The Lallantop
Advertisement

इस महीने कौन-कौन से फोन लॉन्च हुए, क्या-क्या नया आने वाला है

जुलाई में फ़ोन तो बरसाती मेढक की तरह फुदक रहे हैं!

Advertisement
Img The Lallantop
ओप्पो रेनो 4 प्रो. (फ़ोटो: ओप्पो)
pic
अभय शर्मा
22 जुलाई 2020 (Updated: 22 जुलाई 2020, 05:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दुनिया में शायद ही ऐसा कोई काम-धंधा बचा होगा, जो कोविड-19 के चक्कर से लड़खड़ाया न हो. स्मार्टफोन बिज़नेस को भी बड़ी गहरी-गहरी चोटें लगीं. मार्केट के डाउन होने की वजह से अच्छे-खासे डिवाइस कोरोना वाइरस की बलि चढ़ गए. लेकिन अब मार्केट थोड़ा अच्छे शेप में है, इसीलिए फ़ोन बनाने वाली कम्पनियां अपना पूरा दम झोंक दे रही हैं. जुलाई के महीने में धड़ाधड़ एक के बाद एक फ़ोन लॉन्च हुए हैं और ये सिलसिला अभी रुकने के मूड में बिलकुल भी नहीं लग रहा.
अभी कुछ दिन पहले वीवो की X50 सीरीज़ और सैमसंग का गैलेक्सी M01s इंडिया में लॉन्च हुआ. बीती रात वनप्लस नॉर्ड आया
और बुधवार रात आसुस के गेमिंग फ़ोन ROG 3 के लॉन्च होने की बारी है. क्या आया और क्या आने वाला है, इसका हिसाब रखने के लिए हमने एक लिस्ट तैयार की है. इनमे वो सभी फ़ोन मिलेंगे, जो इंडिया में जुलाई में लॉन्च हुए हैं. वो भी हैं, जो आगे आने वाले हैं. पहले शुरुआत करते हैं उन फ़ोन से, जो इस महीने लॉन्च हुए हैं:

रियलमी C11 (Realme C11): 7,499 रुपए

Lt Realme C11
रियलमी C11. (फ़ोटो: रियलमी)

रियलमी C11 एक बजट स्मार्टफोन है. इसकी क़ीमत 7,499 रुपए है और ये 2GB RAM + 32GB स्टोरेज मॉडल में आता है. फ़ोन की ख़ूबियों में शामिल है— 6.5-इंच की HD+ स्क्रीन, मीडिया टेक हीलियो G35 प्रॉसेसर, 13MP+2MP का बैक कैमरा सेटप, 5MP का सेल्फ़ी कैमरा, और 5000mAh की बैटरी. यह ऐंड्रॉड 10 पर बेस्ड रियलमी UI पर चलता है.

इंफ़िनिक्स स्मार्ट 4 प्लस (Infinix Smart 4 Plus): 7,999 रुपए

Lt Infinix Smart
इंफ़िनिक्स स्मार्ट 4 प्लस. (फ़ोटो: फ्लिपकार्ट)

इंफ़िनिक्स ने हाल ही में एक नया बजट डिवाइस, इंफ़िनिक्स स्मार्ट 4 प्लस, इंडिया में लॉन्च किया है. फ़ोन की क़ीमत 7,999 रुपए है और यह 3GB RAM + 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फ़ोन के स्पेसिफ़िकेशन में शामिल है— मीडिया टेक हीलियो A25 प्रॉसेसर, 6.82-इंच की HD+ डिस्प्ले, बैक पर 13MP के कैमरा के साथ डेप्थ सेन्सर, सामने 8MP का सेल्फ़ी कैमरा, और 6000mAh की बैटरी.

सैमसंग गैलेक्सी M01s (Samsung Galaxy M01s): 9,999 रुपए

Galaxy M01s 1200 Main
सैमसंग गैलिक्सी M01s (फ़ोटो: ऐमज़ॉन)

एक ओर इंडियन स्मार्टफोन मार्केट पर चायनीज़ ब्रैंड का बोलबाला है, साउथ कोरिया की सैमसंग अभी भी लड़ने में पड़ी हुई है. इसी महीने सैमसंग ने 9,999 रुपए की क़ीमत वाला गैलेक्सी M01s इंडिया में लॉन्च किया. इस फ़ोन में 6.2-इंच की HD+ स्क्रीन, मीडिया टेक हीलियो P22 प्रॉसेसर, और 4000mAh की बैटरी देखने को मिलती है. फ़ोन की बैक पर 13MP+2MP का कैमरा सेटप है और सामने 8MP का सेल्फ़ी कैमरा लगा है. हमने गैलिक्सी M01s को रियलमी के नार्ज़ो10A के साथ कंपेयर किया है. इसे आप यहां क्लिक करके चेक कर सकते हैं
.

शाओमी रेडमी नोट 9 (Xiaomi Redmi Note 9): 11,999 रुपए से शुरू

Lt Redmi Note 9
शाओमी रेडमी नोट 9. (फ़ोटो: शाओमी)

जुलाई के ही महीने में शाओमी ने रेडमी की नोट 9 सीरीज़ में एक नए मेम्बर को ऐड कर दिया. रेडमी नोट 9 की शुरुआत 11,999 रुपए से होती है, जो आता है 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ. 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 13,499 रुपए का है और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 14,999 रुपए का है.
रेडमी नोट 9 के स्पेसिफ़िकेशन में शामिल है— 6.53-इंच की फ़ुल HD डिस्प्ले, मीडिया टेक हीलियो G85 प्रॉसेसर, 48MP+8MP+2MP+2MP का बैक कैमरा सेटप, 13MP का इन-डिस्प्ले फ़्रंट कैमरा, और 22.5W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5020mAh बैटरी.

पोको M2 प्रो (Poco M2 Pro): 13,999 से शुरू

Lt Poco
पोको M2 प्रो. (फ़ोटो: पोको)

पोको M2 प्रो इस साल कम्पनी की तरफ़ से दूसरा फ़ोन है. इसका 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल 13,999 रुपए का है. 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वाला मॉडल 14,999 रुपए में आता है और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 16,999 रुपए में.
पोको M2 प्रो के स्पेक्स में शामिल हैं— 6.67-इंच की FHD+ डिस्प्ले, क्वॉल्काम स्नैप्ड्रैगन 720G प्रॉसेसर, बैक पर 48MP+8MP+5MP+2MP का कैमरा सेटप, सामने 16MP का इन-स्क्रीन सेल्फ़ी कैमरा, और 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी.

वनप्लस नॉर्ड (OnePlus Nord): 24,999 रुपए से शुरू

Op Nord Render
वनप्लस नॉर्ड. (फ़ोटो: वनप्लस)

वनप्लस ने 21 जुलाई को ही अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड
इंडिया और यूरोप में लॉन्च किया. इसकी क़ीमत 24,999 रुपए से शुरू होती है, जिसमें 6GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 27,999 रुपए का है और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 29,999 रुपए का.
स्पेसिफ़िकेशन की बात करें, तो वनप्लस नॉर्ड में 90Hz रिफ़्रेश रेट वाली 6.4-इंच की FHD+ फ़्लूइड अमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैनग 765G प्रॉसेसर, और वार्प चार्ज 30T सपोर्ट वाली 4115mAh की बैटरी है. वनप्लस नॉर्ड की बैक पर 48MP+ 8MP+5MP+2MP कैमरा सेटप और सामने 32MP+8MP का इन-डिस्प्ले सेल्फ़ी कैमरा है.

वीवो X50 (Vivo X50): 34,990 रुपए से शुरू

Lt Vivo X50
वीवो X50 और X50 प्रो. (फ़ोटो: वीवो)

वीवो जुलाई में X50 सीरीज़ को इंडिया में लेकर आयी, जिसमें X50 और X50 प्रो स्मार्टफोने शामिल हैं. दोनों में से X50 थोड़ा सस्ता है. 128GB स्टोरेज का बेस मॉडल 34,990 रुपए का है और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 37,990 रुपए का.
वीवो X50 में 90Hz रीफ़्रेश रेट वाली 6.56-इंच की FHD+ अल्ट्रा AMOLED डिस्प्ले है, क्वॉल्काम स्नैप्ड्रैगन 730 प्रॉसेसर, और 8GB RAM है. फ़ोन में बैक पर 48MP+8MP+5MP+13MP का कैमरा सेटअप है और सामने 32MP का सेल्फ़ी कैमरा. वीवो X50 में 33W के फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट वाली 4200mAh की बैटरी है.

वीवो X50 प्रो (Vivo X50 Pro): 49,990 रुपए

Lt Vivo X50 Series
वीवो X50 प्रो. (फ़ोटो: वीवो)

वीवो की X50 सीरीज़ का प्रो मॉडल 49,990 रुपए की क़ीमत पर लॉन्च हुआ था. इसमें 90Hz रिफ़्रेश रेट वाली 6.56-इंच की FHD+ अल्ट्रा AMOLED डिस्प्ले लगी है, जो साइड में कर्व्ड है. फ़ोन में क्वॉल्काम स्नैप्ड्रैगन 765G प्रॉसेसर लगा हुआ है, जो कि 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. वीवो X50 प्रो की बैक पर 48MP+8MP+13MP+8MP का कैमरा सेटअप है और सामने 32MP का सेल्फ़ी कैमरा. इसके साथ ही इस फ़ोन में 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4315mAh वाली बैटरी लगी है.
ये तो वो फ़ोन हो गए, जो इस महीने लॉन्च हो चुके हैं. इसके साथ-साथ और भी कई सारे स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च के लिए लाइन में लगे हैं. इनमें शामिल हैं:

आसुस ROG फ़ोन 3 (Asus ROG Phone 3): 22 जुलाई को लॉन्च

Lt Rog
आसुस ROG फ़ोन 3. (फ़ोटो: फ्लिपकार्ट)

आसुस का नया गेमिंग स्मार्टफोन ROG फ़ोन 3 बुधवार रात 8:15 पर लॉन्च होगा. आसुस ने पहले से ही बता दिया है कि ये गेमिंग फ़ोन क्वॉल्काम के फ़्लैगशिप प्रॉसेसर स्नैप्ड्रैगन 865+ से लैस होगा. इसके साथ ही इसमें 6000mAh की बैटरी होगी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ROG फ़ोन 3 में 144Hz रीफ़्रेश रेट वाली डिस्प्ले लगी होगी, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को मक्खन जैसा स्मूद कर देगी.

रियलमी 6i (Realme 6i): 24 जुलाई को लॉन्च

Lt Realme
रियलमी 6i. (फ़ोटो: फ्लिपकार्ट)

रियलमी 6i इस साल की रियलमी 6-सीरीज़ में एक नया ऐडिशन होगा. यह फ़ोन 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. कम्पनी ने पहले ही फ़ोन के डिज़ाइन और काफ़ी सारे फीचर बता दिए हैं. रियलमी 6i में मीडिया टेक हीलियो G90T प्रॉसेसर, 90Hz रीफ़्रेश रेट वाली FHD+ डिस्प्ले, और 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4300mAh की बैटरी होगी.

सैमसंग गैलिक्सी M31s (Samsung Galaxy M31s): 30 जुलाई को लॉन्च

Lt M31s
सैमसंग गैलेक्सी M31s. (फ़ोटो: ऐमज़ॉन)

इस महीने गैलेक्सी M01s लॉन्च करने के बाद सैमसंग फिर से तैयार है दूसरा M-सिरीज़ फ़ोन लॉन्च करने के लिए. सैमसंग गैलेक्सी M31s को 30 जुलाई को लॉन्च करेगा. इस फ़ोन में 6000mAh की बैटरी, 64MP का क्वाड कैमरा सेटप, FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले और 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा. उम्मीद है कि गैलेक्सी M31s 20,000 रुपए के आसपास की क़ीमत का होगा.

ओप्पो रेनो 4 प्रो (Oppo Reno 4 Pro): 31 जुलाई को लॉन्च

Lt Reno
ओप्पो रेनो 4 प्रो. (फ़ोटो: ओप्पो)

ओप्पो ने पिछले महीने चाइना में रेनो 4 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब यही फ़ोन इंडिया में 31 जुलाई को लॉन्च होने वाला है. फ़ोन की हाइलाइट्स में शामिल है इसका स्नैप्ड्रैगन 765G प्रॉसेसर, 90Hz रिफ़्रेश रेट वाली 6.5-इंच की स्क्रीन, 48MP+12MP+13MP का बैक कैमरा सेटअप, और 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4000mAh बैटरी.


PlayGo T44 TWS ईयरफ़ोन रिव्यू

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement