The Lallantop
Advertisement

'एनिमल' की रिलीज से पहले परेशान थे रणबीर कपूर, दुआ करते थे - "प्लीज मुझे बचा लेना"

रणबीर के दोस्त ने उनसे पूछा कि जब तुम्हारी फिल्म नहीं चलती तो कैसा प्रेशर महसूस करते हो. रणबीर ने क्या जवाब दिया?

Advertisement
ranbir kapoor, animal
रणबीर इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बिजी स्टार्स में से एक हैं.
pic
शुभांजल
16 जुलाई 2025 (Published: 04:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranbir Kapoor के अपकमिंग फिल्मों का लाइनअप दमदार नजर आ रहा है. अगले कुछ सालों में वो Ramayana, Love and War, Animal Park, Dhoom 4 और Brahmastra 2 जैसी फिल्मों में काम करने वाले हैं. मगर एक समय ऐसा भी था जब वो अपने करियर में लगातार उतार-चढ़ाव देख रहे थे. उस वक्त उनका माइंडसेट कैसा था, इसका खुलासा रणबीर के एक करीबी दोस्त ने किया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार 'एनिमल' और 'संजू' से पहले तक रणबीर हिट फिल्मों के लिए काफी स्ट्रगल कर रहे थे. उनकी कोई फिल्म चलती, तो कोई बुरी तरह पिट जाती. एक समय ऐसा भी आया जब वो खुद को काफी कमजोर महसूस करने लगे थे. 'एनिमल' के रिलीज होने से पहले उनके दिमाग में क्या चल रहा था, इस पर बात करते हुए रणबीर के एक दोस्त ने कहा,

"मैंने रणबीर से पूछा कि तुम्हें कैसा लगता है या तुम किस तरह का प्रेशर महसूस करते हो, जब तुम्हारी फिल्म परफॉर्म नहीं करती? रणबीर ने कहा-'हर दिन घर लौटते ही मैं भगवान से यही कहता हूं कि भगवान मैं इतनी मेहनत करता हूं. प्लीज बचा लेना."

इस फिल्म के ठीक बाद से उनका करियर बदलने लगा. इससे पहले उन्हें 'संजू' और 'ब्रह्मास्त्र' में जरूर बड़ी सक्सेस मिली थी. मगर 'एनिमल' ने उन्हें नए तरीके से रीवाइव किया. संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म में दुनिया ने उनका एक ऐसा मासी अवतार देखा, जिसने उनकी चॉकलेटी बॉय वाली इमेज को हमेशा के लिए बदलकर रख दिया. आलम ये है कि वो इस वक्त बॉलीवुड के सबसे बिजी स्टार्स में से एक बन गए हैं.

हाल ही में उन्होंने भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म 'रामायण' की शूटिंग खत्म की है. इसमें वो भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. इसके ठीक बाद वो संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में बिजी हो गए. आगे 'रामायण', 'ब्रह्मास्त्र' और 'एनिमल' का भी सीक्वल आना तय है. ऐसे में लोग अभी से मानकर चल रहे हैं कि आने वाले सालों के रणबीर का करियर खूब ऊंची उड़ान भरेगा.

वीडियो: रामायण' के लिए रणवीर कपूर की टीम ने मंगाई एडवांस मशीन, इंदिरा कृष्णन ने खोले शूटिंग के राज!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement