4 बंपर रिकॉर्ड, जो आमिर की दंगल ने 3 दिन में बनाए
दंगल इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
1- दंगल ऑस्ट्रेलिया और मिडल-ईस्ट के देशों में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. इसने शुक्रवार को कुल 6.45 करोड़ कमाए.2- दंगल अमेरिका में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली वाली हिंदी फिल्म है. इसने 3 दिन में 11 करोड़ कमाए हैं.3- दंगल हिंदुस्तान की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म नहीं बन पाई, मगर दंगल का तीसरे दिन का कलेक्शन अभी तक की सभी हिंदी फिल्मों से ज़्यादा है. इसने बीते इतवार 38.75 करोड़ की कमाई की.4- दंगल ने 3 दिन में ही शाहरुख खान की 'फैन' और अजय देवगन की 'शिवाय' की पूरी कमाई को पीछे छोड़ दिया है.तो बापू दंगल, आमिर के बैंक अकाउंट के लिए लाभदायक है.
दंगल का वीडियो रिव्यू: https://www.youtube.com/watch?v=wSCfB4ZlE9E
ये भी पढ़ें :
भाई और बादशाह को 'दंगल' से पछाड़ देंगे आमिर?
अगर दंगल का बापू हानिकारक है, तो सब बापू हानिकारक बनें: हरियाणा की एक लड़की
'दंगल' देखिए, हरियाणे की बेटी अनुराधा बेनीवाल की नजर से
'उड़ान' में रोनित रॉय अगर 'विलेन' था, तो 'दंगल' का आमिर 'हीरो' क्यों?
फिल्म रिव्यू दंगल : महाबीर फोगट, छोटे शहर का एक बाप जो हर आम बाप जैसा था