The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ramyana: Ranbir Kapoor starrer will make history like Christopher Nolan film 'The Odyssey'

क्रिस्टोफर नोलन की 'दी ओडिसी' की तरह कौन सा नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है 'रामायण'?

नोलन 'दी ओडिसी' की तरह रणबीर कपूर की 'रामायण' की Advance Booking भी सालभर पहले शुरू होगी?

Advertisement
Odyssey, Ranbir Kapoor in Ramayana
रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' का पहला पार्ट दिवाली 2026 को रिलीज़ होगा.
pic
अंकिता जोशी
22 अगस्त 2025 (Published: 07:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranbir Kapoor स्टारर Ramayana Christopher Nolan की The Odessey की तरह कौन सा नया इतिहास रचने जा रही है? क्या Ajay Devgn की अगली फिल्म Kannada में होगी? Nana Patekar और Ananth Mahadevan की फिल्म The Confession कब रिलीज़ होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'रामायण' के साथ वो होगा, जो नोलन की 'ओडिसी' के साथ हुआ?

क्रिस्टोफ़र नोलन की 'दी ओडिसी' दुनिया की पहली ऐसी फिलम है जो IMAX फिल्म कैमराज़ पर शूट हुई. अब 'रामायण' वो पहली भारतीय फिल्म है जो IMAX कैमराज़ पर शूट हो रहा है. ‘दी ओडिसी’ की एडवांस बुकिंग सालभर पहले शुरू हो गई थी. जबकि फिल्म का कोई विजुअल कहीं अवेलेबल नहीं था. बिग सिने एक्स्पो में दी हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया ने APAC इंडिया के VP प्रीतम डैनियल से पूछा कि क्या ये इतिहास कभी दोहराया जा सकेगा? डैनियल ने कहा,

“भारत में ये बिल्कुल हो सकता है. 'दी ओडिसी' में क्या था? एक बड़े एक्टर का नाम. टेक्नोलॉजी और दमदार कहानी. ये तीनों बातें हों तो 'बाहुबली' या 'रामायण' जैसी फिल्म के टिकट 300 दिन पहले बिक सकते हैं. पैकेजिंग कैसे की गई है, ये मायने रखता है.”

# 'ट्रू डिटेक्टिव सीज़न 5' में निकोलस केज होंगे लीड?

HBO की सीरीज़ 'ट्रू डिटेक्टिव' का पांचवां सीज़न बनने जा रहा है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर की ख़बर के मुताबिक़ इसमें ऑस्कर विनिंग एक्टर निकोलस केज को कास्ट करने पर बात चल रही है. उन्हें लॉ एनफोर्समेंट ऑफिसर का रोल ऑफर किया गया है. ये शो 2027 में रिलीज़ होगा.

# पंजाबी एक्टर-कॉमेडियन जसपिंदर भल्ला का निधन

वेटरन पंजाबी एक्टर और कॉमेडियन जसपिंदर भल्ला का 22 अगस्त की सुबह निधन हो गया. 65 साल के जसपिंदर भल्ला को 20 अगस्त को ब्रेन स्ट्रोक आया था. उनके करियर की बात करें, तो उन्होंने 1988 में 'छणकाटा 88' से कॉमेडियन के रूप में करियर की शुरुआत की. 'दुल्ला भट्टी' भी उनकी चर्चित फिल्म है. वो पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी रहे.

# कन्नड़ा डायरेक्टर के साथ हॉरर कॉमेडी करेंगे अजय देवगन?

KVN प्रोडक्शंस एक हॉरर कॉमेडी फिल्म बना रहा है. इसे कन्नड़ा फिल्म 'सू फ्रॉम सो' वाले JP तुमिनाडु डायरेक्ट करेंगे. पिंकविला की ख़बर के मुताबिक अजय देवगन को इसमें लीड रोल के लिए एप्रोच किया गया है. इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले लिखा गया कि आइडिया अजय देवगन को पसंद आया है. ब्रीफ़ नरेशन के बाद उन्होंने तुमिनाडु को पूरी स्क्रिप्ट सुनाने को कहा है.

# दिसंबर में आएगी नाना पाटेकर की ‘दी कन्फेशन’

केरल के चर्चित मदतरुवी मर्डर केस पर अनंत महादेवन ने 2022 में 'दी कन्फेशन' नाम की फिल्म बनाई. मगर तब वो फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई. मिड-डे से बातचीत में महादेवन ने बताया कि उस दौर में नाना पाटेकर का नाम Me Too में आया था. इसलिए जानबूझकर रिलीज़ को रोका गया. अब ये फिल्म दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी.

# 'ए‍क दीवाने की दीवानियत' का टीज़र रिलीज़

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमैंटिक फिल्म 'ए‍क दीवाने की दीवानियत' का टीज़र आया है. इसमें लव स्टोरी और रिवेंज दोनों की झलक है. मिलाप मिलन ज़वेरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

वीडियो: 'रामायण' बनेगी भारत की पहली IMAX फिल्म, ओडिसी जैसी होगी एडवांस बुकिंग?

Advertisement