The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan Salman Khan Aamir Khan to share screen for first time in Bads of Bollywood

बहुबड्डी खबर! शाहरुख-सलमान-आमिर पहली बार एक स्क्रीन पर नज़र आने वाले हैं

लोग लिख रहे हैं कि जो काम इस देश के बड़े फिल्ममेकर्स नहीं कर सके, वो आर्यन ने कर के दिखा दिया.

Advertisement
shah rukh, salman, aamir bads of bollywood
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.
pic
यमन
7 सितंबर 2025 (Published: 06:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिखता है कि किसी फिल्म के सेट पर एक बहुत बड़ी वैनिटी बस खड़ी है. उस पर तीन नामों के लेबल चिपके हैं – Shah Rukh Khan, Aamir Khan और Salman Khan. इस वीडियो के बाहर आने के बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि क्या ये तीनों एक्टर्स पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. किसी ने मज़ाक में लिखा कि कहीं ये इलायची या पान मसाला का ऐड तो नहीं. तो किसी ने अनुमान लगाया कि ये तीनों एक्टर्स किसी दूसरे ऐड के लिए शूट कर रहे हैं. मगर अब खबर आ रही है कि ये शूट किसी ऐड के लिए नहीं था. बताया जा रहा है कि आमिर, शाहरुख और सलमान ने Aryan Khan की सीरीज़ Bads of Bollywood के लिए शूट किया है. ये तीनों इस सीरीज़ में कैमियो कर रहे हैं.

यहां तक ऐसी भी खबरें आई हैं कि तीनों के बीच एक सीन शूट किया गया. ये कॉमेडी सीन होगा. अगर ये बात सच भी है तो ये वीडियो नया नहीं लगता. उसकी वजह है कि शाहरुख फिलहाल पोलैंड में ‘किंग’ के लिए शूट कर रहे हैं. वहीं सलमान कुछ दिन पहले ही ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के लिए लद्दाख गए हैं. ऐसे में मुमकिन है कि तीनों ने पहले ही आर्यन की सीरीज के लिए शूट किया हो, और ये वीडियो अब बाहर आया हो. बता दें कि शाहरुख पहले ही हिंट दे चुके हैं कि वो ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नज़र आएंगे. दूसरी ओर सलमान तो सीरीज़ के ट्रेलर में भी दिखे थे. ऐसे में सिर्फ आमिर का कैमियो सरप्राइज़ हो सकता है.

‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ एक लड़के की कहानी है जो बाहर से आकर बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाता है. लक्ष्य ललवानी ने उसका रोल किया है. उनके अलावा बॉबी देओल, सहर बाम्बा, राघव जुयाल, मोना सिंह और मनोज पाहवा जैसे एक्टर्स भी सीरीज़ का हिस्सा हैं. चूंकि ये फिल्म इंडस्ट्री की कहानी है, उस केस में कई बड़ी सेलेब्रिटीज़ ने भी यहां कैमियो किया है. करण जौहर, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर भी सीरीज़ में नज़र आएंगे.

बाकी शाहरुख, आमिर और सलमान के साथ आने की बात करें तो पहले कभी किसी प्रोजेक्ट के लिए ऐसा मुमकिन नहीं हो सका. शाहरुख से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तीनों को एक साथ कोई अफोर्ड नहीं कर सकता. वहीं आमिर का यही कहना था कि उन्हें ऐसी कोई कहानी ऑफर नहीं हुई जिसके लिए तीनों साथ आ सकें. मगर अब तीनों एक साथ नज़र आने वाले हैं. बता दें कि ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.               
 

वीडियो: Bads of Bollywood पर आर्यन खान की तारीफ में क्या बोले सनी देओल?

Advertisement