The Lallantop
Advertisement

भारत में नहीं रिलीज़ होगी फवाद खान की 'अबीर गुलाल'!

पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही इस फिल्म को भारत में बैन करने की मांग उठने लगी थी.

Advertisement
fawad khan
'अबीर गुलाल' से फवाद खान बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं.
pic
गरिमा बुधानी
24 अप्रैल 2025 (Published: 07:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत में नहीं रिलीज़ होगी Fawad Khan की Abeer Gulal, Rajinikanth की Jailer 2 में फहाद फासिल, Emraan Hashmi की Ground Zero की एडवांस बुकिंग शुरू. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'अंदाज़ अपना अपना' की स्क्रीनिंग पर नहीं गए आमिर

सलमान खान और आमिर खान की फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ होने वाली है. उससे पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. आमिर खान उस स्क्रीनिंग में नहीं पहुंचे. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से कहा, "पहलगाम में जो हुआ मैं लगातार उस से जुड़ी खबरें पढ़ रहा हूं. मैं निर्दोष और मासूम लोगों की हत्या से बहुत दुखी हूं. मैं कहीं जाने की स्थिति में नहीं हूं. मैं बाद में कभी ये फिल्म देख लूंगा."

# रानी मुखर्जी के साथ 'मर्दानी 3' में जानकी बोदिवाला

रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' की कास्ट में 'वश' और 'शैतान' फेम जानकी बोदिवाला का नाम भी जुड़ गया है. जानकी फिल्म में यंग और डायनेमिक पुलिस ऑफिसर के रोल में नज़र आएंगी. फिल्म को अभिराज मीनावाला डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे 2026 की होली पर रिलीज़ करने का प्लान है.

# भारत में नहीं रिलीज़ होगी फवाद खान की 'अबीर गुलाल'!

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सोर्स के हवाले से बताया गया है कि फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' को भारत में रिलीज़ नहीं किया जाएगा. पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही इस फिल्म को भारत में बैन करने की मांग उठने लगी थी. हालांकि इस फैसले से जुड़ी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई.

# रजनीकांत की 'जेलर 2' में फहाद फासिल?

रजनीकांत की 'जेलर 2' का शूट केरल में चल रहा है. 123 तेलुगु में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फहाद फासिल भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. हालांकि मेकर्स ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. फिल्म को नेल्सन दिलीप कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं.

# इमरान की 'ग्राउंड ज़ीरो' की एडवांस बुकिंग शुरू

इमरान हाशमी की 'ग्राउंड ज़ीरो' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसे तेजस देओस्कर ने डायरेक्ट किया है. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

# "केसरी फ़्रैन्चाइज़ की हर फिल्म में अक्षय ही होंगे"

न्यूज़ 18 को दिए एक इंटरव्यू में 'केसरी 2' के डायरेक्टर करण सिंह त्यागी ने फिल्म को आने वाले पार्ट्स पर बात की. उन्होंने कहा, 'केसरी' फ़्रैन्चाइज़ की हर फिल्म को अक्षय कुमार ही लीड करेंगे. वो इस फ़्रैन्चाइज़ में कई अनसंग हीरोज़ की कहानियां सुनाएंगे.
 

वीडियो: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद फवाद खान की अबीर गुलाल होगी बैन, अशोक पंडित ने दी धमकी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement