The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan Starrer Battle of Galwan Shoot Begins This August; Three Major Locations Finalized

सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग के लिए फाइनल हुए ये तीन बड़े लोकेशन्स

सलमान खान, 'बैटल ऑफ गलवान' को अपनी कमबैक फिल्म के तौर पर देख रहे हैं. इसलिए उन्होंने इस फिल्म में अपनी जान झोंकने की तैयारी कर ली है.

Advertisement
salman khan, battle of galwan,
फिल्म के लिए इन लोकेशन्स के चुनाव की बड़ी वजह इसका प्लॉट है.
pic
शुभांजल
9 जुलाई 2025 (Published: 01:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan पिछले काफी समय से Battle Of Galwan फिल्म की तैयारी में लगे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक रिलीज किया है. खबर है कि अगस्त से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. फिल्म में इंडिया और चाइना के बीच 2020 में हुए Galwan Valley Clash को दिखाया जाएगा. इसलिए इस शूटिंग की प्राइम लोकेशन भी Ladakh और Kashmir में होगी. फिल्म का कुछ हिस्सा मुंबई में भी शूट होगा.

बॉलीवुड बबल ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट छापी. इसमें उन्होंने बताया कि सलमान इसी साल अगस्त से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. इसके लिए मेकर्स ने फिल्म को तीन शेड्यूल में बांटा है. पहले हिस्से में पूरी क्रू लद्दाख में शूटिंग करेगी. मेकर्स ने महीनों पहले ही ये लोकशन लॉक कर ली थी. फिल्म का दूसरा शेड्यूल मुंबई में फिल्माया जाएगा. संभावना है कि इसे मुंबई के किसी बड़े स्टूडियो में सेट बनाकर शूट किया जाएगा. इस दौरान छोटे-छोटे सीक्वेंस और फिलर्स का काम पूरा किया जाएगा. तीसरे शेड्यूल के लिए कास्ट और क्रू दोबारा नॉर्थ की तरफ रुख करेंगे. इस दौरान कश्मीर में फिल्म के बाकी हिस्सों की शूटिंग की जाएगी. 

फिल्म के लिए इन लोकेशंस को चुने जाने की बड़ी वजह इसका प्लॉट है. इसमें जून 2020 को लद्दाख में भारत और चीनी आर्मी के बीच हुए एक हिंसक झड़प की कहानी है. इस झड़प में 200 भारतीय सैनिकों ने 1200 चीनी सोल्जर्स का डटकर सामना किया था. ये ऐसी लड़ाई थी जिसमें एक भी गोली नहीं चली थी. केवल मुक्कों और तार लगे डंडों से ही आमना-सामना हुआ था. इस दौरान 45 चीनी सैनिक मारे गए. वहीं 20 भारतीय जवान भी शहीद हुए थे. शहीदों हुए इन सैनिकों में कमांडेंट ऑफिसर कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू भी शामिल थे. सलमान फिल्म में उनका ही किरदार निभा रहे हैं. ये पहला मौका होगा जब वो किसी रियल लाइफ किरदार को स्क्रीन पर उतारेंगे.

सलमान की 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. लंबे समय से उनकी फिल्मों के चुनाव की भी आलोचना हो रही थी. इसलिए वो 'बैटल ऑफ गलवान' को अपनी कमबैक फिल्म की तरह देख रहे हैं. इसके लिए उन्होंने काफी पहले ही ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. लद्दाख के लो ऑक्सीजन माहौल के लिए भी वो स्पेशल तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में वो आर्मी ऑफिसर्स की तरह मूंछें और क्रू कट हेयरस्टाइल रखेंगे. साथ ही वो लीन फिजिक में दिखाई देंगे. इसका नतीजा भी दिखने लगा है. उनकी हालिया तस्वीरों को देखकर लोगों ने महसूस किया कि वो पहले की तुलना में काफी फिट नजर आने लगे हैं. 

वीडियो: सलमान की नई फिल्म को अभी से क्यों फ्लॉप बताया जा रहा है?

Advertisement