The Lallantop
Advertisement

करण जौहर ने बताया, 'रॉकी और रानी...' अक्षय और ट्विंकल खन्ना की प्रेम कहानी से प्रेरित थी!

करण ने कहा कि ये काफी हद तक संभव है. क्योंकि वो अक्षय और ट्विंकल के साथ लगातार उठते-बैठते हैं.

Advertisement
karan johar, akshay kumar, rocky aur rani kii prem kahaani,
'रॉकी रानी...' का पोस्टर. बीच में करण जौहर. आखिरी तस्वीर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना.
pic
श्वेतांक
19 सितंबर 2023 (Published: 06:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Karan Johar ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. यहां उन्होंने Shahrukh Khan से लेकर Akshay Kumar और Ranbir Kapoor के बारे में बात की. करण हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को भीतरखाने से जानते हैं. अभी-अभी उनकी फिल्म रिलीज़ हुई है Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani. करण ने कहा कि उनकी इस फिल्म में जो लव स्टोरी है, वो अक्षय और ट्विंकल खन्ना की रिलेशनशिप से प्रेरित है.

मिड-डे के साथ इंटरव्यू में करण जौहर से पूछा गया कि आलिया और रणवीर की जो प्रेम कहानी है, वो अक्षय-ट्विंकल से बहुत मिलती-जुलती है. क्या करण को फिल्म के लिए वो आइडिया वहां से आया. इस पर करण ने कहा-

“शायद सबकॉन्शसली मैं वहां से प्रेरित हुआ. क्योंकि उनकी शादी में दोस्ती बहुत मजबूत है. मैंने उनके साथ डिनर किया है. हमने कई बार साथ खाना खाया है. उनके साथ हैंग-आउट किया है. और उस दौरान मुझे पता चला कि उनके बीच अद्भुत किस्म का कंफर्ट है. दोस्ती है. अलग-अलग वजहों से दोनों एक-दूसरे को फनी पाते हैं. मुझे महसूस हुआ कि समाज के दो अलग-अलग श्रेणियों से आने वाले लोगों के लिए एक-दूसरे के साथ प्रेम में पड़ना असंभव चीज़ नहीं है. ये बिल्कुल वैसा है, जैसे हम किसी रिलेशनशिप की तलाश में खुद को वहां रखना चाहते हैं, जहां दोनों लोग कंफर्टेबल हों. मगर कल को आप कहीं और, किसी दूसरे व्यक्ति के साथ भी प्रेम में पड़ सकते हैं.”

akshay kumar, twinkle khanna,
एक फोटोशूट के दौरान अक्षय और ट्विंकल.

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह ने दिल्ली में रहने वाली एक पंजाबी फैमिली के लड़के रॉकी रंधावा का रोल किया है. जिसमें बड़ा खिलंदड़पन है. अक्खड़पन है. वहीं आलिया का निभाया रानी का किरदार एक बंगाली परिवार से आता है. जहां हर चीज़ बड़े सलीके से की जाती है. बड़ी प्रिम-ट्रीम टाइप की फैमिली. बावजूद इसके रॉकी और रानी एक-दूसरे के प्रेम में पड़ जाते हैं. इस फिल्म में कई मसलों पर बात की गई, जो अमूमन हिंदी सिनेमा में ज़्यादा देखने को नहीं मिलती है. सोशल स्टेटस से लेकर अंग्रेज़ी बोलने का बोझ और कैंसिल कल्चर जैसे मुद्दे इस फिल्म का कथानक तैयार करते हैं.

शायद इसीलिए करण को लगा कि उनकी कहानी अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की रिलेशनशिप से प्रेरित हो सकती है. क्योंकि अक्षय एक पंजाबी घराने से आने वाले लड़के थे. वहीं ट्विंकल बंबई के सुपरस्टार की बिटिया थीं. दोनों के सोशल स्टेटस में भारी फर्क था. दोनों की परवरिश अलग तरीके से हुई थी. बावजूद इसके वो एक-दूसरे के प्रेम में पड़े. और आज तक बने हुए.

वीडियो: 'जवान' की भयंकर सफलता पर अक्षय कुमार ने शाहरुख को दी बधाई देते हुए कहा, 'क्या वापसी की है'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement