The Lallantop
Advertisement

'एनिमल' में मिली कम फुटेज को लेकर बॉबी देओल ने पहली बार जवाब दिया है

जब 'एनिमल' का ट्रेलर आया था तब बॉबी देओल उसके स्टार थे. फिल्म देखने के बाद लोगों की शिकायत थी कि उन्हें ट्रेलर जितना ही स्पेस मिला है. बॉबी ने अब उस पर बात की है. साथ ही कहा कि उनके कैरेक्टर पर स्पिन-ऑफ फिल्म बननी चाहिए.

Advertisement
bobby deol animal
बॉबी ने फिल्म में अबरार हक नाम का कैरेक्टर प्ले किया था.
pic
यमन
4 दिसंबर 2023 (Published: 12:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sandeep Reddy Vanga की फिल्म Animal को लेकर जनता में अलग लेवल की हाइप है. फिल्म ने तीन दिन के अंदर ही इंडिया में 200 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लिया. लोगों को एक्टर्स का काम पसंद आ रहा है. बस शिकायत है तो बॉबी देओल के किरदार से. लोग लिख रहे हैं कि फिल्म में उनका रोल इतना कम क्यों था. ट्रेलर में वो स्टार बनकर निकले थे. हालांकि फिल्म में उनका रोल चुनिंदा सीन्स में ही सिमटकर रह गया. अब खुद बॉबी ने अपने किरदार की कम फुटेज पर बात की है. उन्होंने PTI को बताया:   

रोल की लेंथ की बात नहीं है, ये उस तरह का कैरेक्टर है जिसमें काफी सब्स्टेंस है. काश मेरे और भी सीन होते लेकिन जब मैंने फिल्म साइन की तब मैं जानता था कि मेरा रोल इतना ही है. मैं भगवान का शुक्रगुज़ार हूं कि अपनी लाइफ के उस पॉइंट पर मुझे ऐसा किरदार करने का मौका मिला. मुझे पता था कि फिल्म में मेरा 15 दिन का ही काम है और मैं पूरी फिल्म में नहीं रहने वाला. मुझे यकीन था कि लोग मुझे नोटिस करेंगे लेकिन कभी नहीं सोचा था कि इतनी तारीफ और प्यार मिलेगा. ये बहुत कमाल का है. 

बीते कुछ समय से इंडियन सिनेमा में यूनिवर्स का चलन भी आम होने लगा है. YRF ने टाइगर, पठान और कबीर को मिलाकर अपने जासूसों का यूनिवर्स बना दिया. लोकेश कनगराज का अपना यूनिवर्स चल रहा है. रोहित शेट्टी अपने कॉप यूनिवर्स को बड़े लेवल पर साथ लाने जा रहे हैं. ऐसे में ‘एनिमल’ के मेकर्स भी अपने यूनिवर्स के बाकी किरदारों को एक्सप्लोर करना चाहेंगे. बॉबी से उनके किरदार को लेकर बनने वाली स्पिन-ऑफ फिल्म की संभावना के बारे में पूछा गया. बॉबी का कहना था:

लोगों को ये किरदार इतना ज़्यादा पसंद आया है कि इसका स्पिन-ऑफ बनना चाहिए. ये देखकर कितना हौसला मिलता है कि लोगों को आपका काम पसंद आया और वो आपको उस किरदार में और भी ज़्यादा देखना चाहते हैं. बहुत अच्छा महसूस होता है.  

‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठा रखा है. फिल्म सिर्फ इंडिया में ही ताबड़तोड़ कमाई नहीं कर रही बल्कि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी कोहराम मचा रखा है. ‘मास्टर’ और RRR के बाद ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड पाने वाली फिल्म बन गई. फिल्म ने इंडिया में पहले दिन 63.8 करोड़ रुपए छापे थे. दूसरे दिन 67.27 करोड़ रुपए का कलेक्शन दर्ज किया. तीसरे दिन ये नंबर बढ़कर 70.69 करोड़ रुपए तक पहुंचा. वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें फिल्म अब तक 356 करोड़ रुपए का सॉलिड बिज़नेस कर चुकी है. बता दें कि फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने बनाया है. फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, शक्ति कपूर और तृप्ति डिमरी जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है.                   
 

वीडियो: 'एनिमल' ट्रैलर देखकर सनी ने कहा कि बॉबी देओल के एक्शन का इंतज़ार है

Advertisement