The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Netflix Beats Aamir to the Punch, Brings Kurukshetra Web Series on Mahabharat

आमिर प्लान करते रह गए, नेटफ्लिक्स ने 'महाभारत' पर भीषण सीरीज़ 'कुरुक्षेत्र' लेकर आ गई

18 एपिसोड की इस वेब सीरिज में 'महाभारत' के 18 योद्धाओं की कहानी दिखाई जाएगी. कमोबेश ऐसा ही प्लान आमिर खान का था.

Advertisement
aamir khan, sitaare zameen par, kurukshetra,
'कुरुक्षेत्र' नाम की वेब सीरीज़ के दो सीजन आएंगे. दोनों सीजन में 9-9 एपिसोड्स होंगे.
pic
शुभांजल
11 सितंबर 2025 (Published: 02:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan लंबे समय से ये कह रहे हैं कि वो Mahabharat पर फिल्म बनाना चाहते हैं. वो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. ये कई फिल्मों की सीरीज़ होगी, जिससे देश के अलग-अलग एक्टर्स और डायरेक्टर्स जोड़े जाएंगे. आमिर प्लान करते रह गए और Netflix इस कहानी पर Kurukshetra नाम का धांसू वेब सीरीज़ ले आया. ये एनिमेशन शो 10 अक्टूबर से प्रीमियर होना शुरू हो जाएगा. इस शो को Anu Sikka ने क्रिएट किया है. खास बात ये है कि खुद Gulzar भी इस प्रोजेक्ट से बतौर लिरिसिस्ट जुड़े हैं.

इस वक्त देशभर की फिल्म इंडस्ट्रीज़ में मायथोलॉजिकल फिल्में बन रही हैं. नितेश तिवारी 'रामायण' बना रहे हैं. दिनेश विजन 'महावतार' नाम से महर्षि परशुराम की कहानी को स्क्रीन पर लाने वाले हैं. आमिर और विवेक अग्निहोत्री की 'महाभारत' को लेकर अलग-अलग प्लानिंग चल रही है. होम्बाले पहले ही ‘महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स’ अनाउंस कर चुकी है. ऐसे में नेटफ्लिक्स कहां पीछे रहता? वो भी ‘कुरुक्षेत्र’ के जरिए इस रेस में शामिल हो गया है.

ये एनिमेशन सीरिज 18 एपिसोड की होगी. इसके दो सीजन बनेंगे. दोनों सीजन में 9-9 एपिसोड्स होंगे. ये 18 एपिसोड कुरुक्षेत्र में हुए 18 दिनों के युद्ध को रीक्रिएट करेंगे. साथ ही ये कहानी 'महाभारत' के 18 मुख्य योद्धाओं के नज़रिए से दिखाया जाएगा. कैसे वो लोग युद्ध को लेकर डर, नफ़रत, बदले की भावना से डील कर रहे थे. उनके जेहन में क्या चल रहा था. जब ये युद्ध चल रहा था, तब उनकी मानसिक स्थिति कैसी थी. इस सीरीज़ में इन चीज़ों को गहराई से एक्सप्लोर किया जाएगा. इस शो की क्रिएटर अनु सिक्का ने इस बारे में बात करते हुए बताया,

"कुरुक्षेत्र का युद्ध एक ऐसा अध्याय है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. ये कर्तव्य, नियति और नैतिकता का टकराव है. इस एनिमेटेड सीरीज़ के ज़रिए हम कुरुक्षेत्र के 18 दिनों की कहानी को अलग-अलग नजरियों से दिखाएंगे. इसमें उस दौर की सीख को बेहतरीन विजुअल स्टोरीटेलिंग के साथ जोड़ा गया है."

इंडियन मायथोलॉजी पर आधारित ‘कुरुक्षेत्र’ नेटफ्लिक्स का पहला ओरिजिनल एनिमेशन प्रोजेक्ट है. इसे उजान गांगुली ने लिखा और डायरेक्ट किया है. शो का पहला सीजन 10 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगा.

ये एनिमेशन सीरिज एक ऐसे समय पर आ रही है, जब बॉक्स ऑफिस पर 'महावतार नरसिम्हा' ने तूफ़ानी परफॉरमेंस दी है. उस फिल्म की सक्सेस ने इंडियन एनिमेशन क्रिएटर्स को काफी मोटिवेट किया है. इसी साल अगस्त में मुंबई बेस्ड 'सिनेफाई' स्टूडियो ने भी एक सीरिज अनाउंस की है. 'रामायण' पर आधारित ये वेब सीरिज पूरी तरह AI टूल्स के जरिए बनाई जा रही है.  

वीडियो: बॉक्स ऑफिस पर महावतार नरसिम्हा ने कई फिल्मों की हालत खराब कर दी

Advertisement