The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rajinikanth Coolie beats War 2 in overseas advance booking, Hrithik Roshan Jr NTR film secures 90% single screens

इंडिया ही नहीं विदेशों में भी 'कुली' ने 'वॉर 2' को पछाड़ दिया!

'कुली' को टक्कर देने के लिए 'वॉर 2' के मेकर्स 'पुष्पा 2' की स्ट्रैटेजी अपनाने वाले हैं.

Advertisement
coolie advance booking, war 2
10 अगस्त से इंडिया में 'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग की खिड़की खुलने वाली है.
pic
यमन
9 अगस्त 2025 (Published: 05:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Lokesh Kanagaraj और Rajinikanth की फिल्म Coolie को लेकर तगड़ा बज़ बना हुआ है. ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में उतर रही है. इसी दिन YRF Spy Universe की फिल्म War 2 भी रिलीज़ हो रही है. Hrithik Roshan, Jr NTR और Kiara Advani इस फिल्म को लीड कर रहे हैं. नॉर्थ और साउथ ऑडियंस को खींचने के लिए ऋतिक और NTR का कॉम्बो तैयार किया गया. लेकिन उसके बावजूद भी ये हाइप के मामले में ‘कुली’ से पिछड़ रही है. दोनों फिल्मों की इंडिया में एडवांस बुकिंग खिड़की अभी नहीं खुली है. हालांकि ओवरसीज़ मार्केट में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. 01 अगस्त को खबर आई थी कि नॉर्थ अमेरिका में एडवांस बुकिंग के मामले में ‘वॉर 2’, ‘कुली’ से आगे निकल गई है. मगर अब वक्त, जज़्बात, हालात, सब बदल गए हैं.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ अब तक इंटरनेशनल मार्केट में एडवांस बुकिंग से 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. ‘बाहुबली 2’ के बाद ये दूसरी ऐसी इंडियन फिल्म है जिसने विदेशों में एडवांस बुकिंग का ऐसा आंकड़ा दर्ज किया हो. ‘कुली’ की सबसे ज़्यादा कमाई अमेरिका से हुई है. उसके बाद मलेशिया, UAE और ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड में सबसे ज़्यादा टिकट बुक हुई हैं. इन आंकड़ों को देखते हुए लग रहा है कि 'कुली' को ओवरसीज़ मार्केट में रिकॉर्ड-तोड़ ओपनिंग मिलने वाली है. फिल्म पहले दिन 80 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर सकती है.

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि 'कुली' और 'वॉर 2' इस साल की सबसे बड़ी क्लैश होने वाली है. मगर एडवांस बुकिंग के नंबर देखें तो 'वॉर 2' काफी पीछे चल रही है. एक तरफ जहां 'कुली' विदेशों में एडवांस बुकिंग से 27 करोड़ रुपये की टिकटें बेच चुकी है. वहीं 'वॉर 2' एडवांस कलेक्शन से सिर्फ 4.5 करोड़ रुपये ही कमा सकी. इस कलेक्शन का भी आधा हिस्सा तेलुगु वर्ज़न से ही आया है. ‘वॉर 2’ इंटरनेशनल मार्केट में ‘कुली’ से पीछे चल रही है. ऐसे में मेकर्स ने इंडिया में फिल्म का मजबूत बिज़नेस करने के लिए जुगाड़ निकाला है. और इसके लिए वो ‘पुष्पा 2’ वाला रास्ता अपनाएंगे.

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के लिए महंगी टिकट रखी गई थीं. टिकट की कीमत को ब्लॉकबस्टर वाली रेंज में रखा गया. YRF अब ऐसा ही ‘वॉर 2’ के लिए भी करना चाहता है. बाकी पिंकविला की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘वॉर 2’ के हिंदी वर्ज़न को देशभर की 5000 से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया जाएगा. मेकर्स अब ज़्यादा से ज़्यादा हिंदी ऑडियंस तक अपनी फिल्म ले जाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने देशभर की 90% सिंगल स्क्रीन अपनी फिल्म के लिए रख ली हैं. ये पैंतरा कितना कारगर साबित होता है, इसका जवाब 14 अगस्त को ही मिलेगा जब ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में उतरेगी. बाकी बता दें कि 10 अगस्त से इंडिया में 'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग खिड़की खुलने वाली है.               

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'कुली' ने एडवांस बुकिंग में मचाया तहलका, पहले दिन 140 करोड़ की कमाई का अनुमान

Advertisement