The Lallantop
Advertisement

इंडियन नेवी की ये बातें जान लेंगे, तो फख्र से सीना चौड़ा हो जाएगा

भारतीय नौसेना के आदर्श वाक्य 'शं नो वरुणः' का मतलब पता है आपको?

Advertisement
Img The Lallantop
1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में जीत की ख़ुशी में हर साल 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है. (फोटो: Twitter | PRO_Vizag)
pic
आदित्य
4 दिसंबर 2020 (Updated: 4 दिसंबर 2020, 05:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
4 दिसंबर को हर साल भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है. इस दिन नेवी के जाबांज लड़ाकों को याद किया जाता है. 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में जीत की ख़ुशी में इंडियन नेवी डे मनाया जाता है. 1971 में पाकिस्तान के आक्रमण का जवाब देते हुए इंडियन नेवी ने 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' चलाया था. इसके तहत नेवी ने पाकिस्तान के कराची नेवी पोर्ट पर हमला बोल दिया था. उसके कई जहाज और ऑयल टैंकर तबाह कर दिए थे. हर साल अलग-अलग थीम पर नेवी डे मनाया जाता है. इस साल की थीम रही- युद्ध तत्पर, विश्वसनीय और सुगठित.  2019 की थीम साइलेंट, स्ट्रांग और स्विफ्ट थी.
आइए जानते हैं इंडियन नेवी को लेकर कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स.
#1
इंडियन नेवी को पहले रॉयल इंडियन नेवी के नाम से जाना जाता था. नौसेना शाखा की स्थापना 1612 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने की थी. आज़ादी के बाद 26 जनवरी 1950 को इसका नाम बदलकर इंडियन नेवी किया गया था.
#2
छत्रपति शिवाजी राजे भोंसले को भारतीय नौसेना का जनक माना जाता है. शिवाजी ने सैन्य संगठन बनाने में अपना कौशल दिखाया था. समुद्री व्यापार की रक्षा के लिए कोंकण और गोवा के तट पर मजबूत नौसेना की टीम बनाई थी. अप्रैल 1680 को बीमार होने पर उनकी मृत्यु हो गई थी.
#3
भारतीय नौसेना का आदर्श वाक्य शं नो वरुणः है. इसका अर्थ है कि जल देवता वरुण हमारे लिए मंगलकारी रहें. यह वाक्य तैत्तिरीयोपनिषद की प्रार्थना से लिया गया है.
#4
इंडियन नेवी, इंडियन आर्म्ड फ़ोर्स की एक इकाई है, जिसके सुप्रीम कमांडर देश के राष्ट्रपति होते हैं, जो मौजूदा वक्त में रामनाथ कोविंद हैं.
#5
इंडियन नेवी दुनिया की टॉप नेवी में से है. अलग-अलग संस्थाएं कई मापदंडों के आधार पर पर दुनियाभर के देशों को रैंकिंग देती है. इसमें इंडियन नेवी टॉप की लिस्ट में रहती है.
#6
मार्कोज़ कह लीजिए या मरीन कमांडोज़, यह इंडियन नेवी की सीक्रेट यूनिट है. इस यूनिट को मगरमच्छ भी कहा जाता है. 26/11 हमलों के दौरान रेस्क्यू मिशन में इस यूनिट ने बड़ी भूमिका निभाई थी. इस यूनिट को लेकर कहा जाता है कि इनकी ट्रेनिंग इतनी मुश्किल होती है कि ट्रेनिंग के दौरान 90 फीसद लोग बाहर हो जाते हैं.
Indian Navy Marine Commond
इंडियन नेवी के मरीन कमांडोज़ (फोटो: Twitter | Indiannavy)


#7
26/11 मुंबई अटैक के बाद मार्च 2009 में सागर प्रहरी बल का गठन किया गया. यह नौसेना की एक इकाई है जो तटीय इलाकों में पैट्रोलिंग करती है.
#8
आईएनएस विराट इंडियन नेवी का पहला एयरक्राफ्ट कैरियर और दुनिया का सबसे पुराना एयरक्राफ्ट कैरियर था. आईएनएस विक्रमादित्य इंडियन नेवी का दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर था. आईएनएस विक्रांत भारत में मैन्युफैक्चर होने वाला पहला एयरक्राफ्ट कैरियर है.
#9
आईएनएस अरिहंत पहली ऐसी बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी है, जिसे यूनाइटेड नेशंस के पांच स्थायी सदस्यों के अलावा किसी देश ने बनाया है. यह भारत की पहली न्यूक्लियर सबमरीन, बोले तो पनडुब्बी है.
#10
दुनिया में सिर्फ दो नौसेना के पास एरोबैटिक टीमें हैं. इनमें से एक भारतीय नौसेना के पास है. इसे सागर पवन के नाम से जाना जाता है. सागर पवन को आप इंडियन नेवी का एविएशन आर्म कह सकते हैं. दुनिया की दूसरी एरोबैटिक टीम अमेरिका के पास है, जिसका नाम ब्लू एंजल्स है.
#11
एझिमाला, केरल में स्थित इंडियन नेवल एकेडमी एशिया की सबसे बड़ी एकेडमी है. यहां नौसेना के पास 7 किलोमीटर का एक बीच भी है, जो सिर्फ ट्रेनिंग देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
#12
इंडियन नेवी दुनिया की ऐसी पहली नेवी है, जिसकी पनडुब्बी टीम एवरेस्ट फ़तह कर चुकी है. 18 मई 2004 को भारतीय नौसेना की टीम एवरेस्ट की चोटी पर पहुंची थी.
Indian Navy Maldives
दिसंबर 2017 में मालदीव में राहत मिशन पर इंडियन नेवी (फोटो: Twitter | Indiannavy)


#13
इंडियन नेवी दुनिया भर में कई जगहों पर राहत मिशन में भी काम करती है. श्रीलंका, मॉरीशस, मेडागास्कर, इंडोनेशिया, मोजाम्बिक, बांग्लादेश, यमन, मालदीव, म्यांमार जैसे कई देशों में आपदा के वक्त राहत मिशनों में इंडियन नेवी का अहम रोल रहा है.
#14
भारतीय नौसेना ने 1 दिसंबर 2020 को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल के नौसैन्य संस्करण का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण बंगाल की खाड़ी में किया गया. इस मिसाइल के आने से नौसेना की ताकत और भी बढ़ जाएगी.
Brahmos Ashm Indian Navy
ब्रह्मोस मिसाइल (फोटो: Twitter | Indiannavy)


#15
जाते जाते कुछ तस्वीरों को देखते जाइए, जिसे भारतीय नौसेना ने पिछले नौसेना दिवस पर अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया था. ये तस्वीरें 1971 में पाकिस्तान से युद्ध से संबंधित हैं. इस बार नौसेना दिवस पर इस तरह देश की रक्षा का वचन दोहराया-

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement