The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rishabh Shetty talks about Kantara Hindi remake and which bollywood actor can reprise his role

'कांतारा' के हिंदी रीमेक पर बोले ऋषभ शेट्टी, कहा- कोई एक्टर वो रोल नहीं कर सकता

'कांतारा' की धुआंधार कमाई पर भी ऋषभ शेट्टी ने पहली बार बात की है.

Advertisement
kantara, rishabh shetty,
फिल्म 'कांतारा' के दो सीन्स में ऋषभ शेट्टी.
pic
श्वेतांक
31 अक्तूबर 2022 (Updated: 31 अक्तूबर 2022, 06:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kantara ने अपने कॉन्टेंट के दम पर टिकट खिड़की पर आग लगाकर छोड़ दिया है. Rishabh Shetty स्टारर इस फिल्म ने दुनियाभर से 280 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने अकेले 42.95 करोड़ छाप चुका है. फिल्म की धुआंधार कमाई को देखते हुए अभी से इसे हिंदी में रीमेक किए जाने की चर्चा शुरू हो चुकी है. ऋषभ शेट्टी से भी इंटरव्यू में भी इस बाबत सवाल दागे जाने शुरू हो गए हैं. ऋषभ का कहना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई काबिल एक्टर्स हैं. मगर उन्हें नहीं लगता कि कोई भी 'कांतारा' के रीमेक में काम कर सकता है. साथ ही उन्होंने इस फिल्म को हिंदी में रीमेक किए जाने के आइडिया को भी खारिज कर दिया है.

सिद्धार्थ कनन ने हालिया इंटरव्यू में ऋष शेट्टी से पूछा कि 'कांतारा' रीमेक में कौन सा हिंदी फिल्म एक्टर काम कर सकता है. इसके जवाब में ऋषभ ने कहा-

''मुझे नहीं पता. मेरे जेहन में किसी का नाम नहीं आ रहा. क्योंकि मुझे ये नहीं पता कि मैं किसी और एक्टर को ये रोल कैसे समझाऊंगा. मैं दैव कोला सीक्वेंस से इमोशनली जुड़ा हुआ हूं. मैं खुद भी एक्सप्लेन नहीं कर सकता कि मैंने वो कैसे किया. वो एक भावनात्मक और आध्यात्मिक जर्नी थी. आपको पहले उस चीज़ में यकीन करना होगा. हम ये सारी चीज़ें बचपन से देखते आ रहे हैं.''

ऋषभ ने फिल्म और कैरेक्टर के बारे में तो बता दिया. मगर हिंदी फिल्म एक्टर्स की बात पर वो कहते हैं-

''वहां बहुत सारे अच्छे एक्टर्स हैं. मगर शिवा के किरदार में मैं किसी एक्टर की कल्पना नहीं कर सकता.'' 

इससे पहले ETimes के साथ बातचीत में ऋषभ शेट्टी ने 'कांतारा' को हिंदी में रीमेक करने के मसले पर बात की थी. उन्होंने कहा था-

''मुझे लगता है कि इस तरह के किरदार निभाने के लिए अपने कल्चर और जड़ों से जुड़ा होना ज़रूरी है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्हें मैं एडमायर करता हूं. मगर रीमेक में दिलचस्पी नहीं रखता.''  

ऋषभ का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि 'कांतारा' इतना कमाई कर सकती है. बकौल ऋषभ, ये बस हो गया.

वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- कांतारा

Advertisement