट प्रभास 'राधेश्याम' और 'आदिपुरुष' जैसी बड़ी फ्लॉप के बाद 'सलार' रिलीज कर रहे हैं. ऐसे में शाहरुख के साथ क्लैश आसान नहीं होगा. इसमें उनकी फिल्म को बहुत नुकसान होने वाला है.

ये भी पढ़ें : 'डंकी' का क्या मतलब होता है, जो शाहरुख खान और राजकुमार हीरानी की नई फिल्म का नाम है?

फिल्मों की कमाई की बात करें तो रमेश बाला का कहना है कि 'पठान' के बाद 1000 करोड़ नया बेंचमार्क बन गया है. 'सालार' में 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने का पोटेंशियल है. वहीं 'डंकी' 500 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. ये दोनों फिल्में साथ आ रही हैं, तो इसका असर भी कमाई पर पड़ेगा. साथ में ये दोनों फिल्में 1500 से 1800 करोड़ रुपए तक कमाई कर सकती है. 

वीडियो: शाहरुख खान ने जवान के सक्सेस इवेंट में ही डंकी की रिलीज डेट बता दी

Advertisement