The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Hrithik NTR starrer War 2 Set to Cause YRF Bigger Loss Than Thugs of Hindostan

महाफ्लॉप 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान', जितनी बड़ी फ्लॉप हो गई 'वॉर 2'!

'वॉर 2' को भारी नुकसान होते देख, YRF ने इन्वेस्टर्स के पैसे लौटाने शुरू कर दिए हैं.

Advertisement
jr ntr, hrithik roshan, aamir khan, amitabh bachchan, war 2,
'वॉर 2' YRF स्पाय यूनिवर्स की पहली फ्लॉप फिल्म है.
pic
शुभांजल
21 अगस्त 2025 (Published: 03:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

War 2 से YRF को काफी उम्मीदें थीं. इसलिए उसे बड़े जतन से, खूब पैसा लगाकर बनाया गया था. मगर फिल्म की कमाई ने उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हाल ये है कि मेकर्स को इससे 60 करोड़ तक का लॉस होने वाला है. ये Aamir Khan की फिल्म Thugs Of Hindostan से भी बड़ा नुकसान है. साथ ही Hrithik Roshan और Jr NTR की ये फिल्म YRF Spy Universe की पहली फ्लॉप भी बन गई है.

14 अगस्त को रिलीज हुई ‘वॉर 2’ को 350 से 400 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाया गया था. इसमें प्रमोशन और प्रिन्ट का खर्च भी जुड़ा है. मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की हालत देखकर लग रहा है कि मेकर्स इससे अपना लागत भी नहीं वसूल पाएंगे. रिलीज के पहले हफ्ते में इसने देशभर से 199 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया,

"मेकर्स ने डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स से 150 करोड़ रुपये रिकवर कर लिए हैं. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से फिल्म का थिएट्रिकल शेयर 140 करोड़ रुपये के आसपास का होगा. इसका मतलब ये है कि मेकर्स को इस फिल्म से 60-70 करोड़ का नुकसान हो जाएगा."

सोर्स ने कन्फर्म किया कि मॉडर्न एरा में ये YRF का सबसे बड़ा नुकसान है. इससे पहले ये रिकॉर्ड आमिर और अमिताभ बच्चन स्टारर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के नाम था. डिजिटल राइट्स वगैरह बेचने के बाद YRF ने आमिर की मूवी को तो नुकसान से तो बचा लिया. मगर प्रॉफिट नहीं कमा सकी. मगर ‘वॉर 2’ के केस में ऐसा हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है. इस फिल्म के कारण स्पायवर्स की आने वाली फिल्मों पर खतरा मंडराने लगा है. ये स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है और आंकड़ों की मानें तो पहली फ्लॉप भी.

हालांकि इस मूवी की रिलीज को अभी एक हफ्ता ही बीता है. मगर जिस हिसाब से इसकी कमाई घटती जा रही, मेकर्स के पास ज्यादा उम्मीदें नहीं बचीं. फिल्म का भारी नुकसान होता देख YRF ने प्रोड्यूसर्स के पैसे लौटाने शुरू कर दिए हैं. खबर है कि मेकर्स फिल्म के तेलुगु वर्ज़न के थिएट्रिकल राइट्स खरीदने वाले नाग वामसी को 22 करोड़ रुपये लौटाने वाले हैं. नाग ने 90 करोड़ रुपये फिल्म के तेलुगु राइट्स खरीदे थे. जबकि तेलुगु वर्ज़न से फिल्म ने मात्र 40 करोड़ रुपए कमाए. इस वजह से नाग को 50 करोड़ यानी 65 परसेंट का नुकसान हुआ है.  इसलिए YRF को उन्हें पैसा चुकाना पड़ रहा है.

'वॉर 2' को श्रीधर राघवन और आदित्य चोपड़ा ने मिलकर लिखा है. अयान मुखर्जी इसके डायरेक्टर हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के अलावा कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. मार्केट में फिल्म की हाइप तो खूब थी. मगर पिक्चर चली नहीं.

वीडियो: 'वॉर 2' पर YRF के भीतर मचा बवाल, पठान के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया स्पाय यूनिवर्स की सबसे कमज़ोर फिल्म

Advertisement