रत्ना पाठक नसीरुद्दीन शाह को बोलने से रोकती हैं, डर है- 'कोई घर में पत्थर फेंकने आ जाएगा'
रत्ना पाठक शाह ने ये भी कहा कि अपनी राय रखने के चक्कर में फिल्मों में काम भी नहीं मिलता.
.webp?width=210)
Ratna Pathak Shah अपनी फिल्म Kutch Express के प्रमोशन में व्यस्त हैं. वो खुलकर अपनी राय रखती हैं. मगर रत्ना का कहना है कि अब उन्हें डर लगने लगा है. इसलिए वो अपने पति और वेटरन एक्टर Naseeruddin Shah को भी कुछ बोलने से रोकने लगी हैं. इसके पीछे उन्होंने वजहें गिनाईं. पहली ये कि उनकी राय से असहमत होने वाला कोई भी व्यक्ति उनके घर पर पत्थर फेंकने लगा तो. काम छिन जाना उनका दूसरा डर है.
सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में रत्ना पाठक शाह ने कहा कि वो नसीरुद्दीन शाह को पब्लिक स्पेस में अपना ओपिनियन देने से रोकने लगी हैं. क्योंकि नसीर के बयानों पर विवाद हो जाते हैं. रत्ना कहती हैं-
''आज के ज़माने में कोई आकर खड़ा हो जाएगा, हमारे घर पर पत्थर डालने. वैसे भी आज कल काम मिलना बड़ा मुश्किल हो गया है. काम न मिलने की तमाम वजहें हैं. इसलिए हमें समझदार होना पड़ेगा. हालांकि डर नहीं होना चाहिए.''
रत्ना पाठक शाह बीते दिनों RRR को रिग्रेसिव फिल्म बताने को लेकर खबरों में थीं. क्योंकि उनके मुताबिक वो फिल्म हमारा मानसिक विकास करने की बजाय पीछे ले जाती है. खैर, अपनी राय खुद तक रखने वाले मसले पर वो आगे कहती हैं-
''डर लगता है. मगर क्या करें! अगर दुनिया में जो गलत हो रहा है, उस पर कोई सवाल नहीं उठाएगा, तो वो सुधरेगा कैसे? हम उजड्ड लोग तो हैं नहीं. अभी तक तो नैया डूबी नहीं है, आगे देखेंगे क्या होगा.''
रत्ना पाठक शाह का कहना है कि अब तक उन्होंने या नसीर ने जो कुछ भी कहा, उससे उन्हें कुछ ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ है. मगर डर ज़रूर बना हुआ है. इसलिए अब वो अपनी राय कम से कम रखने की कोशिश करेंगी. हालांकि उनका ये डर कि उन्हें अपने मन की बात कहने की वजह से काम नहीं मिलेगा, ये अपने आप में कितनी भयावह बात है.
जो आज रत्ना पाठक शाह कह रही हैं, वही चीज़ कुछ सालों पहले आमिर खान ने कही थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें इस देश में डर लगने लगा है. इसकी वजह से उन्हें आज तक ट्रोल और उनकी फिल्मों को बॉयकॉट किया जा रहा है.
रत्ना पाठक शाह 2022 में दो हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. पहली फिल्म थी जॉन अब्राहम स्टारर 'अटैक'. दूसरी फिल्म थी, 'जयेशभाई जोरदार'. अब वो अपना गुजराती सिनेमा डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में रत्ना के साथ मानसी पारेख, दर्शील सफारी और धर्मेंद्र गोहिल जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. 'कच्छ एक्सप्रेस' 6 जनवरी, 2023 को रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: सौरभ द्विवेदी ने रत्ना पाठक शाह को बर्थडे विश किया, और एक्ट्रेस ने उनकी मौज ले ली