The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ram charan will do a caameo in Shahrukh khan Jawan after rejection of the role from Allu arjun

शाहरुख की 'जवान' में अब RRR वाले राम चरण की एंट्री!

डायरेक्टर एटली 'जवान' को बड़ी फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.

Advertisement
SHAHRUKH khan jawan ram charan
शाहरुख खान और राम चरण
pic
अनुभव बाजपेयी
7 मार्च 2023 (Updated: 7 मार्च 2023, 03:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राम चरण आजकल RRR का फ़ेम एन्जॉय कर रहे हैं. उनकी फिल्म को गोल्डन ग्लोब मिला. फिल्म का गाना 'नाटू नाटू'  ऑस्कर की रेस में है. RRR के बाद से राम चरण की पॉपुलैरिटी में एक बूम आया है. इसी को भुनाने का प्रयास 'जवान' के मेकर्स कर रहे हैं. एटली इस फिल्म को बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. खबर है कि राम चरण का फिल्म में एक स्पेशल कैमियो होगा. सभवतः जिस रोल को अल्लू अर्जुन ने रिजेक्ट किया था, ये वही रोल है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक राम चरण ने अभी 'जवान' के लिए हां नहीं कहा है. उनके और मेकर्स के बीच बातचीत जारी है. अगर वो इसके लिए मान जाते हैं, तो शाहरुख खान और राम चरण को एक ही फिल्म में देखना दिलचस्प होगा. चूंकि राम चरण अभी RRR के ऑस्कर प्रमोशन में व्यस्त हैं, ऐसे में ऑस्कर्स के बाद ही कुछ कन्फर्मेशन आने की संभावना है.

ऐसा भी कहा जा रहा था कि इस कैमियो को पहले थलपति विजय करने वाले थे. हालांकि विजय ने रोल रिजेक्ट कर दिया है, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. और ये भी नहीं कहा जा सकता कि ये राम चरण और अल्लू अर्जुन वाला ही रोल है. पर ये खबर पक्की है कि अल्लू ने मूवी में कैमियो करने से मना कर दिया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू इन दिनों 'पुष्पा 2' की शूटिंग में बिज़ी हैं. जिस वजह से उनके पास डेट्स नहीं है. यही कारण है कि उन्होंने स्पेशल कैमियो का ऑफर ठुकरा दिया है.

'जवान' को लेकर इस बीच एक के बाद एक धड़ल्ले से खबरें आती रहती हैं. कभी शूटिंग को लेकर. कभी सेट से कोई तस्वीर वायरल हो जाती है. बीच में खबर आई 'जवान' से एक बड़ा सीक्वेंस हटा दिया गया है. हालांकि ऐसा क्यों किया गया, ये क्लियर नहीं हो पाया है. @Sanku_kya नाम के ट्विटर यूज़र हैं. ये शाहरुख खान और उनकी फिल्मों से जुड़ी इनसाइडर रिपोर्ट लेकर आते हैं. जो कि अधिकतर मामलों में सही साबित होती हैं. जब 'पठान' के लिए शाहरुख और सलमान वाला सीक्वेंस शूट हुआ था, तभी इन्होंने उस शॉट की फोटो पोस्ट कर दी थी. मगर उसमें शाहरुख और सलमान की शक्लें छुपी हुई थीं. खैर, अब इन्होंने 'जवान' के बारे में एक ट्वीट किया. इसमें बताया गया कि फिल्म के कई तगड़े सीक्वेंसेज़ में से एक हटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये सीक्वेंस इसलिए हटाया गया क्योंकि इसे फिल्माना काफी जटिल था. इसके पोस्ट-प्रोडक्शन में भी भारी मेहनत लगनी थी. इसलिए इसे हटा दिया गया.

इस ट्वीट के कमेंट बॉक्स में जनता अपनी-अपनी प्रेडिक्शन बता रही है. कोई कह रहा है कि ये अल्लू अर्जुन वाला कैमियो सीक्वेंस था. मगर अर्जुन ने 'पुष्पा 2' में बिज़ी होने की वजह से ये फिल्म नहीं की. इसलिए एटली ने ये पूरा सीक्वेंस ही फिल्म से हटा दिया. हालांकि पब्लिक सिर्फ गेस कर रही है कि वो फिल्म का कौन सा सीक्वेंस था. पक्के तौर पर किसी को कुछ नहीं पता. क्योंकि फिल्म के बारे में ज़्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है.

जवान' को धांसू तमिल डायरेक्टर एटली कुमार बना रहे हैं. एटली इससे पहले थलपति विजय के साथ 'बिगिल', 'मरसल' और 'थेरी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं. अब वो 'जवान' में शाहरुख को डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख के अपोज़िट विलेन के रोल में विजय सेतुपति दिखाई देने वाले हैं. ये विजय की पहली हिंदी फिल्म होगी. इन दोनों लोगों के अलावा 'जवान' में नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू काम कर रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो होने की भी खबरें हैं.  

'जवान' की शूटिंग सितंबर 2021 से पुणे में शुरू हुई थी. उसके बाद से फिल्म के क्रू ने मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और औरंगाबाद जैसे शहरों में शूट किया. इन दिनों शाहरुख खान 'जवान' के साथ-साथ राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा वो अप्रैल में सलमान की 'टाइगर 3' के लिए अपना कैमियो शूट करेंगे. 'जवान' 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.  

वीडियो: शाहरुख खान की 'जवान' से एक धांसू सीक्वेंस हटने के पीछे क्या वजह है?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement