सलमान बाहर, 'रेस 4' में हुई सैफ अली खान की वापसी
Saif Ali Khan और प्रोड्यूसर Ramesh Taurani के बीच Race 4 को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही थी. सब सेट है. फिल्म का बेसिक प्लॉट भी लॉक हो गया है.

Saif Ali Khan के साथ Race फ्रैंचाइज़ की शुरुआत हुई. पहले दोनों पार्ट में उन्होंने रणवीर सिंह नाम का किरदार निभाया. फ्रैंचाइज़ की तीसरी किश्त से उन्हें बाहर कर दिया गया. Race 3, Salman Khan के साथ बनी. भारी फजीहत हुई. फिल्म ने पैसे भले कमा लिए. मगर फिल्म को बिल्कुल पसंद नहीं किया गया. इसी का नतीजा है कि Race 4 में फिर से सैफ की वापसी होने जा रही है. पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि प्रोड्यूसर Ramesh Taurani ‘रेस’ फ्रैंचाइज़ को फिर से रिवाइव करने जा रहे हैं. इसमें सैफ लीड रोल करेंगे. फिल्म का बेसिक प्लॉट भी लॉक हो गया है. इसका नाम Race Reboot हो सकता है.
पिंकविला ने फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया,
"प्रोड्यूसर रमेश तौरानी पिछले कुछ समय से ‘रेस 4’ के लिए सैफ अली खान से बातचीत कर रहे हैं. इस फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने हामी भी भर दी है. सैफ ‘रेस 4’ के कॉन्सेप्ट से सहमत हो गए हैं. वो फिर से ‘रेस’ की दुनिया में वापसी के लिए एक्साइटेड भी हैं. रमेश तौरानी मार्च 2025 तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं."
सूत्र के मुताबिक,
"फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. ‘रेस 4’ का बेसिक प्लॉट लॉक हो गया है. टीम स्क्रीनप्ले पर काम कर रही है. सैफ अली खान के अलावा फिल्म की कास्टिंग में कुछ दूसरे बड़े एक्टर्स भी शामिल होंगे. फिलहाल मेकर्स कास्टिंग पर काम कर रहे हैं. साथ ही इस फिल्म के लिए स्थापित और भरोसेमंद डायेरक्टर्स के नामों पर भी विचार चल रहा है."
'रेस' और 'रेस 2' सैफ अली खान के करियर की बड़ी फिल्मों में से हैं. दोनों ही फिल्मों के टर्न एंड ट्विस्ट को पसंद किया गया था. कमाई भी ठीक-ठाक रही थी. बावजूद इसके जब तीसरे पार्ट में सलमान खान को कास्ट किया गया, तो सैफ दुखी हो गए थे. इस बारे में प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने Showsha को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि 'रेस 2' अभी भी सैफ के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. मगर उसके बाद सैफ ने कई फ्लॉप फिल्में दीं. 'रेस 3' बहुत महंगी फिल्म थी. ऐसे में सैफ को लेना रिस्की सौदा हो सकता था. ये कोई पर्सनल डिसिज़न नहीं था. सैफ की जगह सलमान को फिल्म में लेने का फैसला बिज़नेस को ध्यान में रखकर लिया गया था.
2008 में इस फ्रैंचाइज़ की शुरुआत हुई थी. ‘रेस’ में सैफ के साथ अक्षय खन्ना, अनिल कपूर और बिपाशा बासु जैसे एक्टर्स ने काम किया था. दूसरी किश्त 2013 में रिलीज़ हुई. इसमें सैफ के अपोज़िट जॉन अब्राहम ने विलन का रोल किया था. इन दोनों ही फिल्मों को अब्बास-मुस्तन की जोड़ी ने डायरेक्ट किया था. लेकिन ‘रेस 3’ में पूरी कास्ट और क्रू चेंज हो गया था. इसमें सलमान खान, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस और डेज़ी शाह अहम रोल्स में थे. फिल्म को रेमो डिसूज़ा ने डायरेक्ट और सलमान ने रमेश तौरानी के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस किया था. ‘रेस 3’ ने देशभर से 167 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जो कि इस फ्रैंचाइज़ की किसी फिल्म का हाइएस्ट कलेक्शन था. मगर फिल्म बुरी थी. ‘रेस 4’ को लेकर आ रही ख़बरें कितनी सच्ची और पुख्ता हैं, ये आने वाला वक्त बताएगा.
बात करें सैफ अली खान की, तो वो इन दिनों ‘देवरा’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. इसमें उनके साथ जूनियर NTR और जाह्नवी कपूर हैं. ये फिल्म 27 सितंबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इसके अलावा वो ‘ज्वेल थीफ: द रेड सन चैप्टर’ में भी नज़र आएंगे. इसे सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन में बनाया गया है. जो सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म में सैफ के साथ जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इन दो फिल्मों के अलावा सैफ, प्रियदर्शन की एक थ्रिलर फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इसमें बॉबी देओल मेन विलन के रोल में नज़र आएंगे. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. प्रियदर्शन वाली फिल्म से फारिग होने के बाद ही सैफ ‘रेस 4’ पर जुटेंगे.
वीडियो: 'आदिपुरुष' के फ्लॉप होने पर क्या बोले ‘लंकेश’ का किरदार निभाने वाले सैफ अली खान?