'डंकी' का क्या मतलब होता है, जो शाहरुख खान और राजकुमार हीरानी की नई फिल्म का नाम है?
शाहरुख खान और राजकुमार हीरानी पहली बार 'डंकी' में एक साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' शाहरुख को ऑफर हुई थी. पर कुछ कारणों से बात नहीं बनी और फ़िल्म संजय दत्त की झोली में आ गयी. खबरों की माने तो ये इमिग्रेशन के मसले पर बात करने वाली कहानी होगी. मगर ये रेगुलर सोशल ड्रामा नहीं होगी. इस फिल्म में हीरानी का ट्रेडमार्क पुट होगा.

शाहरुख खान कोई फ़िल्म अनाउंस करते हैं, तो फैन्स एक्साइटेड हो जाते हैं. उनको लगता है अब मज़ा आएगा भिड़ू. इसी तरह जब राजकुमार हीरानी अपनी कोई फ़िल्म लेकर आ रहे होते हैं, फैन्स खुशम-खुश हो जाते हैं. सोचिए दोनों ने एक साथ फ़िल्म अनाउंस की हो तो! कमाल ही हो जाएगा ना. फैन्स और सिनेप्रेमी सुपर-डुपर एक्साइटेड. तो मुद्दा यही है कि इन दोनों में मिलकर एक फ़िल्म अनाउन्स की है. मज़ा तो आएगा अब भिड़ू.
शाहरुख ने ट्वीटकरते हुए लिखा:
डियर राजकुमार हीरानी सर, आप तो मेरे सेंटा क्लॉज निकले. आप शुरू करो, मैं समय पे पहुंच जाऊंगा. ऐक्चुअली मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा. फाइनली आपके साथ काम करके मैं हंबल और एक्साइटेड हूं. 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में मैं आपके लिए लेकर आ रहा हूं 'Dunki'.
लगभग 4 साल से शाहरुख की कोई फ़िल्म नहीं आई है. अब फिल्म पर फिल्म अनाउंस करते जा रहे हैं. पहले यशराज प्रोडक्शंस में बन रही ‘Pathaan’. फिर एटली डायरेक्टेड फिल्म, जिसकी शूटिंग जारी है. और अब राजू हीरानी की 'Dunki'.
शाहरुख खान और राजकुमार हीरानी पहली बार 'डंकी' में एक साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' शाहरुख को ऑफर हुई थी. पर कुछ कारणों से बात नहीं बनी और फ़िल्म संजय दत्त की झोली में आ गयी. खबरों की माने तो ये इमिग्रेशन के मसले पर बात करने वाली कहानी होगी. मगर ये रेगुलर सोशल ड्रामा नहीं होगी. इस फिल्म में हीरानी का ट्रेडमार्क पुट होगा.
# क्या है ये 'डंकी'?
ये फिल्म 'डंकी फ्लाइट' नाम के चर्चित विषय पर बेस्ड हो सकती है. इसमें होता ये है कि जब कोई व्यक्ति लीगल तरीके से किसी दूसरे देश नहीं जा पाता, तो अवैध तरीके आज़माता है. ताकि अपने मनपसंद देश में एंट्री पा सके. ये चीज़ इंडिया में भी काफी पॉपुलर है. कई युवा इसकी मदद से कैनडा और यूएस माइग्रेट कर जाते हैं. डंकी फ्लाइट सब्जेक्ट फ़िल्म अनाउंसमेंट के साथ साझा किये गए टीजर कम अनाउंसमेंट वीडियो में कुछ-कुछ दिख भी रहा है. जहां एक रेगिस्तान में कुछ लोग लाइन से पीठ पर बस्ता टांगे चले जा रहे हैं और ऊपर से एक हवाईजहाज गुज़र रहा है.
वीडियो में शाहरुख, हीरानी से बात करते हुए कहते हैं कि रणबीर कपूर के पास 'संजू' है. आमिर के पास 'पीके' है और संजू बाबा के पास है 'मुन्नाभाई एमबीबीएस'. सर, मेरे लिए भी कुछ ऐसा है क्या? राजू जवाब देते हैं: सर है एक स्क्रिप्ट मेरे पास. कॉमेडी है. जिसमें इमोशन है. रोमैंस है.
शाहरुख पूछते हैं:
नाम क्या है सर?
हीरानी कहते हैं:
'डंकी'
फिर शाहरुख कहते हैं:
'डॉंकी'
हीरानी कहते हैं:
डॉंकी नहीं शाहरुख 'डंकी'.
फिर शाहरुख कहते हैं:
पता नहीं क्या बना रहे हैं, जो भी है ले लो, ले लो.
राजू हीरानी ने भी ट्वीट करते हुए शाहरुख के साथ काम करने को लेकर ख़ुशी ज़ाहिर की. फिल्म में तापसी पन्नू भी हैं. हीरानी ने अपने ट्वीट में उन्हें मेंशन किया.
साथ ही तापसी ने भी ट्वीट किया है कि वो शाहरुख और राजू हीरानी के साथ अपनी आने वाली फ़िल्म को लेकर ओवरवेल्म्ड हैं.
तो इंतजार करिए 2023 के क्रिसमस का, जब हीरानी और शाहरुख सिनेमाघरों में धमाका करेंगे. फिल्म 22.12.2023 को रिलीज़ होगी.
दी सिनेमा शो: यश की 100 करोड़ वाली 'केजीएफ 2' से बड़े बजट की पिक्चर बनाने जा रहे हैं शाहरुख