The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Farah Khan reveals why Shah Rukh Khan was hesitant to play college boy in Main Hoon Na

शाहरुख ने मर-मर के 'कुछ कुछ होता है' पूरी की थी - फराह खान

Farah Khan ने बताया कि कैसे Shah Rukh Khan की फिल्म Main Hoon Na की कहानी पहले इंडिया-पाकिस्तान की जगह एक ड्रग्स रैकेट पर थी.

Advertisement
shah rukh khan farah khan interview
फराह ने कहा था कि वो अपनी अगली फिल्म शाहरुख के साथ ही बनायेंगी.
pic
यमन
20 जून 2024 (Published: 01:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Farah Khan और Shah Rukh Khan बहुत पुराने दोस्त हैं. दोनों की पहली मुलाकात कुंदन शाह की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ के सेट पर हुई थी. फराह पहले डायरेक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन उनका रास्ता डांस कोरियोग्राफी की तरफ मुड़ गया. फराह ने हाल ही में रेडियो नशा से हुई बातचीत में ये सारे किस्से सुनाए. फराह ने बताया कि वो अपनी पहली फिल्म शाहरुख के साथ ही बनाना चाहती थीं. लेकिन वो मान नहीं रहे थे. फराह ने याद किया:      

मेरा बहुत मन था कि मुझे शाहरुख के साथ एक यंग फिल्म बनानी है. मगर शाहरुख ने मर-मर के ‘कुछ कुछ  होता है’ पूरी की थी. वो कहता था कि मैं कॉलेज के लड़के का रोल करने के लिए बहुत बड़ा हो चुका हूं. वो उस समय 30 साल के थे. फिर मैंने ‘मैं हूं ना’ को उल्टा लिखा. मुझे यही फिल्म बनानी थी और मुझे शाहरुख के साथ ही बनानी थी. मतलब शाहरुख कॉलेज कैसे जाएगा और क्यों जाएगा. फिर कहानी बनी कि अगर उसे कॉलेज जाना है तो अंडरकवर होकर जाना पड़ेगा. ये बहुत छोटी फिल्म थी, कि वो ड्रग्स के रैकेट को पकड़ने कॉलेज जाता है. लेकिन मुझे लिखते वक्त लगा कि ये बहुत छोटी है. उसके बाद इंडिया-पाकिस्तान और प्रोजेक्ट मिलाप जैसी चीज़ें आईं. 

फराह ने आगे बताया कि उन्होंने ‘मोहब्बतें’ के दौरान शाहरुख को अपनी पहली फिल्म की कहानी सुनाई थी. हुआ यूं कि टीम को लंदन से ऑक्सफोर्ड तक जाना था. ये करीब तीन घंटे का रास्ता था. शाहरुख ने फराह से कहा कि वो उनके साथ उनकी गाड़ी में चलें और इस दौरान फिल्म का नैरेशन दें. फराह ने तीन घंटे के सफर में पूरी कहानी सुना डाली. शाहरुख मान गए. साथ ही उन्होंने कहा कि वो इसे प्रोड्यूस भी करेंगे. उस नैरेशन के तीन साल बाद ‘मैं हूं ना’ बनी. 

दरअसल ‘शक्ति’ के सेट पर शाहरुख को चोट आ गई थी. उन्हें सर्जरी के लिए लंदन ले जाया गया. लंबे समय तक उनका इलाज चला. उस वजह से ‘मैं हूं ना’ अपने तय समय पर शुरू नहीं हो पाई. आगे ‘मैं हूं ना’ बनी और सुपरहिट हुई. उसके बाद शाहरुख और फराह ने ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया. फराह अपने कुछ हालिया इंटरव्यूज़ में कह चुकी हैं कि वो अब जब भी फिल्म बनायेंगी, शाहरुख के साथ ही बनायेंगी. हालांकि आधिकारिक तौर पर कुछ भी अनाउंस नहीं किया गया है.         
 

वीडियो: 'डंकी' एक्टर देवेन भोजानी ने कहा, मैंने सुना था शाहरुख खान घमंडी हैं

Advertisement