The Lallantop
Advertisement

'कुली नं. 1' के 'हुस्न है सुहाना' गाने को देख लोग बोले- 'बेटा, तुमसे ना हो पाएगा'

यूट्यूब से लाइक-डिसलाइक का ऑप्शन हटाना पड़ा.

Advertisement
Img The Lallantop
पुराने को देख-सुन सकते हैं. नए को सिर्फ सुनने का मन करेगा, देखने का नहीं. फोटो - यूट्यूब
pic
यमन
10 दिसंबर 2020 (Updated: 10 दिसंबर 2020, 09:12 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सोशल मीडिया पर थोड़ा बहुत भी एक्टिव रहते हैं, तो जानते होंगे कि वरुण धवन की फिल्म आ रही है. 'कुली नं. 1'. जमकर प्रमोशन भी हो रहा है. कुछ दस दिन पहले इसका ट्रेलर आया. आते ही बुरी तरह ट्रोल हुआ. इतना कि ट्रेलर से लाइक-डिसलाइक का ऑप्शन बंद करना पड़ा. वरुण और गोविंदा की एनर्जी की तुलना होने लगी. 90 के दशक के म्यूजिक को मिस किया जाने लगा, और साथ ही गोविंदा-कादर खान की सुपर-डुपर हिट जोड़ी को भी.
कल ही फिल्म का एक गाना रिलीज किया गया. 'हुस्न है सुहाना'. पुराने वाले की तर्ज पर बना गाना. उम्मीद थी कि असली वाले की छाया से बाहर आ पाएगा. इसी मकसद से ओरिजिनल गाने के सिंगर्स अभिजीत और चांदना के ही वोकल्स रखे गए. समीर के लिरिक्स और आनंद मिलिंद का म्यूजिक भी बराबर था. बस 'रिक्रिएटेड बाय' में तनिष्क बागची का नाम था. तनिष्क बागची इससे पहले भी पुराने गाने 'रिक्रिएट' कर चुके हैं. परिणाम ऐसे कि जल्दी भुलाए जा सकते हैं. मेकर्स को उम्मीद थी कि जनता ये फ्यूजन पसंद करेगी. जनता ने एकजुट होकर ठेंगा दिखा दिया. जिस तरह की निर्दयता के साथ ट्रेलर को ट्रोल किया, बिना पक्षपात के वैसा ही बर्ताव गाने के साथ हुआ.
गोविंदा के स्टेप्स ऐसे कि अकेले पूरे गाने का वजन उठा लें. फोटो - यूट्यूब
गोविंदा के स्टेप्स ऐसे कि अकेले पूरे गाने का वजन उठा लें. फोटो - यूट्यूब

लोग क्या बोले?
रीमेक चाहे कैसा भी हो, ओरिजिनल के साथ तोला ही जाएगा. ट्विटर हो या यूट्यूब, गोविंदा-वरुण की तुलना वाले कमेंट्स ने हर जगह पीछा किया. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा,
कुछ भी कर लो गोविंदा को मैच नहीं कर पाओगे. कुछ नया ट्राय करो.
वहीं दूसरे ने म्यूजिक पर लिखा,
हमारे बचपन की धुन बर्बाद करने के लिए शुक्रिया, तनिष्क बागची. हे राम!


यूट्यूब पर लाइक-डिसलाइक तो बंद किए, पर कमेंट्स खुले छोड़ दिए. यहां भी जनता नहीं चूकी. एक ने लिखा,
गोविंदा सर, थोड़ा बच्चों को ट्रेनिंग दो.
गाना देखकर अगर मूड खराब हुआ तो कमेंट्स पढ़ लीजिएगा. फोटो - यूट्यूब
गाना देखकर अगर मूड खराब हुआ तो कमेंट्स पढ़ लीजिएगा. फोटो - यूट्यूब

वहीं दूसरे ने लिखा,
गोविंदा के क्रेड के एड की परफॉरमेंस इस रीमेक से बेहतर है.
अगला कमेंट था,
ये देखने के बाद गोविंदा सर बोलेंगे: ये मैं कर लेता हूं, तुम ड्रीम 11 पर टीम बना लो.
पुराने वाले से कितना अलग, कितना सेम?
पुराने गाने में गोविंदा-करिश्मा की जोड़ी है. बीच-बीच में गोविंदा करिश्मा की बहन का किरदार निभा रही कंचन के साथ डांस करते भी नजर आते हैं. यहां वरुण और सारा हैं. पुराने वाले की तरह वरुण भी सारा की बहन बनी शिखा तलसानिया के साथ डांस कर रहे हैं. पुराने वाले का सेटअप नॉर्मल था, पर बैकग्राउंड डांसर्स की भीड़ ग़ज़ब थी. यहां एक कदम आगे गए. सेटअप को ग्रैंड किया और बैकग्राउंड डांसर्स को गायब.
वीडियो की कोरियोग्राफी की बात करते हैं. सारा और वरुण की केमिस्ट्री दिखाने के चक्कर में बाकी चीजों पर शायद ध्यान देना ही भूल गए. और दोनों की केमिस्ट्री से क्या दिखाना चाह रहे थे, वो भी कुछ कम ही समझ आया. क्यूंकि ज्यादातर स्टेप्स डांस करने लायक कम और वल्गर ज्यादा हैं. ऐसे कि अगर घरवालों के साथ बैठे हैं और टीवी पर गाना आ गया, तो लपककर रिमोट खोजेंगे. पर ऐसा भी नहीं है कि गोविंदा वाला गाना पूरी तरह दूध का धुला था. वहां भी कुछ हिस्से थे, जिन्हे पॉइंट कर आपत्ति उठाई जा सकती है. पर वहां ये कुछ ही थे. नए गाने की तो पूरी थीम ही मानो एक हो. सेन्शुएलिटी नहीं, वल्गेरिटी.
गाना देखने के बाद ठीक ऊपर वरुण जैसे ही हाव-भाव आएंगे. फोटो - यूट्यूब
गाना देखने के बाद ठीक वरुण जैसे ही हाव-भाव आएंगे. फोटो - यूट्यूब

दोनों गानों में समानता ढूंढने का काम निरर्थक मालूम होता है. अगर गोविंदा जैसे डांस स्टेप्स और एनर्जी खोजने की कोशिश करेंगे, तो हताश होंगे. गाने के एक हिस्से में वरुण का किरदार हांफ जाता है. शायद गोविंदा की एनर्जी से मैच करने के परिणामस्वरूप.
कुल मिलाकर जनता एक सुर में कह रही है- 'बेटा, तुमसे न हो पाएगा'.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement