क्या लॉकडाउन के पहले ही पुलिस ने निजामुद्दीन के मरकज़ वालों को चेता दिया था?
दिल्ली पुलिस के इस वीडियो में आखिर है क्या?

दिल्ली का निजामुद्दीन इलाका और यहां की आलमी मरकज़ बिल्डिंग. चर्चा में हैं. कोरोना के कई संदिग्ध और कुछ कन्फर्म मामले मिलने के बाद से. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरकज़ में 30 मार्च तक करीब हज़ार लोग एकसाथ रह रहे थे. दिल्ली पुलिस ने अब इसे खाली करा दिया है. साथ ही एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें निजामुद्दीन के SHO मुकेश वालिया मरकज़ के स्टाफ को चेतावनी देते दिख रहे हैं. मरकज़ को जल्द से जल्द खाली करना की चेतावनी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो 23 मार्च का है.
वीडियो में SHO क्या कह रहे हैं
SHO के सामने मरकज़ के छह स्टाफ बैठे दिख रहे हैं. उनसे मुकेश वालिया कह रहे हैं कि कई वॉर्निंग देने के बाद भी मरकज़ में डेढ़ से दो हज़ार लोग हैं. आगे कहा,
'साफ आदेश है कि पांच आदमी से ज्यादा एक जगह पर होंगे नहीं. सारे धार्मिक स्थल बंद हैं. ये आप लोगों की सुरक्षा के लिए है. जितनी दूरी बनाकर रहेंगे, उतना जी जाएंगे. वो (कोरोना) कोई धर्म नहीं देख रहा. आप लोगों को बार-बार आगाह करने के बाद भी दिक्कत कम नहीं हो रही है. मैं आपको नोटिस दे रहा हूं, तुरंत इसे फॉलो करें. अगर नहीं किया, तो कड़ी कार्रवाई होगी.'
#WATCH Delhi Police release a video of its warning to senior members of Markaz, Nizamuddin to vacate Markaz & follow lockdown guidelines, on 23rd March 2020. #COVID19 pic.twitter.com/2evZR6OcmB
— ANI (@ANI) March 31, 2020
SHO के इतना बोलने के बाद मरकज़ के स्टाफ ने जानकारी दी कि डेढ़ हज़ार लोगों को वो वापस भेज चुके हैं, एक हज़ार लोग मौजूद हैं. सब दिल्ली के बाहर के हैं. स्टाफ के एक व्यक्ति ने ये भी कहा कि सभी लोग जाना चाहते हैं, लेकिन बॉर्डर सील हैं, इसलिए जा नहीं पा रहे. SHO से आगे कहा कि जिस तरीके से निकालने को कहा जाए, वो लोगों को निकाल देंगे.
इस पर SHO ने कहा कि वो SDM से बात करें. मरकज़ के अधिकारियों ने SDM का नंबर मुकेश वालिया से मांगा, तो उन्होंने कहा,
'आप इतना बड़ा मरकज़ चला रहे हैं. विदेश से लोग आते हैं. हमेशा 2000 लोग रहते ही हैं और आपके पास SDM का नंबर भी नहीं है.'
हालांकि मुकेश वालिया ने आगे कहा कि वो SDM का नंबर दे देंगे. निर्देश दिए कि उनसे बात करने के बाद सारी दिक्कतें बताएं. सरकार मदद करेगी. किसे कैसे निकालना है, वो किया जाएगा. उन्होंने आगे ये भी कहा कि मरकज़ वाले गंभीर नहीं थे, अगर पिछले पांच दिनों में गंभीरता दिखाई होती, तो ये अब तक खाली हो जाता.
कब क्या आदेश आए?
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने 16 मार्च को ही एक आदेश दिया था. कहा था कि 31 मार्च तक दिल्ली में किसी तरह की कोई सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक भीड़ में 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं होंगे. हालांकि, मकरज़ में तबलीगी जमात चल रही थी, देश-विदेश के लोग आ-जा रहे थे. फिर 22 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर 'जनता कर्फ्यू' हुआ था. इसी दिन शाम के वक्त सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन करने के आदेश दे दिए थे. दो दिन बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का आदेश दिया.
देखिये भारत में कोरोना कहां-कहां और कितना फैल गया है.
वीडियो देखें: दिल्ली के निज़ामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल हुए थे हज़ारों लोग, 24 पाए गए कोरोना पॉजिटिव