The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan is all set to work with Karan Johar Dharma Production directed bt Shershaah fame Vishnu Vardhan

पक्की खबर, करण जौहर के साथ धुआंधार फिल्म करने जा रहे हैं सलमान खान

इसे 'शेरशाह' फेम विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे. नवंबर में शूटिंग चालू. क्रिसमस 2024 पर होगी रिलीज़.

Advertisement
salman khan, karan johar, vishnu vardhan,
सोशल मीडिया पर चल रहा सलमान का फैनमेड पोस्टर. दूसरी तरफ एक मौके पर सलमान और करण जौहर.
pic
श्वेतांक
8 अगस्त 2023 (Updated: 8 अगस्त 2023, 12:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले काफी वक्त से ऐसी खबरें चल रही थीं कि Salman Khan और Karan Johar एक फिल्म करने जा रहे हैं. अब मामला पक्का हो गया है. जल्द ही इस फिल्म की आधिकारिक अनाउंसमेंट की जाएगी. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनने वाली ये फिल्म Tiger 3 के बाद सलमान की अगली रिलीज़ होगी. इसे क्रिसमस 2024 पर रिलीज़ के लिए तैयार किया जा रहा है. इस अनाम फिल्म को Shershaah फेम Vishnu Vardhan डायरेक्ट करेंगे.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान, करण जौहर और विष्णु विर्धन काफी समय से एक बड़ी एक्शन फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे थे. 'आप की अदालत' में सलमान ने कंफर्म भी किया था कि उन्हें करण जौहर ने एक फिल्म ऑफर की है. अब वो फिल्म बनने जा रही है. 'कुछ कुछ होता है' के 25 साल बाद सलमान और करण किसी फिल्म पर साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग नवंबर 2023 से शुरू होगी. इसे 7-8 महीने के दौरान अलग-अलग शेड्यूल्स में शूट किया जाएगा. ये वैसी टाइप की फिल्म बताई जा रही है, जैसी पिक्चर करण जौहर ने कभी नहीं बनाई. न ही सलमान ने अपने करियर में उस तरह की कोई पिक्चर की है.

बीते दिनों करण जौहर ने थ्रेड पर अपना एक Q&A सेशन किया. इसमें उनसे पूछा गया कि उनकी अगली फिल्म किस बारे में होने वाली है. करण ने बोला कि वो एक इमोशनल एक्शन फिल्म बनाने वाले हैं. संभवत: वो सलमान वाली फिल्म के बारे में ही बात कर रहे थे. इस मूवी के एक्शन को भी अलग लेवल पर ले जाने की प्लानिंग है. कई भारी-भरकम एक्शन ब्लॉक्स तैयार किए जा रहे हैं.   

ये विष्णु वर्धन की दूसरी हिंदी फिल्म होगी. दोनों पर ही धर्मा प्रोडक्शन ने पैसा लगाया है. सलमान वाली इस फिल्म को स्पेशल प्रोजेक्ट बताया जा रहा है, जिसे लेकर फिल्म से जुड़े तमाम लोग उत्साहित हैं. वो इस फिल्म को जल्द से जल्द शूटिंग फ्लोर पर ले जाना चाहते हैं. मगर ये बड़ी पिक्चर है. अगस्त से इसका प्री-प्रोडक्शन शुरू होगा और उसके तीन महीने बाद शूटिंग. इस फिल्म के लिए तैयारी सिर्फ प्रोडक्शन टीम डायरेक्टर ही नहीं, सलमान खान को भी करनी पड़ेगी. इस फिल्म के लिए सलमान अगले कुछ महीनों तक अपने शारीरिक बदलाव पर काम करेंगे. इसके अलावा कैरेक्टर के लिए वो बॉडी लैंग्वेज की ट्रेनिंग भी लेने वाले हैं.  

सलमान-विष्णु वर्धन की इस फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू होगी. जो जून-जुलाई तक खत्म होगी. इसे कई अलग-अलग शेड्यूल्स में शूट किया जाएगा. क्योंकि खबरें हैं कि मार्च से Tiger Vs Pathaan की शूटिंग शुरू होनी है. ऐसे में TvsP के साथ करण वाली फिल्म की शूटिंग टकराएगी. अब देखना है कि सलमान वो कैसे मैनेज करते हैं. इस फिल्म को क्रिसमस 2024 पर रिलीज़ किया जाएगा. जल्द ही इस फिल्म को अनाउंस किया जाएगा.

करण जौहर-विष्णु वर्धन वाली फिल्म के बाद सलमान का लाइन-अप ठीक लग रहा है. 10 नवंबर, 2023 में उनकी 'टाइगर 3' रिलीज़ होगी. जिसे श्योर शॉट ब्लॉकबस्टर माना जा रहा है. उसके बाद करण जौहर विष्णु वर्धन फिल्म. जो दिसंबर 2024 में रिलीज़ होगी. उसके बाद 'टाइगर वर्सज़ पठान' जो 2025 में रिलीज़ होगी. इसके अलावा सलमान, सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम की शादी' में भी काम करने वाले है. संभावनाएं हैं कि TvsP से फारिग होने के बाद सलमान 'प्रेम की शादी' की शूटिंग शुरू करेंगे. इससे उन्हें एक्शन से थोड़ा ब्रेक भी मिल जाएगा. इसके अलावा खबरें थीं कि सलमान ने ‘इंशाल्लाह’ के लिए संजय लीला भंसाली को भी अप्रोच किया है. मगर वो पिक्चर बनती है या नहीं, ये तो समय बताएगा.   

वीडियो: सलमान खान की टाइगर 3 का प्लॉट IMDB पर लीक, कैटरीना कैफ के पास्ट से होगी इमरान हाशमी की वापसी

Advertisement