The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Priyadarshan Plans to Retire After Akshay Kumar Suniel Shetty Paresh Rawal Hera Pheri 3

'हेरा फेरी 3' के बाद रिटायरमेंट लेंगे प्रियदर्शन, कहा-"मैं अब थकने लगा हूं"

'हेरा फेरी 3' विवाद के वक्त भी प्रियदर्शन ने अपने संन्यास की ओर इशारा दिया था.

Advertisement
priyadarshan, akshay kumar, suniel shetty, paresh rawal, hera pheri 3,
'हैवान', प्रियदर्शन और मोहनलाल की फिल्म 'ओप्पम' से प्रेरित है.
pic
शुभांजल
25 अगस्त 2025 (Published: 01:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्ममेकर Priyadarshan इस वक्त Haiwaan फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें Akshay Kumar और Saif Ali Khan एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. इस सिलसिले में प्रियदर्शन पूरी स्टारकास्ट के साथ कोच्चि में मौजूद हैं. ‘हैवान’ से निपटकर वो अक्षय, Suniel Shetty और Paresh Rawal के साथ Hera Pheri 3 पर काम शुरू करेंगे. मगर इस बीच उन्होंने ये हिंट दिया है कि वो जल्द ही फिल्ममेकिंग की दुनिया से संन्यास ले लेंगे.

ऑन मनोरमा से हुई बातचीत में प्रियदर्शन से उनकी पुरानी फिल्मों के सीक्वल बनाने को लेकर सवाल किया गया. जवाब में उन्होंने कहा,

"मैं आमतौर पर अपनी पुरानी फिल्मों के सीक्वल नहीं बनाता. ये मेरे काम करने का तरीका नहीं है. लेकिन 'हेरा फेरी 3' मैं जरूर बनाऊंगा, क्योंकि प्रोड्यूसर्स इसके लिए बहुत समय से कह रहे हैं. इन फिल्मों को पूरा करने के बाद मैं रिटायर होना चाहता हूं. मैं अब थकने लगा हूं."

'हेरा फेरी 3' विवाद के वक्त जब परेश रावल ने अचानक से फिल्म छोड़ दी थी, तब भी प्रियदर्शन ने अपने संन्यास की ओर इशारा दिया था. तब उन्होंने इस पूरे विवाद पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा था कि वो ‘हेरा फेरी 3’ बनाना भी नहीं चाहते थे. उन्हें तो केवल घर पर अपने पोते-पोतियों  को खिलाना पसंद है. ऐसे में लोगों ने अनुमान लगाया कि शायद वो अब खुद को फिल्मों से पूरी तरह दूर करना चाहते हैं. मगर अब कुछ समय के लिए ही सही, फिल्मों में उनकी वापसी हो गई है.

प्रियदर्शन ने हाल ही में 'भूत बंगला' की शूटिंग पूरी की है. 'हैवान' के बाद वो अपनी 100वीं फिल्म डायरेक्ट करेंगे. इसमें मोहनलाल लीड रोल में होंगे. फिलहाल इसके स्क्रीनप्ले पर काम चल रहा है. अगले साल इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. मोहलाल और प्रियदर्शन बचपन के दोस्त हैं. वो तब से साथ में काम कर रहे हैं जब से प्रियदर्शन ने अपनी पहली फिल्म ''पुकाकोरु मुकुदी' (1984) का निर्देशन किया था.

जहां तक 'हैवान' की बात है, ये प्रियदर्शन और मोहनलाल की फिल्म 'ओप्पम' से प्रेरित है. हालांकि वो इसे पूरी तरह रीमेक नहीं कह रहे क्योंकि फिल्म के स्क्रीनप्ले में कई बदलाव किए गए हैं. मूवी में अक्षय और सैफ के अलावा श्रिया पिलगांवकर और संयमी खेर भी अहम भूमिकाओं में हैं. प्रियदर्शन ने इशारा दिया है कि इस फिल्म में मोहनलाल का भी कैमियो देखने को मिल सकता है. 

वीडियो: प्रियदर्शन ने अनाउंस की 'हैवान', लोगों को हेरा-फेरी 3 की चिंता सताने लगी

Advertisement