The Lallantop
Advertisement

4 बंपर रिकॉर्ड, जो आमिर की दंगल ने 3 दिन में बनाए

दंगल इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
अनिमेष
27 दिसंबर 2016 (Updated: 27 दिसंबर 2016, 07:45 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
आमिर खान की फिल्म दंगल सुपरहिट हो गई है. फिल्म ने पहले 3 दिन में ही 100 करोड़ कमा लिए हैं. कहा जा रहा है कि ज़्यादातर सिनेमाहॉल्स में न्यू इयर तक के ज़्यादातर शो हाउसफुल हैं. फेसबुक पर भी आपको हर दूसरे स्टेटस अपडेट में दंगल का ज़िक्र मिल जाएगा. आप फिल्म को बेहतरीन बताएं, साधारण कहें या खराब मानें, दंगल इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. हम बता रहे हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो दंगल ने बनाए हैं.
1- दंगल ऑस्ट्रेलिया और मिडल-ईस्ट के देशों में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. इसने शुक्रवार को कुल 6.45 करोड़ कमाए.2- दंगल अमेरिका में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली वाली हिंदी फिल्म है. इसने 3 दिन में 11 करोड़ कमाए हैं.3- दंगल हिंदुस्तान की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म नहीं बन पाई, मगर दंगल का तीसरे दिन का कलेक्शन अभी तक की सभी हिंदी फिल्मों से ज़्यादा है. इसने बीते इतवार 38.75 करोड़ की कमाई की.4- दंगल ने 3 दिन में ही शाहरुख खान की 'फैन' और अजय देवगन की 'शिवाय' की पूरी कमाई को पीछे छोड़ दिया है.
तो बापू दंगल, आमिर के बैंक अकाउंट के लिए लाभदायक है.
दंगल का वीडियो रिव्यू: https://www.youtube.com/watch?v=wSCfB4ZlE9E

ये भी पढ़ें :

भाई और बादशाह को 'दंगल' से पछाड़ देंगे आमिर?

अगर दंगल का बापू हानिकारक है, तो सब बापू हानिकारक बनें: हरियाणा की एक लड़की

'दंगल' देखिए, हरियाणे की बेटी अनुराधा बेनीवाल की नजर से

'उड़ान' में रोनित रॉय अगर 'विलेन' था, तो 'दंगल' का आमिर 'हीरो' क्यों?

फिल्म रिव्यू दंगल : महाबीर फोगट, छोटे शहर का एक बाप जो हर आम बाप जैसा था

फिल्म रिव्यू: दंगल

Advertisement