The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Before War 2 these Salman Khan Prabhas Kamal Haasan films crashed at box office

'वॉर 2' से पहले आई 5 फिल्में जिनको बड़ी ओपनिंग मिली, मगर फिर बर्बाद हो गईं!

प्रभास, सलमान खान और कमल हासन की इन फिल्मों की खूब हाइप बनी, लेकिन फिर महा-फ्लॉप साबित हुईं.

Advertisement
war 2, prabhas, salman khan
'वॉर 2' को 52 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी.
pic
यमन
22 अगस्त 2025 (Published: 08:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

14 अगस्त को Hrithik Roshan, Jr NTR और Kiara Advani की फिल्म War 2 सिनेमाघरों में उतरती है. इसकी ओरिजनल फिल्म ने भारी-भरकम कमाई की थी. हालांकि ‘वॉर 2’ की रिलीज़ से पहले कोई बड़ा बज़ नहीं था. फिर भी फिल्म का इंतज़ार हो रहा था. कि मेकर्स ने इतना पैसा लगाया है, नॉर्थ-साउथ के स्टार्स को इस स्केल पर साथ लाए हैं, इंटरनेशनल लोकेशन पर शूट हुई, बड़े सेट्स तैयार हुए, कुछ तो पुख्ता पलैन बनाया ही होगा. फिल्म रिलीज़ होती है. ट्रेड एक्स्पर्ट्स ने अनुमान की मुहर लगाई थी कि पहले दिन 30-35 करोड़ रुपये कमाएगी. मगर ‘वॉर 2’ ऐसा नहीं करती. बल्कि वो उस दिन 52 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करती है. ये YRF Spy Universe की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक थी.

‘वॉर 2’ पहले वीकेंड तक अच्छा बिज़नेस करती है. इंडिया से ही 141 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेती है. फिर आता है पहला मंडे. ये हर फिल्म का टेस्ट होता है. अगर पहला मंडे संभाल लिया तो संवर गए, वरना बहुत-सी बड़ी फिल्में बिखर भी जाती हैं. ‘वॉर 2’ के साथ भी ऐसा ही हुआ है. फिल्म किसी कच्चे कांच की तरह टूटकर बिखरी. डबल डिजिट में कमाई करने वाली ‘वॉर 2’ पहले सोमवार सिर्फ 8.75 करोड़ रुपये कमा सकी. उसके बाद ऐसा आलम हुआ कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल ही करना पड़ रहा है. फिल्म ऑडियंस को तरस रही है. जितना किसी ने अनुमान नहीं लगाया होगा, फिल्म की उससे बुरी दुर्दशा हो रही है. इस बात को आप कमाई के आंकड़ों से समझिए कि ‘वॉर 2’ 21 अगस्त के दिन सिर्फ 5 करोड़ रुपये ही कमा सकी. ‘वॉर 2’ इंडियन सिनेमा की ऐसी पहली बड़ी फिल्म नहीं जिसे रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग मिली हो और फिर मंडे टेस्ट में बंडल हो गई हो. ऐसा पहले भी हुआ है. ‘वॉर 2’ के बहाने कुछ ऐसी ही बड़ी फिल्मों को याद करते हैं:

#1. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान 
डायरेक्टर: विजय कृष्ण आचार्य 
कास्ट: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कटरीना कैफ

अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख जैसे बड़े नामों से लबरेज़ फिल्म. 52 करोड़ रुपये की बड़ी ओपनिंग के साथ खुलती है. लेकिन अगले ही दिन से मामला डावाडोल होने लगा. संडे तक फिल्म का कलेक्शन डबल डिजिट में चल रहा था लेकिन फिर आया ब्लडी मंडे और मेकर्स को बैड न्यूज़ मिली. पहले सोमवार के दिन फिल्म मात्र 6 करोड़ रुपये जोड़ सकी. धड़ाम से बॉक्स ऑफिस पर आकर गिरी. ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ सिर्फ 151 करोड़ रुपये ही कमा पाई.

#2. आदिपुरुष 
डायरेक्टर: ओम राउत 
कास्ट: प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान

‘तान्हाजी’ की तगड़ी कामयाबी के बाद ओम राउत ने अनाउंस किया कि वो बहुत बड़े स्केल पर ‘रामायण’ बनाने जा रहे हैं. कहा गया कि इंडियन सिनेमा में अब तक ऐसा कुछ नहीं रचा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से फिल्म का बजट 500-600 करोड़ रुपये बताया गया. प्रभास, कृति सैनन और सैफ अली खान राम, सीता और रावण के रोल में नज़र आएंगे. फिर ‘आदिपुरुष’ रिलीज़ हुई. फिल्म को इंडिया में 86 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ओपनिंग मिली. तेलुगु मार्केट से ही फिल्म ने 48 करोड़ रुपये छाप लिए. फिल्म वीकंड तक ताबड़तोड़ कमाई करती रही. फिर आया पहला सोमवार और फिल्म धराशाई हो गई. फिल्म उस दिन सिर्फ 16 करोड़ रुपये ही कमा सकी. आगे फिल्म 288 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन पर सिमटकर रह गई.

#3. इंडियन 2 
डायरेक्टर: एस.शंकर 
कास्ट: कमल हासन, सिद्धार्थ

साल 1996 में शंकर और कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन’ रिलीज़ हुई. पूरे देशभर में कल्ट पिच्चर बन गई. हिन्दी में इसे ‘हिन्दुस्तानी’ के नाम से रिलीज़ किया गया. फिर खबर आती है कि साल 2024 में फिल्म का सीक्वल आएगा. फिल्म आई और दर्शकों ने उसकी भद्द पिट दी. रिव्यूज़ में धज्जियां उड़ा दी गईं. फिल्म को 25 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिलती है. लेकिन ऐसा सिर्फ प्री-रिलीज़ हाइप के चलते हो पाया, क्योंकि उसके बाद मामला गिरता ही चला गया. फिल्म पहले वीकेंड तक करीब 60 करोड़ रुपये जोड़ सकी. उसके बाद आया मंडे और फिल्म 3 करोड़ रुपये से आगे नहीं बढ़ सकी. आगे भी कमाई में कोई बड़ा जम्प देखने को नहीं मिला.

#4. कंगुवा
डायरेक्टर: सिवा 
कास्ट: सूर्या, दिशा पाटनी, बॉबी देओल

‘कंगुवा’ को बड़े स्केल की पैन-इंडिया फिल्म की तरह मार्केट किया गया. मेकर्स ने दो टाइमलाइन, पीरियड ड्रामा, सारे एलिमेंट घुसा दिए. मगर फिल्म को इससे किसी भी तरह का फायदा नहीं हुआ. मेकर्स ने सीक्वल के वादे के साथ बड़ा कैमियो तक टीज़ कर दिया. लेकिन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जो दुर्गति हुई, उसके बाद सीक्वल के सपने सुहाने नहीं रहे. ‘कंगुवा’ ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये कमाए. अगले दिन कमाई गिरकर 9 करोड़ रुपये तक जा पहुंची. फिर संडे को उछाल ज़रूर आया लेकिन मंडे को हालत खराब हो गई. पहले सोमवार को फिल्म ने 3.15 करोड़ रुपये की कमाई की. आगे फिल्म की ऐसी हालत हुई कि 100 करोड़ तक छू नहीं सकी, और 70 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन पर सिमट गई.

#5. टाइगर 3 
डायरेक्टर: मनीष शर्मा 
कास्ट: सलमान खान, कटरीना कैफ, इमरान हाशमी

साल 2023 की दिवाली पर सलमान खान की ‘टाइगर 3’ को रिलीज़ किया गया. फिल्म ने इतने बड़े त्योहार के दिन 44.5 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. अगले दिन कमाई में इज़ाफा हुआ. फिल्म ने पहले वीकेंड तक 187 करोड़ रुपये कमा लिए थे. मगर उसके बाद फिल्म की कमाई गिरने लगी. इसके लिए फिल्म का कमज़ोर वर्ड ऑफ माउथ बड़ी वजह रही. कट्टर सलमान फैन्स भी फिल्म से संतुष्ट नज़र नहीं आए.                                                   
                    
 

वीडियो: ‘वॉर 2’ से YRF को 60 करोड़ का नुकसान, स्पाय यूनिवर्स पर छाया संकट.

Advertisement