मैडॉक फिल्म्स और एमेज़ॉन प्राइम वीडियो के बीच हुई 8 फिल्मों की ऐतिहासिक डील
इस डील के तहत 2025 से 2027 के बीच आने वाली हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स समेत ये 8 फिल्में एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होंगी.

Maddock Films और Amazon Prime Video के बीच कौन सी बड़ी डील हुई है? Akshay Kumar और Arshad Warsi स्टारर Jolly LLB 3 किस कारण कानूनी पचड़े में फंस गई है? Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2 ने YRF को कितने नुकसान में डाल दिया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# प्राइम वीडियो-मैडॉक के बीच 8 फिल्मों की बड़ी डील
एमेज़ॉन प्राइम वीडियो और मैडॉक फिल्म्स के बीच आठ फिल्मों की डील हुई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ये पोस्ट-थिएट्रिकल लाइसेंसिंग डील है. इसके तहत 2025 से 2027 के बीच आने वाली मैडॉक की आठ फिल्मों की स्ट्रीमिंग के वर्ल्डवाइड एक्सक्लूसिव राइट्स एमेज़ॉन प्राइम वीडियो के पास होंगे. मैडॉक की हॉरर कॉमेडी 'स्त्री' यूनिवर्स की फिल्में जिसमें थामा भी शामिल है, उसके अलावा 'परम सुंदरी', 'शिद्दत 2', 'बदलापुर 2' और 'इक्कीस' भी इस लिस्ट में शामिल है. आने वाले समय में दो फ्रैंचाइज़ टाइटल और अनाउंस किए जाएंगे.
# कानूनी पचड़े में फंसी अक्षय-अरशद की 'जॉली LLB 3'
कानूनी दांव-पेंच पर बन रही फिल्म 'जॉली LLB 3' खुद कानूनी पचड़े में फंस गई है. पुणे की एक अदालत ने अक्षय कुमार, अरशद वारसी और डायरेक्टर सुभाष कपूर को लीगल नोटिस भेजा है. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक पुणे के रहनेवाले दो वकीलों ने पीटिशन फाइल की है, जो कहती है कि फिल्म में लीगल प्रोफेशन को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है. फिल्म कोर्ट का अपमान कर रही है. जज को फिल्म में 'मामू' कहे जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई गई है. कोर्ट ने 28 अगस्त को अक्षय, अरशद और सुभाष कपूर को हाजिर होने को कहा है. फिल्म 19 सितंबर को रिलीज़ होगी.
# एप्पल टीवी के 'द मॉर्निंग शो 4' का ट्रेलर आया
एप्पल टीवी प्लस के 'द मॉर्निंग शो' के चौथे सीज़न का ट्रेलर आ गया है. लीड रोल्स में जेनिफर ऐनिस्टन और रीज़ विदरस्पून ने वापसी की है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीज़न में 10 एपिसोड हैं और ये 17 सितंबर को रिलीज़ होगा.
# महाफ्लॉप 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' जितनी बड़ी फ्लॉप रही 'वॉर 2'
'वॉर 2' की जितनी हाइप बनाई गई, बॉक्स ऑफिस पर वो उतनी ही तेज़ी से औंधे मुंह गिरी. 350 से 400 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई इस अति महत्वाकांक्षी फिल्म से YRF को 60 करोड़ का घाटा हुआ है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स बेचकर फिल्म ने 150 करोड़ रुपये रिलीज़ से पहले ही कमा लिए थे. बेस्ट केस में भी फिल्म का वर्ल्डवाइड थिएट्रिकल शेयर 140 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगा. ये देखते हुए तय है कि YRF को 60-70 करोड़ रुपये का घाटा होगा. सूत्रों के हवाले से बॉलीवुड हंगामा ने लिखा,
"वॉर 2 YRF का सबसे बड़ा डिज़ास्टर साबित हुई. इससे पहले आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' भी इसी तरह पिटी थी. 'वॉर 2' की ख़राब परफॉर्मेंस से 'वॉर' फ्रैंचाइज़ की मौत तो हुई ही, मगर इसने YRF के पूरे स्पाय यूनिवर्स को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया है."
# दिवाली पर रिलीज़ होगी 'एक दीवाने की दीवानियत'
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमैंटिक फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' की नई रिलीज़ डेट आई है. हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "इस दिवाली दीये ही नहीं, दिल भी जलेंगे." पहले ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली थी. मगर अब ये 21 अक्टूबर को आएगी. इसे मिलाप मिलन ज़वेरी ने डायरेक्ट किया है.
# नील नितिन-दिव्या खोसला की फिल्म का टीज़र आउट
नील नितिन मुकेश और दिव्या खोसला स्टारर फिल्म 'एक चतुर नार' का टीज़र आया है. इसमें दिव्या झुग्गी में रहनेवाली महिला के किरदार में नज़र आ रही हैं. जबकि नील नितिन मुकेश का लुक सूटेड-बूटेड है. उमेश शुक्ला के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: क्या शाहरुख होंगे हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के मेन विलन?