रणबीर की रामायण में लक्ष्मण बनने से कई बड़े एक्टर्स ने हाथ जोड़ लिए, पता है क्यों?
Nitesh Tiwari की Ramayana की कास्टिंग Mukesh Chhabra ने की है. उन्होंने बताया कि लक्ष्मण का रोल कोई एक्टर क्यों नहीं करना चाह रहा था.

Nitesh Tiwari की Ramayana में Ranbir Kapoor और Sai Pallvi राम-सीता के रोल में नज़र आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. इस फिल्म की कास्टिंग Mukesh Chhabra ने की है. इसमें उन्होंने बताया कि राम के रोल के लिए रणबीर कपूर क्यों बिल्कुल फिट हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाने के लिए कोई भी एक्टर्स तैयार क्यों नहीं हो रहा था.
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने Ranveer Allahbadia Podcast में बातचीत की. इसमें उन्होंने बताया,
"नितेश भाई (नितेश तिवारी) ने पहले ही राम के किरदार के लिए रणबीर कपूर का नाम सोच लिया था. जो मुझे भी बहुत सही लगा. जब आप फिल्म देखगें, तो पता चलेगा कि रणबीर को क्यों कास्ट किया. मुझे लगता है कि मैंने अपने करियर में सबसे ज़्यादा रणबीर और राजकुमार राव के साथ काम किया है. मुझे लगता है कि एक्टिंग के मामले में रणबीर को कोई नहीं हरा सकता है. ये पूरा देश जानता है. लेकिन इस बात को लेकर वो बहुत न्यूट्रल हैं. उनको हिट या फ्लॉप से बहुत ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता. वो अपनी परफॉर्मेंस से प्यार करते हैं. उन्हें अपनी दुनिया और एक्टिंग में मज़ा आता है."
मुकेश ने बातचीत में आगे बताया,
"मुझे लगता है कि फिल्मों को प्रमोट करने में उन्हें बोरियत होती है. मुझे उनकी बॉडी लैंग्वेज से ऐसा लगता है. उन्हें प्रमोशन से नफरत है. वो बस एक्टिंग करना चाहते हैं. मैंने ये बहुत करीब से देखा है. मैंने उनकी परफॉर्मेंस 'रॉकस्टार', ‘तमाशा’, ‘संजू’ और ‘बॉम्बे वेलवेट’ जैसी फिल्मों में देखी है. दोस्ती-दोस्ती में उनके साथ बतौर एक्टर एक सीन भी किया है. उनकी परफॉर्मेंस हर फिल्म में देखी है. इसलिए मैं उनको जानता हूं. रणबीर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि उनकी परफॉर्मेंस में एफर्ट नहीं दिखता है. कुछ लोगों को मैंने एक्ट्रा एफर्ट करते हुए देखा है. कभी वो वर्कशॉप में भागते हैं और कभी कुछ करते हैं. लेकिन जब आप उनको स्क्रीन पर देखते हैं, तो सोचते हैं कि यार इसने इतनी मेहनत की पर दिख क्यों नहीं रहा. लेकिन रणबीर मेहनत का कम दिखावा करते हुए बहुत अच्छा काम कर जाते हैं. "
इंटरव्यू में मुकेश से भगवान हनुमान के रोल के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में मुकेश ने कहा,
"हनुमान जी की कास्टिंग हो गई है. लेकिन नाम नहीं बता सकता. वो बड़े एक्टर हैं और रोल के लिए परफेक्ट हैं. लक्ष्मण जी की भी कास्टिंग हो गई है. एक बहुत ही प्यारा एक्टर है. हमने बहुत लोगों का ऑडिशन किया. लेकिन मुझे लगता है कि लक्ष्मण के रोल के लिए उसका फेस एकदम सही है. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि ये उसकी बॉलीवुड में पहली फिल्म होगी."
लक्ष्मण की कास्टिंग के बारे में बताते हुए मुकेश ने आगे कहा,
"हमने सबसे ज़्यादा ऑडिशन लक्ष्मण के लिए किए हैं. फिल्म के इस रोल के लिए सबसे आखिर में कास्टिंग हुई. वो यंग एक्टर है और टेलिविज़न में बहुत काम किया है. बहुत प्यारा इंसान है. उससे अच्छा लक्ष्मण के रोल के लिए कोई नहीं हो सकता. मैं बहुत खुश भी हूं कि जिन लोगों को पहले एप्रोच किया था. उन्होंने मना कर दिया. इसमें कुछ बड़े एक्टर्स के नाम भी थे. क्योंकि उन्हें लगता था कि राम और लक्ष्मण हमेशा साथ रहेंगे."
नितेश तिवारी ‘रामायण’ की कास्टिंग पर पिछले 2 सालों से काम चल रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी के अलावा लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे, रावण का रोल में यश और हनुमान के किरदार में सनी देओल दिखाई देंगे. इनके अलावा लारा दत्ता, अरुण गोविल जैसे एक्टर्स भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ‘रामायण’ को भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म के तौर पर बनाया जा रहा है. ताकि इंडियन सिनेमा को इंटरनेशनल लेवल तक ले जाया जा सके. इसे DNEG नाम की VFX कंपनी के मालिक नमित मल्होत्रा और यश मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘रामायण’ का पहला पार्ट अक्टूबर 2027 में रिलीज़ किया जा सकता है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: रणबीर कपूर की 'रामायण' की शूटिंग अनाउंस होने से पहले पूरी हो गई?