The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan and Bhagyashree starrer Maine Pyar kiya to release in theatres the cinema show

थिएटर्स में री-रिलीज़ होगी सलमान खान और भाग्यश्री की 'मैंने प्यार किया'

'मैंने प्यार किया' को रिलीज़ के 35 साल पूरे होने वाले हैं. इस मौके पर 23 अगस्त को PVR-INOX और सिनेपोलिस की कुछ स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज़ होगी.

Advertisement
salman khan
23 अगस्त को पीवीआर-आइनॉक्स और सिनेपोलिस की कुछ स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज़ होगी.
pic
गरिमा बुधानी
20 अगस्त 2024 (Published: 07:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kareena kapoor की The Buckingham Murders का ट्रेलर आया, Ananya Pandey की Call me bay की रिलीज़ डेट आई, Salman khan की ‘मैंने प्यार किया’ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ होगी. Cinema की दुनिया की सभी खबरें जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. नहीं बनेगा 'द एकोलाइट' का दूसरा सीज़न

हॉलीवुड रिपोर्टर में छपी रिपोर्ट के मुतबिक, स्टार वॉर्स यूनिवर्स की सीरीज़ 'द एकोलाइट' का दूसरा सीज़न नहीं आएगा. 'द एकोलाइट' की कहानी 'स्टार वॉर्स' से 100 साल पहले घटती है. इस शो को लेज़ली हेडलैंड ने डायरेक्ट किया था. लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया ना मिलने की वजह से मेकर्स ने फैसला लिया है कि इसका दूसरा सीज़न नहीं बनाएंगे.

2. सेन सेबेस्टियन फिल्म फेस्टिवल में 'मोदी'

जॉनी डेप की डायरेक्टोरियल फिल्म 'मोदी: थ्री डेज़ ऑन द विंग ऑफ मैडनेस' 72वें सेन सेबेस्टियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी. ये इटैलियन आर्टिस्ट एमेडेओ मोदीग्लीआनी की बायोपिक है. रिकार्दो स्कमाचो इस फिल्म में लीड रोल में हैं.

3. युवराज सिंह की बायोपिक बनाएंगे भूषण कुमार

भूषण कुमार और रवि भागचंदका मिलकर क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक बनाने वाले हैं. टी सीरीज़ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई है. फिल्म का टेंटेटिव टाइटल है 'सिक्स सिक्सेज़' रखा गया है. ये युवराज सिंह की वर्ल्ड कप से लेकर कैंसर तक की जर्नी बताएगी. वैरायटी से बात करते हुए युवराज सिंह ने बताया, "ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि भूषण जी और रवि ने मेरी कहानी करोड़ों फैन्स तक पहुंचाने का ज़िम्मा लिया है."

4. अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' की रिलीज़ डेट आई

अनन्या पांडे की वेब सीरीज़ 'कॉल मी बे' का ट्रेलर आ गया है. साथ ही इसकी रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी गई है. ये सीरीज़ 6 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. ये एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसे 8 एपिसोड्स में बनाया गया है. अनन्या के साथ वीर दास, गुरफतेह पीरज़ादा, वरुण सूद, और मिनी माथुर जैसे कलाकार भी इसमें अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. इसे कॉलिन डी कुन्हा ने डायरेक्ट किया है.

5. करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर्स' का टीज़र आया

करीना कपूर खान की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का टीज़र आ गया है. ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. फिल्म 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. एकता कपूर के साथ मिलकर करीना ने इसे को-प्रोड्यूस भी किया है. 'द बकिंघम मर्डर्स' को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 2023 में 67th लंदन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था.

6. थिएटर्स में री-रिलीज़ होगी सलमान की 'मैंने प्यार किया'

सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म 'मैंने प्यार किया' को रिलीज़ के 35 साल पूरे होने वाले हैं. इस मौके पर फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा. 23 अगस्त को पीवीआर-आइनॉक्स और सिनेपोलिस की कुछ स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज़ होगी. राजश्री फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. 

वीडियो: 'सिकंदर' के शूट के लिए मंगवाई गई 10 हज़ार गोलियां और पिस्टल

Advertisement