The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan King Photo Leaked Fan Clubs and his team make a request to fans

'किंग' से शाहरुख का लुक लीक हुआ, उनकी टीम को हाथ जोड़ने पड़ गए!

शाहरुख पोलैंड में 'किंग' की शूटिंग कर रहे थे. उसी दौरान उनकी एक फोटो लीक हुई.

Advertisement
shah rukh khan king look leaked
फिल्म में शाहरुख, सुहाना के मेंटर बने हैं.
pic
यमन
7 सितंबर 2025 (Published: 05:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan फिलहाल अपनी अगली फिल्म King की शूटिंग कर रहे हैं. Pathaan के बाद Siddharth Anand उन्हें इस फिल्म में भी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को बड़े स्केल पर माउंट किया जा रहा है. मेकर्स इस प्रोजेक्ट के इर्द–गिर्द बज़ बनाए रखना चाहते हैं. यही वजह है कि अब तक कोई भी ऑफिसशियल फर्स्ट लुक पोस्टर या इससे जुड़ा मटेरियल रिलीज नहीं किया. ऐसे में शाहरुख की एक फोटो वायरल हो जाती है. बताया जाता है कि ये ‘किंग’ के सेट से लीक हुई फोटो है. ये फोटो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई. ये फोटो इतनी वायरल हुई कि शाहरुख की टीम और उनके फैन क्लब्स को जनता से रिक्वेस्ट करनी पड़ गई.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की टीम ने सभी से दरख्वास्त की है कि वो इस फोटो को शेयर न करें. उनका कहना है कि मेकर्स को बड़े स्केल पर शाहरुख का लुक रिलीज करने दें. उन्होंने फैन्स के लिए काफी चीज़ें प्लान की हुई हैं. ऐसे में लीक्ड तस्वीरें शेयर करने से उनका पूरा प्लान खराब हो जाएगा. बता दें कि 'शाहरुख' इस वक्त 'किंग' के यूरोप शेड्यूल पर काम कर रहे हैं. इसके लिए वो अपनी टीम के साथ पोलैंड में मौजूद हैं. खबर है कि यहां वो एक चेज़ सीन और कई दूसरे एक्शन सीन्स फिल्माने वाले हैं. इस दौरान कुछ फैन्स ने शूटिंग लोकेशन की तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करनी शुरू कर दी थी. तस्वीरों में बड़ी संख्या में फिल्म से जुड़ा विदेशी क्रू दिखाई दे रहा था. मगर सबसे ज्यादा ध्यान उस तस्वीर ने खींचा, जिसमें शाहरुख खुद दिखाई दिए.

लीक हुई इस फोटो में शाहरुख बिल्कुल नए लुक और स्टाइल में नजर आए. उनके बाल छोटे, सफेद और हल्के स्पाइकी नजर आ रहे थे. साथ ही उन्होंने हल्की दाढ़ी भी रखी है. सोशल मीडिया पर लोगों का मानना है कि यही फिल्म में उनका ऑफिशियल लुक होगा. 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर के दौरान भी शाहरुख छोटे बालों में ही नजर आए थे. हाल ही में उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया था. इसमें उनके बाल कैप से ढके हुए थे. ऐसा कर शायद वो अपने इस हेयरस्टाइल को छिपा रहे थे. ऐसे में लोगों का अनुमान सही होता दिख रहा है. ‘किंग’ को 2026 के मध्य या अंत तक रिलीज किया जा सकता है. ये एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी जहां शाहरुख, सुहाना के मेंटर का रोल करेंगे. शाहरुख और सुहाना के अलावा अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, जयदीप अहलावत, सौरभ शुक्ला और अभय वर्मा जैसे एक्टर्स भी कास्ट का हिस्सा हैं.    

वीडियो: शाहरुख खान की किंग ने रजनीकांत-आमिर खान की कुली को बुक माई शो पर पछाड़ दिया है

Advertisement