The Lallantop
Advertisement
adda-banner

'जवान' से नया इतिहास रचेंगे शाहरुख खान

शाहरुख खान अपनी फिल्म 'जवान' से नया रिकॉर्ड दर्ज करने वाले हैं. फिल्म वर्ल्ड वाइड 860 करोड़ प्लस का बिज़नेस कर चुकी है.

Advertisement
Shahrukh khan
'जवान' 1000 करोड़ रुपए कमा गई तो शाहरुख नया इतिहास रच देंगे.
font-size
Small
Medium
Large
19 सितंबर 2023
Updated: 19 सितंबर 2023 16:15 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशलन, इंटरनेशल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

1. 'बर्लिन' सीरीज़ की रिलीज़ डेट आ गई है

फेमस स्पैनिश सीरीज़ 'मनी हाइस्ट' की स्पिनऑफ सीरीज़ 'बर्लिन' का टीज़र आ गया है. जिसमें इसकी रिलीज़ डेट भी अनाउंस की गई. 'मनी हाइस्ट' के किरदार बर्लिन पर बनी इस स्पिनऑफ में उसकी बैकस्टोरी और लव लाइफ को दिखाया जाएगा. इसे 29 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.

2. मार्वल की 'लोकी 2' 06 अक्टूबर को आएगी

मार्वल की सीरीज़ 'लोकी' के दूसरे सीज़न की रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी गई है. इंडियन स्टैंडर्ड टाइम के हिसाब से इसे 06 अक्टूबर सुबह 6.30 बजे से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे.

3. दिसंबर में शुरू होगी सलमान-करण की फिल्म

सलमान खान और करण जौहर 25 साल बाद एक-दूसरे के साथ काम करने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल दिसंबर से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा.

4.'गणपत' पार्ट वन से टाइगर का लुक आउट

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' पार्ट वन से उनका फर्स्ट लुक आ गया है. साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी है. मूवी 20 अक्टूबर को थिएटर्स में आएगी. खबर ये भी है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन के गाने 'सारा ज़माना' को री-क्रिएट किया जाएगा.

5. डेविड धवन की फिल्म में होंगे वरुण धवन

डेविड धवन, वरुण धवन चौथी बार साथ काम करने जा रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये एक बिग बजट कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी. जिसका प्रोडक्शन अगले साल से शुरू होगा. ये टिपिकल डेविड धवन टाइप फिल्म होगी. जिसमें कॉमेडी के साथ-साथ रोमांस भी होगा. फिल्म की अनाउंसमेंट जल्द होगी.

6. 'जवान' ने दूसरे मंडे को कमाए 16 करोड़ रुपए

'जवान' लगातार बढ़िया कमाई कर रही है. फिल्म ने दूसरे मंडे को 16 करोड़ रुपए कमाए. वहीं इंडिया में 493.63 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 860 करोड़ रुपए से ज़्यादा का बिज़नेस किया है.

7. 'जवान' से नया इतिहास रचेंगे शाहरुख खान

शाहरुख खान अपनी फिल्म 'जवान' से नया रिकॉर्ड दर्ज करने वाले हैं. फिल्म वर्ल्ड वाइड 860 करोड़ प्लस का बिज़नेस कर चुकी है. जल्द ही ये फिल्म 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी. उनकी पिछली फिल्म 'पठान' भी 1050 करोड़ रुपए कमा चुकी है. अगर 'जवान' भी इतनी कमाई कर गई तो शाहरुख पहले ऐसे एक्टर हो जाएंगे जिन्होंने एक साल के अंदर इतनी बड़ी दो फिल्में डिलिवर की हों.

thumbnail

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

adda-banner

Advertisement

Advertisement

Advertisement