The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sandeep Reddy Vanga has to change this rule for Prabhas starrer Spirit

प्रभास को हिट करवाने के लिए वांगा को अपना सिस्टम बदलना पड़ेगा!

Sandeep Reddy Vanga के पास तीन बड़ी फिल्में हैं - Allu Arjun वाली फिल्म, Prabhas की Spirit और Ranbir Kapoor की Animal Park. इन तीनों फिल्मों को जल्दी पूरा करने के लिए वांगा अपना एक बड़ा नियम बदलेंगे.

Advertisement
sandeep vanga reddy spirit prabhas
'एनिमल पार्क' से पहले संदीप रेड्डी वांगा 'स्पिरिट' शुरू करने वाले हैं.
pic
यमन
19 जनवरी 2024 (Published: 06:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sandeep Reddy Vanga का ट्रैक रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर्स से भरा हुआ है. तीन फिल्में बनाई और तीनों ने छप्परफाड़ कमाई की. ट्रेड एक्स्पर्ट्स से लेकर जनता तक उनके आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए उत्साहित रहती है. Ranbir Kapoor की Animal से पूरी तरह फारिग हो जाने के बाद वो प्रभास के साथ फिल्म बनाने वाले हैं. इस फिल्म को साल 2021 में ‘स्पिरिट’ के टाइटल से अनाउंस किया गया था. पिछले दिनों वांगा ने बताया कि वो सितंबर 2024 से इस फिल्म पर काम शुरू कर देंगे. बाकी हाल ही में रश्मिका मंदन्ना ने भी एक इंटरव्यू में कंफर्म कर दिया कि ‘एनिमल’ के बाद वांगा ‘स्पिरिट’ ही बनाएंगे. 

वांगा के पास तीन बड़ी फिल्में लाइंड अप हैं - Allu Arjun वाली फिल्म, प्रभास की ‘स्पिरिट’ और Ranbir Kapoor की Animal Park. तीनों में ब्लॉकबस्टर बनने का समर्थ है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन फिल्मों को सही समय पर रिलीज़ करने के लिए वांगा को अपना एक पुराना नियम बदलना पड़ेगा. वांगा ने अपनी पहली फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ बनाने में अच्छा-खासा वक्त लिया. फिर उसका हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ बनाया. उसे बनाने में अपने दो साल दिए. फिर ‘एनिमल’ का नंबर आया. उस फिल्म में वांगा के चार साल लग गए. फिल्म को फ्लोर पर ले जाने में दो साल लग गए. उसके बाद शूटिंग में दो और साल लगे. 

बताया जा रहा है कि प्रभास के साथ वांगा को अपना ये सिस्टम बदलना पड़ेगा. हर सुपरस्टार के लिए इतना लंबा टाइम देना मुमकिन नहीं हो सकता. ऊपर से उनके और भी कमिटमेंट होते हैं. साथ ही उम्र वाला मसला भी होता है. ऐसी एक्शन फिल्म करने से स्टार का ही नुकसान है जहां वो ऐज अप्रोप्रिएट ना लगें. M9news नाम की वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक वांगा ने खुद इस बात को समझा है, कि वो प्रभास के साथ फिल्म को इतना नहीं खींच सकते. उनका प्लान है कि अपने प्रोसेस में तेज़ी लाई जाए. ‘स्पिरिट’ पर इस साल के आखिरी महीनों में काम शुरू हो जाएगा. उसके बाद मेकर्स चाहेंगे कि फिल्म को 2026 में रिलीज़ किया जा सके. बाकी जो भी ऑफिशियल अपडेट आता है, वो आपको मिलता रहेगा. 

अगर वांगा की बात करें तो बता दें कि ‘एनिमल’ की थिएट्रिकल रिलीज़ के बाद से वो उसके ओटीटी वर्ज़न पर काम कर रहे थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि इस वर्ज़न में कुछ बदलाव किए गए हैं. हालिया रिपोर्ट की मानें तो ‘एनिमल’ 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म में आठ मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज भी होगी.                               
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'एनिमल' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अवॉर्ड्स शोज़ पर क्या इल्ज़ाम लगाए?

Advertisement