The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Bad Newz latest box office collection starring Vicky Kaushal, Tripti Dimri and Ammy Virk

विकी कौशल की 'बैड न्यूज़' मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल?

Vicky Kaushal, Tripti Dimri और Ammy Virk की फिल्म Bad News की कमाई में सोमवार को 68% की गिरवाट दर्ज की गई है.

Advertisement
 Vicky Kaushal, Tripti Dimri, Ammy Virk, bad newz,
'बैड न्यूज़' पहले वीकेंड पर विकी कौशल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
pic
शशांक
23 जुलाई 2024 (Published: 08:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

19 जुलाई को Vicky Kaushal, Tripti Dimri और Ammy Virk स्टारर Bad Newz थिएटर्स में रिलीज़ हुई. ये फिल्म टिकट खिड़की पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. वो भी तब, जब Kalki 2898 की आंधी अभी पूरी तरह थमी नहीं है. Sacnilk.com की रिपोर्ट की माने तो, ‘बैड न्यूज़’ ने 4 दिनो में 33.20 करोड़ रुपए की कमाई की है. चौथे दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना होल्ड बनाए नहीं रख पाई. अपने पहले सोमवार को फिल्म ने मात्र 3.5 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. अब आने वाले वीकेंड पर फिल्म कैसी कमाई करती है, उससे उसका भविष्य तय होगा. मगर ‘बैड न्यूज़’ के लिए राह आसान नहीं होगी. क्योंकि 26 जुलाई को Deadlpool & Wolverine रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. जिसकी अडवांस बुकिंग बढ़िया चल रही है.   

‘बैड न्यूज़’ की प्रति दिन कमाई आप नीचे क्रमवार तरीके से जान सकते हैं- 

शुक्रवार- 8.30 करोड़ रुपए,
शनिवार- 10.25 करोड, 
रविवार- 11.15 करोड़ और 
सोमवार- 3.5 करोड़ रुपए

टोटल- 33.20 करोड़ रुपए  

(सभी आंकड़े इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk.com के मुताबिक)

‘बैड न्यूज़’ को देशभर में 1800-2000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. तगड़ी प्रमोशनल स्ट्रैटेजी और फिल्म के गाने ‘तौबा तौबा’ का असर फिल्म की कमाई पर नज़र आया. वरना ये आंकड़ा और नीचे जा सकता था. दूसरी चीज़ जो इस फिल्म की राह में रोड़ा बनी है, वो है ‘कल्कि 2898 AD’ की ताबड़तोड़ कमाई. प्रभास स्टारर इस फिल्म का हिंदी वर्ज़न 22 जुलाई तक 277.40 करोड़ रुपए कमा चुकी है. दूसरी तरफ अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. जो कि 11 दिनों में 21.45 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. इन दोनों ही फिल्मों ने ‘बैड न्यूज़’ की कमाई में सेंधमारी की है. सोमवार से ‘बैड न्यूज़’ के मेकर्स ने बाय 1 गेट 1 वाला ऑफर भी लॉन्च किया है. देखना है कि इसका फिल्म की कमाई पर कितना असर पड़ता है.  

‘बैड न्यूज़’ को करण जौहर की कंपनी धर्मा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क जैसे एक्टर्स ने काम किया है. अनन्या पांडे और नेहा शर्मा जैसे एक्टर्स ने कैमियो किया है. फिल्म को डायरेक्ट किया है ‘लव पर स्क्वेयर फुट’ वाले आनंद तिवारी ने.  

वीडियो: 'कल्कि' के बावजूद 'बैड न्यूज़' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया!

Advertisement