The Lallantop
Advertisement

35 साल बाद फिर से रिलीज़ होगी शाहरुख की वो फिल्म, जिसका लोगों ने नाम तक नहीं सुना

Shahrukh Khan और Manoj Bajpayee की फिल्म In Which Annie Gives It Those Ones को री-स्टोर किया जा रहा है. इसी फिल्म से पहली बार परदे पर नज़र आए थे शाहरुख खान.

Advertisement
shah Rukh Khan, Manoj Bajpayee, In Which Annie Gives It Those Ones
फिल्म In Which Annie Gives It Those Ones में शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी सपोर्टिंग रोल में थे.
pic
शशांक
8 मई 2024 (Updated: 8 मई 2024, 07:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्म आर्काविस्ट Shivendra Singh Dungarpur फिल्मों को री-स्टोर करने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने Shyam Benegal की फिल्म Manthan को री-स्टोर किया है. ‘मंथन’ 1976 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की Cannes Film Festival 2024 में स्क्रीनिंग होनी है. ये फेस्टिवल 14 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा. ‘मंथन’ के बाद शिवेंद्र ने Shah Rukh Khan और Manoj Bajpayee की टेलीविज़न फिल्म In Which Annie Gives It Those Ones के री-स्टोरेशन पर काम कर रहे हैं. किसी फिल्म को तब री-स्टोर किया जाता है, जब उसका ओरिजिनल फुटेज कहीं ग़ुम जाए. या उस फिल्म की विज़ुअल क्वॉलिटी को बेहतर करना हो. ख़ैर, In Which Annie Gives It Those Ones साल 1989 में आई थी. इसी फिल्म से शाहरुख खान का स्क्रीन डेब्यू हुआ था. ये रिलीज़ होने वाला उनका पहला प्रोजेक्ट था.

खो चुका है फिल्म का ओरिजनल प्रिंट

In Which Annie Gives It Those Ones का ओरिजनल प्रिंट खो गया. मगर जब ये फिल्म टीवी पर प्रसारित हुई थी, तब कुछ लोगों ने इसे वीडियो कैसेट पर रिकॉर्ड कर लिया था. इसके अलावा कुछ VHS टेप्स पर भी इसकी रिकॉर्डिंग उपलब्ध है, जिसे लोगों ने यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. अब शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर इसे री-स्टोर कर रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म को री-स्टोर करने के बाद दोबारा से रिलीज़ किया जाएगा. अब ये देखना होगा कि इसे सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाता है या किसी ओटीटी प्लैटफॉर्म पर. जो भी होगा इस साल के आखिर तक होगा. इसे री-स्टोर करके रिलीज़ करने का मक़सद ये है कि जनता शाहरुख और मनोज के शुरुआती कामों को देख सके.

अरुंधति रॉय ने लिखी थी फिल्म

In Which Annie Gives It Those Ones अंग्रेज़ी भाषा में बनी टीवी फिल्म है. इसे अरुंधति रॉय ने लिखा था. प्रदीप कृष्णन ने डायरेक्ट किया था. ये प्रदीप के करियर की दूसरी फिल्म थी. इससे पहले वो ‘मैस्सी साहब’ नाम की फिल्म डायरेक्ट कर चुके थे. जिसमें रघुबीर यादव, बैरी जॉन, अरुंधति रॉय और विरेंद्र सक्सेना ने काम किया था. इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर खूब ख्याति मिली थी. ख़ैर, In Which Annie Gives It Those Ones की कहानी 1970 के दशक में सेट है. फिल्म में नई दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्चर के एक विद्रोही छात्र आनंद ग्रोवर उर्फ ​​एनी की कहानी बताई गई है. फिल्म में ऐनी उर्फ आनंद ग्रोवर का रोल अर्जुन रैना ने किया था. उनके साथ रौशन सेठ, ऋतुराज सिंह, हिमानी शिवपुरी, अरुंधति रॉय, रघुबीर यादव, शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी सपोर्टिंग रोल्स में नज़र आते हैं. यह फिल्म मज़ाकिया तरीके से सोशल कॉमेंट्री करती है. 

शाहरुख का पहला सिनेमैटिक एक्सपीरियंस

In Which Annie Gives It Those Ones को शाहरुख खान के करियर का पहला स्क्रीन रोल माना जाता है. हालांकि तब तक वो लेख टंडन के शो ‘दिल दरिया’ में काम कर चुके थे. मगर उसकी रिलीज़ में देरी हो गई. तब तक In Which Annie Gives It Those Ones टीवी पर दिखाई जा चुकी थी. उसी साल शाहरुख ‘फौजी’ नाम के टीवी शो में भी नज़र आना शुरू हुए थे. यह शो 18 जनवरी, 1989 में दूरदर्शन पर ही प्रसारित हुआ था. ‘फौजी’ को लेफ्टिनेंट कर्नल राज कुमार कपूर ने डायरेक्ट किया था. 

शाहरुख खान पिछली बार ‘डंकी’ नाम की फिल्म में नज़र आए थे. आने वाले दिनों में वो ‘किंग’ नाम की फिल्म में काम करने जा रहे हैं. जिसे सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे. इसके बाद वो ‘पठान 2’ में भी नज़र आने वाले हैं. वहीं मनोज बाजपेयी पिछली बार ‘साइलेंस 2’ में दिखे थे. अब वो ‘भैय्या जी’ नाम का फिल्म और ‘द फैमिली मैन 3’ नाम की वेब सीरीज़ में दिखाई देने वाले हैं. 

वीडियो: फराह खान की अगली फिल्म में आर्मी ऑफिसर बनेंगे शाहरुख खान?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement