The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Boman Irani says Shah Rukh Khan is Very Boring and His Eating Habits Annoys

"शाहरुख खान बहुत बोरिंग हैं, उनके खाने की आदतों से मुझे बहुत दिक्कत है"

बोमन ईरानी ने बताया, शाहरुख खान के कमरे का दरवाजा हमेशा खुला रहता है. एक तरफ ढेर सारे स्नैक्स रखे होते हैं.

Advertisement
boman irani, shah rukh khan,
बमन ने कहा कि शाहरुख अपने साथ काम करने वाले एक्टर्स को कमतर महसूस नहीं होने देते.
pic
शुभांजल
22 अगस्त 2025 (Updated: 22 अगस्त 2025, 06:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan के साथ काम करने को एक्टर्स अपने करियर में सबसे बड़ा मौका मानते हैं. जो भी उनके साथ काम करता है, शाहरुख की तारीफ किए बिना नहीं रह पाता. हालिया इंटरव्यू में Boman Irani ने शाहरुख के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर बात की है. दोनों एक्टर्स कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. अच्छे दोस्त भी हैं. बावजूद इसके बोमन, शाहरुख को बेहद बोरिंग इंसान बताते हैं.

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से हुई बातचीत में बोमन कहते हैं,

"शाहरुख को सेट पर रहना बहुत पसंद है. उन्हें लोगों के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है. उन्हें टीम के साथ मिलकर फिल्म बनाने में बहुत मज़ा आता है. मेरे लिए, उनमें एक शरारतीपन भी है. वो बहुत उदार और बड़े दिल वाले इंसान हैं. उनके कमरे का दरवाजा हमेशा खुला रहता है. एक तरफ ढेर सारे स्नैक्स रखे होते हैं. लोग आते-जाते रहते हैं और स्नैक्स उठा लेते हैं. जब भी वक्त मिलता है, शाहरुख सबके साथ गेम्स खेलते हैं. सेट पर हमेशा मजा आता है."

बातचीत के दौरान बोमन ने शाहरुख के खाने की आदतों की खूब शिकायत की. उन्होंने कहा,

"शाहरुख बहुत ही बोरिंग हैं. सिर्फ तंदूरी चिकन खाते हैं, और कुछ नहीं. उन्हें रेस्टोरेंट जाना पसंद नहीं. हमारे साथ जाएंगे तो सही, लेकिन खाएंगे नहीं. खाना सामने पड़ा होता है और वो बातों में लगे रहते हैं. इससे खाना ठंडा हो जाता है. सब लोग अच्छे से एंजॉय कर रहे होते हैं पर शाहरुख को कोई फर्क नहीं पड़ता. तो हां, इस मामले में मुझे उनसे शिकायत है. खाने में वो मेरा साथ नहीं देते."

बोमन ने बताया कि फिल्म में काम करने के दौरान अक्सर कई दिक्कतें आती हैं. मगर इस बात से बाकियों को टेंशन नहीं होती क्योंकि शाहरुख सब कुछ मैनेज कर लेते हैं. खास बात ये है कि वो अपने साथ काम करने वाले एक्टर्स को कमतर महसूस नहीं होने देते. इस वजह से लोग ऑन स्क्रीन के अलावा ऑफ स्क्रीन भी उन्हें काफी पसंद करते हैं. जहां तक शाहरुख की बात है, वो इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' पर काम कर रहे थे. मगर एक एक्शन सीक्वेंस को शूट करने के दौरान उनका कंधा फ्रैक्चर हो गया. इस वजह से वो फिलहाल डेढ़-दो महीने के ब्रेक पर हैं. बावजूद इसके आर्यन खान के शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का लॉन्चिंग इवेंट उन्होंने खुद होस्ट किया.

वीडियो: शाहरुख खान ने जवान के लिए नैशनल अवॉर्ड जीता, इसके पीछे की पूरी कहानी समझ लीजिए

Advertisement