The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salaar-Dunki initial advance booking report starring Prabhas and Shahrukh Khan

'सलार' और 'डंकी' की आंशिक अडवांस बुकिंग खुली, प्रभास की फिल्म धुआं उड़ा रही है

दोनों ही फिल्मों की लिमिटेड अडवांस बुकिंग खुली है. शुरुआती रिपोर्ट्स में Shahrukh Khan पर भारी पड़ते दिख रहे हैं Prabhas.

Advertisement
dunki, srk, prabhas, salaar,
'डंकी' और 'सलार' के सीन्स में शाहरुख खान और प्रभास.
pic
श्वेतांक
16 दिसंबर 2023 (Updated: 16 दिसंबर 2023, 04:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dunki और Salaar की आंशिक अडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. देश के कुछ-कुछ लोकेशंस पर फिल्म के टिकट मिलने शुरू हो गए हैं. 'डंकी' की फुल फ्लेज्ड बुकिंग आज शाम-रात तक चालू हो जाएगी. मगर 'सलार' की बुकिंग 17 दिसंबर को देशभर में खुलेगी. बावजूद इसके Prabhas की फिल्म ने Shahrukh Khan की 'डंकी' से कहीं ज़्यादा टिकट बेच दिए हैं.

'डंकी' की अडवांस बुकिंग खुलते ही फिल्म नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में धड़ाधड़ टिकटें बिकनी शुरू हो गईं. Box office worldwide की रिपोर्ट के मुताबिक PVR, Inox और सिनेपोलिस में गिने-चुने शोज़ होने के बावजूद फिल्म के 1600 से ज़्यादा टिकट बिक चुके हैं. सिंगल स्क्रीन्स में फिल्म की बुकिंग अभी इक्का-दुक्का जगहों पर ही शुरू हुई है.

'सलार' की भी पार्शियल बुकिंग ही चल रही है. फिल्म का पहला टिकट एस.एस. राजामौली ने खरीदी. राजामौली ने निज़ाम के 'संध्या 70 MM' नाम के थिएटर में 'सलार' का सुबह 7 बजे का टिकट बुक किया है. इस बात की जानकारी निज़ाम में फिल्म को डिस्ट्रिब्यूट करने वाली कंपनी रही मैत्री मूवी मेकर्स ने दी. मगर चुनिंदा शोज़ होने के बावजूद 'सलार' की अडवांस बुकिंग तेज़ रफ्तार से चल रही है. इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk.com के मुताबिक फिलहाल 'सलार' के 470 शोज़ की अडवांस बुकिंग शुरू हुई है. इन शोज़ के लिए फिल्म 31 हज़ार से ज़्यादा टिकट बिक गए हैं. इससे फिल्म ने 66.81 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

उम्मीदें हैं कि 'सलार' की फाइनल अडवांस बुकिंग KGF 2 से आगे जा सकती है. नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में KGF 2 के कुल 5.15 लाख टिकट बिके थे. वहीं 'डंकी' के मेकर्स उम्मीद कर रहे होंगे कि उनकी फिल्म 'पठान' और 'जवान' की अडवांस बुकिंग के आसपास पहुंच जाए. हालांकि 'डंकी' को लेकर जिस तरह का बज़ है, 5 लाख अडवांस बुकिंग का आंकड़ा दूर की कौड़ी लग रही है.

ख़ैर, 'सलार' और 'डंकी' के क्लैश को लेकर फिल्म ट्रेड काफी उत्साहित है. सबको जानना है कि बाज़ी किस फिल्म के हाथ लगती है. दोनों फिल्मों के मेकर्स ज़्यादा से ज़्यादा स्क्रीन्स पाने की हर जुगत लगा रहे हैं. शाहरुख खान ने 'डंकी' की अडवांस बुकिंग खुलने से पहले एग्ज़ीबिटर्स-डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए पार्टी रखी. खबरें ये भी हैं कि प्रभास स्क्रीन्स के बंटवारे को लेकर शाहरुख खान से मुलाकात करने जा रहे हैं. वो चाहते हैं कि नॉर्थ बेल्ट में 'डंकी' और 'सलार' को बराबर स्क्रीन्स मिले. फिलहाल, 'डंकी' को ज़्यादा स्क्रीन मिल रहे हैं.

'सलार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में लग रही है. इसे प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. वहीं 'डंकी' 21 दिसंबर को ही रिलीज़ हो रही है. इसे राजकुमार हीरानी ने डायरेक्ट किया है. 

Advertisement