The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • renu chopra reveled salim javed wrote Amitabh Bachchan and salman khans baghban

'बागबान' में सलमान-अमिताभ के सीन्स सलीम-जावेद ने लिखे फिर क्रेडिट लेने से इंकार क्यों कर दिया?

Renu Chopra ने बताया Amitabh Bachchan और Salman Khan की Baghban के लिए क्रेडिट क्यों नहीं लेना चाहते थे Salim-Javed.

Advertisement
 Baghban
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'बागबान' को सलीम-जावेद का कोलैबरेशन कह सकते हैं.
pic
मेघना
27 फ़रवरी 2025 (Updated: 27 फ़रवरी 2025, 05:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salim-Javed. हिंदी सिनेमा का इतिहास इन दो नामों के बिना अधूरा है. इनकी कलम से लिखी गई फिल्में बॉलीवुड की कुछ क्लासिक कल्ट फिल्मों में गिनी जाती हैं. ये वही जोड़ी है जिसने Amitabh Bachchan को एंग्री-यंग मैन बनाया. इनकी लिखी Deewaar और Sholay कर के अमिताभ बच्चन महानायक बन गए. मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि अमिताभ की फिल्म Baghban के लिए भी सलीम-जावेद ने कुछ-कुछ पार्ट्स लिखे हैं. हाल ही में फिल्म की प्रोड्यूसर रेणु चोपड़ा ने बताया कि 'बागबान' में अमिताभ और Salman Khan के लिए कुछ-कुछ पार्ट्स सलीम-जावेद ने लिखे थे.

पिंकविला ने रेणु चोपड़ा से बात की. रेणु, फिल्ममेकर और 'बागबान' की डायरेक्टर रवि चोपड़ा की वाइफ हैं. इस फिल्म पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस फिल्म का क्लाइमैक्स सीन, जिसमें अमिताभ बच्चन का लंबा नरेशन होता है, उसे जावेद अख्तर ने लिखा था. रेणु ने बताया कि सलीम-जावेद ने रिक्वेस्ट की थी कि उन्हें इस फिल्म के लिए क्रेडिट ना दिया जाए.

'बागबान' का क्लाइमैक्स सीन, जिसमें अमिताभ बच्चन के किरदार को उनकी किताब के लिए अवॉर्ड मिलता है. इस सीन के लिए अमिताभ को 11 पन्नों की स्क्रिप्ट दी गई थी. जिसमें उनके किरदार की स्पीच लिखी थी. उसे पढ़ने के बाद अमिताभ ने रवि से रिक्वेस्ट की कि वो उन्हें तीन दिन का समय दें. ताकि वो प्रिपेयर कर सकें. इसके बाद उन्हें होटल में शूट करना था. तीन दिन बाद अमिताभ ने रवि से कहा कि वो जितने चाहें उतने कैमरा लगा दें क्योंकि अमित जी के एक्सप्रेशन्स को वो बार-बार शूट नहीं कर पाएंगे. इसलिए उन्होंने तीन कैमरे लगा दिए.

रेणु ने बताया,

''उन्होंने कभी फिल्म नहीं देखी. उनकी बस ये एक शर्त थी कि इस सीन के लिए उन्हें क्रेडिट ना दिया जाए. मगर अब मैं उन्हें क्रेडिट देना चाहती हूं.''

जब उनसे पूछा गया कि जावेद अख्तर ने क्रेडिट लेने से क्यों मना किया था तो रेणु ने बताया उन्होंने बस अपनेपन और प्यार की वजह से ये किया था. वो नहीं चाहते थे कि जिन्होंने पूरी फिल्म लिखी (बीआर चोपड़ा) उनसे इसका क्रेडिट लिया जाए. रेणु ने ये भी बताया कि फिल्म में सलमान खान के डायलॉग उनके पिता सलीम खान ने लिखे थे. तो इस फिल्म को सलीम-जावेद का कोलैबरेशन कह सकते हैं.

इसी इंटरव्यू में रेणु ने ये भी बताया था कि 'बागबान' फिल्म पूरी बनकर तैयार हो गई थी. मगर इस पिक्चर को कोई डिस्ट्रीब्यूटर लेने को तैयार नहीं था. सभी को लग रहा था कि ये ओल्ड फैशन फिल्म है. फिर मेकर्स ये फिल्म लेकर सलमान खान के पास पहुंचे. और सलमान पूरी कहानी सुनकर फिल्म करने को तैयार हो गए. उनका कहना था कि फिल्म की तरफ हो भी अपने माता-पिता को भगवान की तरह पूजते हैं. इसलिए वो ये फिल्म ज़रूर करेंगे. 
 

वीडियो: अमिताभ बच्चन की 'बागबान' के डायरेक्टर सलमान खान के घर पहुंचे, अपना रोल सुनकर सलमान ने क्या कहा?

Advertisement