कंगूवा: 'एनिमल' के बाद बॉबी देओल साउथ की 350 करोड़ी फिल्म में भयानक विलन बनने जा रहे हैं
Kanguva से Bobby Deol के किरदार Udhiran का फर्स्ट लुक पोस्टर आया है. Suriya की इस फिल्म को पैन-वर्ल्ड लेवल पर रिलीज़ किए जाने का प्लान है.

Animal के बाद Bobby Deol के stonks भयंकर तरीके से बढ़ गए थे. जनता जानना चाहती थी कि वो आगे क्या करने वाले हैं. बॉबी से पहले Sanjay Dutt ने साउथ वाला रास्ता पकड़ा था. वो KGF Chapter 2 में अधीरा बने थे. उनके रोल को इतना पसंद किया गया कि Leo और KD – The Devil जैसी फिल्मों में भी विलन वाले रोल ऑफर हुए. बॉबी के भी अगले कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में उन्हें नेगेटिव रोल में देखा जाएगा. उनमें से एक है Kanguva. 27 जनवरी को बॉबी के जन्मदिन वाले दिन ‘कंगूवा’ से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया. फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम उधीरन होगा.
पोस्टर में बॉबी का अवतार खतरनाक किस्म का लग रहा है. एक फोटो से उनके किरदार के बारे में काफी कुछ पता चल रहा है. उनकी एक आंख पत्थर की है. रूखे, लंबे बाल हवा में उड़ रहे हैं. गले में किसी जानवर की हड्डियों का ढांचा सजा हुआ है. उसे खून का टीका लगाया हुआ है. उधीरन के इर्द-गिर्द कई सारे औरतें हैं. उनके सिर पर हिरण के सिंग का ताज लगा हुआ है. आगे जो औरतें खड़ी हैं उनके चेहरे पर मास्क है. वो औरतें उधीरन की ओर अपने हाथ बढ़ा रही हों जैसे वो उनका मसीहा हो. ऐसा ही विज़ुअल ‘बैटमैन वर्सेज़ सुपरमैन’ में भी देखने को मिला थाम जहां आम लोग सुपरमैन के इर्द-गिर्द घेरा बनाकर खड़े दिखते हैं. ‘कंगूवा’ में बॉबी को देखकर लग रहा है कि उनका कैरेक्टर टिपिकल किस्म का विलन नहीं होने वाला.
ऐसा लग रहा है कि उधीरन अपने समुदाय को बचाने के लिए लड़ेगा. उसी वजह से उसकी लड़ाई सूर्या के किरदार से होगी. बीते साल ‘कंगूवा’ से सूर्या के किरदार का फर्स्ट लुक टीज़र भी लॉन्च किया गया था. बताया जाता है कि 'कंगु' बड़ा शूरवीर योद्धा था. पूरा इलाका उससे थर्राता था. ये सारी बातें बैकग्राउंड में चल रहे गाने की मदद से दर्शकों तक पहुंचती हैं. इसके बाद सूर्या की एंट्री होती है. गले में बाघों के पंजे का माला और चेहरे पर मास्क लगाए. खूंखार लुक के साथ. हालांकि इस क्लिप में वो सिर्फ एक लाइन कहते हैं- 'क्या बात है'.
‘कंगूवा’ को पैन-वर्ल्ड फिल्म की तरह बनाया जा रहा है. सूर्या की फिल्म को 10 भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. इसमें तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ा के अलावा बांग्ला और मराठी वर्ज़न भी शामिल हैं. फिल्म को 350 करोड़ के विशालकाय बजट पर माउंट किया गया है. मीडिया में खबरें आई थीं कि फिल्म का पहला लुक आने से पहले ही उसने अपना बजट रिकवर कर लिया था. ‘कंगूवा’ साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है. मेकर्स ने अनाउंस किया था कि इसे 2024 की गर्मियों में सिनेमाघरों में उतारा जायेगा.
वीडियो: 2024 में साउथ इंडियन फिल्मों का बोलबाला, पुष्पा 2, कांतारा 2, कंगुवा समेत ये 7 फिल्में फोड़ देंगी