The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Dhadak Trailer: The official remake of marathi film Sairat starring Janhvi Kapoor and Ishaan Khatter in lead roles directed by Shashank Khaitan

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर यहां देखिए

इस फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर दिखाई देंगे.

Advertisement
Img The Lallantop
इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली एक मराठी फिल्म की रीमेक है 'धड़क'.
pic
श्वेतांक
11 जून 2018 (Updated: 11 जून 2018, 08:31 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर आ गया है. कास्ट सिस्टम और ऑनर/हॉरर किलिंग के मुद्दे पर बनी मराठी फिल्म 'सैराट' (2016) को बहुत पसंद किया गया था, जिसके बाद इसे कन्नड़, ओड़िया, पंजाबी और बंगाली भाषा में रीमेक किया जा चुका है. अब हिन्दी रीमेक आ रही है. नाम रखा गया है - 'धड़क'.
1.) 'धड़क' का पहला ट्रेलर आ गया है. इसकी कहानी राजस्थान में स्थित है. कैरेक्टर्स 'म्हारे, थारे, मन्ने' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. 'सैराट' और इस फिल्म में जो फर्क नज़र आता है वो है दोनों युवा प्रेमियों का बैकग्राउंड, बोली और वो मूमेंट्स जिनके सहारे कहानी आगे बढ़ती है. लेकिन कई सारी बातें समान भी है. डायरेक्टर शशांक खेतान ने इसे लेकर कहा था - हमारी फिल्म का मुद्दा सेम रहेगा लेकिन ट्रीटमेंट अलग होगा.
'सैराट' में आकाश ठोसर और रिंकू मे लीड रोल निभाया था.
'धड़क' के एक दृश्य में ईशान और जाह्नवी. मराठी फिल्म 'सैराट' में आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरु ने ये रोल किए थे.


2.) इस फिल्म को ओरिजिनल से ज़्यादा बड़े स्केल पर बनाया गया है. ये चीज़ हर सीन में दिखती भी है. कपड़ों से लेकर हवेलियों और हीरोइन के पापा उर्फ फिल्म के विलेन तक में. आशुतोष राणा फिल्म में जाह्नवी के पापा और इलाके के बड़े नेता के रोल में दिखते हैं. इससे पहले वो शशांक ही फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' (2014) में काव्या (आलिया) के पिता के रोल में थे.
इस फिल्म में आशुतोष का रोल हीरोइन के पापा का होगा, जो एक नेता है.
आशुतोष राणा इस फिल्म में राजस्थान के एक राजपूत नेता का रोल कर रहे हैं.


3.)  इस फिल्म में भी 'झिंगाट' गाना सुनाई देता है जो मराठी फिल्म 'सैराट' की पहचान बन गया था. लेकिन उम्मीद है इस बार इस गाने के लिरिक्स हिन्दी दर्शक भी समझ पाएंगे. इसके अलावा कुछ रोमैंटिक गाने भी फिल्म का हिस्सा हैं. इस फिल्म में भी म्यूजिक अजय-अतुल का है.
सैराट वाले म्यूज़िक डायरेक्टर जोड़ी अजय-अतुल ही इस फिल्म का भी म्यूज़िक कर रहे हैं.
फिल्म में इस यंग कपल के कुछ रोमैंटिक दृश्य  'सैराट' की याद दिलाते हैं और कुछ नए हैं.


4.) करण जौहर इस फिल्म से जाह्नवी और ईशान को लॉन्च करने जा रहे हैं. जाह्नवी की तो ये पहली फिल्म है लेकिन ईशान ईरानी फिल्ममेकर माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' में काम कर चुके हैं. ये उनकी पहली हिन्दी (बॉलीवुड) फिल्म है.
ओरिजनल 'सैराट' को नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया था. अपनी अगली फिल्म में वो अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं.
ओरिजनल 'सैराट' को नागराज मंजुले ने डायरेक्ट किया था.


5.)  इस फिल्म को देखकर भी अंदाजा हो जाता है कि इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. इतनी सफेदी, सफाई और रंगत इसमें रखी गई है. 'धड़क' 20 जुलाई को सिनेमाघरों में लग रही है.


फिल्म का ट्रेलर यहां देखें:



ये भी पढ़ें:

'थ्री इडियट्स' और 'पीके' बनाने वाले राजकुमार हीरानी की फिल्म Sanju का ट्रेलर यहां देखें

हीरानी की फिल्म 'संजू' का ट्रेलर बार-बार देखने वाले भी ये बातें नहीं पकड़ पाए

क्यों इस साल की यादगार फिल्म होगी ‘सर’? सबसे पहले यहां देखें उसके दो वीडियो!

घोड़े की नाल ठोकने से ऑस्कर तक पहुंचने वाला इंडियन डायरेक्टर

Advertisement